Money Affirmations Quotes: बहुत सारा पैसा कमाना है, तो सुबह-शाम मन ही मन खुद से जरूर कहें ये बातें

अगर आप भी जीवन में आर्थिक सफलता पाना चाहते हैं, तो आपको अपनी सोच में बदलाव लाना होगा। लेख में बताए गए Money Affirmations आपको मानसिक रूप से मजबूत बनाएंगे और आपकी सोच को इस तरह से ढालेंगे कि जीवन ही बदल जाएगा। 
Affirmations

पैसा कमाना भी एक कला है। मगर किस्‍मत का इसमें बड़ा योगदान होता है। हम अक्‍सर जब पैसा कमारने में असफल हो जाते हैं, तो किस्‍मत पर दोष मढ़ने लगते हैं, मगर किस्‍मत का साथ आपको तब ही मिल सकता है, जब आप खुद अपना साथ दे। इसके लिए जरूरी है कि आप खुद को मोटीवेट करें। आपकेा बता दें कि यह भी एक मुश्किल काम है। वो भी तब जब आप चारों ओर से मुसीबतों से घिरे हों। ऐसे में अधिक पैसा कमाने और खुद को इसके लिए प्रोत्‍साहित करने का केवल एक ही रास्‍ता है कि आप खुद से इस तरह की बाते बोलें, जो आपको मेहनत करने के लिए प्रेरित करे।

दरअसल, किसी भी कार्य को सफलतापूर्वक करने के लिए जरूरी है कि आपके अंदर उसे करने का आत्‍मविश्‍वास हो और यह तब ही आ सकता है जब आप खुद को दिमागी रूप से मजबूत बनाएं। इसमें आपकी मदद आप खुद ही कर सकते हैं। हमने कई बार अफरमेशंस के बारे में सुना है। मगर आज हम आपको कुछ ऐसे अफरमेशन कोट्स के बारे में बताएंगे, जो दिन-रात अपने मन ही मन दोहराने पर आपको न केवल आत्‍म बल प्राप्‍त होगा बल्कि आपके सोचने की दिशा भी बदल जाएगी।

तो चलिए जानते हैं कुछ बेहद प्रभावशाली Money Affirmations Quotes, जो अगर आप रोज सुबह-शाम अपने मन में दोहराते हैं, तो न सिर्फ आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा बल्कि आपकी जिंदगी में आर्थिक उन्नति भी होने लगेगी।

दिमाग की स्थिरता के लिए रोज रटें ये Powerful Money Affirmations

magnet for money

  • सही अवसर आएगा तो मुझे धन कमाने के कई अवसर मिल जाएंगे।
  • मुझे जिस अवसर का इंतजार है, वो मुझे जल्‍दी ही मिल जाएगा और।
  • आज जो है, वो कल नहीं होगा और जो कल मिलने वाला है वो भविष्‍य में फिर कभी नहीं मिलेगा।
  • आज बुरा वक्‍त है, तो कल अच्‍छा आएगा ही।
  • मेरे पास दिमाग और कल पैसा भी होगा।

आत्‍मविश्‍वास को बढ़ाएंगे ये Money Affirmations

ameer kaise bane

आत्‍मविश्‍वास को बनाना बिल्‍कुल वैसा ही है जैसे एक नई इमारता बनाना। इसकी नीव जितनी पक्‍की होगी आपको उतना ही फायदा होगा। इसके लिए बहुत जरूरी है कि आप नीचे दिए गए अफरमेशन को बार-बार दोहराएं। हो सकता है कि शुरुआत में आपको लगे कि आप कोई दिशाहीन काम कर रहे हैं, मगर धीरे-धीरे इन्‍हें दोहराने पर आपका खुद पर विश्‍वास बढ़ेगा। किसी भी कार्य को सफल बनने के लिए जरूर है कि आपके अंदर विश्‍वास हो कि आप वह काम कर सकते हैं। इतना ही नहीं आपको जीवन आसान लगेगा और आप महसूस कर पाएंगी कि कोई ऐसा काम नहीं है, जो आप नहीं कर सकते हैं।

  • मैं बहुत टैलेंटेड हूं और मुझमें आत्‍मविश्‍वास की कोई कमी नहीं है।
  • मैं दिमागी रूप से बहुत स्‍ट्रॉन्‍ग हूं और मुझे कोई भी तोड़ नहीं सकता है।
  • मैं कभी भीड़ में शामिल नहीं हूंगा बल्कि भीड़ मेरे साथ शामिल होगी। मेरे अंदर दुनिया को बदलने की पावर है।
  • मैं ईश्‍वर को सबसे पसंदीदा बच्‍चा हूं, वो मुझे हमेशा सही रास्‍ता दिखाएंगे और मुझे नए अवसर देंगे।
  • धन की कमी मुझे कभी नहीं होगी। मेहनत करके धन कमाया जा सकता है और मैं मेहनती हूं।

मेहनत के प्रोत्‍साहित करेंगे यह Affirmations Quotes

money quotes

अगर आपको आर्थिक समृद्धि पानी है, तो आपको अपनी सोच को बदलना होगा। अगर आप हमेशा खुद को गरीब और कमजोर समझेंगे, तो आप आगे बढ़ने के लिए मेहनत ही नहीं करना चाहेंगे क्‍योंकि आपको धन कमाना और अच्‍छा जीवन जीना असंभव लगेगा। आपको अपना लक्ष्‍य निर्धारित करने में भी दिक्‍कत आएगी। ऐसे में लक्ष्‍य तय करना तो दूर आप यही सोचेंगे कि मेहनत करके भी क्‍या फायदा, जिस चीज को आप प्राप्‍त करना चाहते हैं वह आपका कभी हासित तो होगी नहीं। ऐसा नहीं है। मेहन के दम पर आप रेस में कितना भी पीछे हों आगे जा सकते हैं। इसके लिए आपको खुद को समझाना होगा और नीचे दिए गए Money Affirmations Quotes इसमें आपकी बहुत मदद करेंगे। अगर आप रोज सुबह और रात सोने से पहले इन्‍हें दोहराएंगे, तो आपको आर्थिक सफलता प्राप्त करने में बहुत मदद मिलेगी।

get rich with these affirmations

  • मुझे कोइ कमी नहीं है। मेरे पास एक स्‍वस्‍थ शरीर और दिमाग है। इससे मैं ढेर सारा धन कमा सकता हूं।
  • मैं फोक्‍सड हूं, मेरा ध्‍यान मेरे लक्ष्‍य से कोई नहीं भटका सकता है।
  • हर दिन एक नई शुरुआत होती है और आज का दिन मैं व्‍यर्थ नहीं जाने दूंगा।
  • बात कम, काम ज्‍यादा। लोगों समझने या समझाने से ज्‍यादा अच्‍छा मैं खुद की क्षमताओं को समझूं और आगे बढ़ जाऊं।
  • मेरा ध्‍यान मेरे लक्ष्‍य पर है। मैं जल्‍दी ही सफलता हासिल कर लूंगा।

आर्थिक सफलता सिर्फ मेहनत पर ही नहीं, बल्कि आपकी मानसिक मजबूती पर भी निर्भर करती है। अगर आप अमीर बनना चाहते हैं, तो सबसे पहले अपनी सोच को अमीर बनाइए।रोज सुबह और रात को सोने से पहले इन Money Affirmations Quotes को दोहराइएं और देखिए कैसे आपकी जिंदगी में सकारात्मक बदलाव आने लगते हैं। सही सोच, सही मेहनत और सही शब्दों का जादू आपके जीवन में धन और सफलता की बरसात कर सकता है।

इस जानकारी को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने के लिए आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें। आपके विचार भी हमारे लिए बहुत कीमती हैं, इसलिए ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्‍स में अपने मन की बात लिखें और हरजिंदगी से जुड़ी रहें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP