गार्डनिंग एक बेहतरीन स्ट्रेस बस्टर है। जब आपके आसपास हरियाली होती है तो इससे आपका मूड काफी अच्छा होता है। साथ ही साथ, गार्डिंनंग करने से भी आपको अच्छी फीलिंग आती है। हालांकि, जब बात गार्डनिंग की होती है तो उसमें सिर्फ़ खुदाई करना, पौधे लगाना और पानी देना ही शामिल नहीं है। अगर आप गार्डनिंग को और भी ज्यादा मजेदार बनाना चाहती हैं तो ऐसे में आपको कुछ छोटे-छोटे हैक्स को जरूर अपनाना चाहिए।
भले ही आप एक बिगनर हों या फिर गर्डनिंग एक्सपर्ट, ये सभी हैक्स आपके बेहद काम आएंगे। इनसे आप अपने प्लांट की अधिक बेहतर तरीके से ग्रोथ होते हुए देखेंगे। इन अमेजिंग गार्डनिंग हैक्स को दुनियाभर में लोग फॉलो करते हैं। अंडे के छिलकों का इस्तेमाल करने से लेकर कंपेनियन प्लांटिंग तक, ये हैक्स हर गार्डनर को बेहद काम आने वाले हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे ही गार्डनिंग हैक्स के बारे में बता रहे हैं, जिसे दुनियाभर में लोग फॉलो करते हैं।
कंपेनियन प्लांटिंग
कंपेनियन प्लांटिंग का चलन कई देशों में प्रचलित है और इसके बहुत सारे फायदे भी हैं। कंपेनियन प्लांटिंग करते हुए ऐसे प्लांट्स को एक साथ उगाया जाता है, जो एक-दूसरे को लाभ पहुंचाते हैं। इससे दोनों ही प्लांट्स की ग्रोथ में मदद मिलती है और साथ ही साथ, प्लांट्स से जुड़ी समस्याओं को दूर करना अधिक आसान हो जाता है। उदाहरण के लिए, मूल अमेरिकियों द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली पारंपरिक थ्री सिस्टर्स विधि में, मक्का, सेम और स्क्वैश को एक साथ लगाया जाता है। यह पौधों की ग्रोथ के लिए आसान टिप्स है।
इसे भी पढ़ें-अपराजिता के पौधे में डालें किचन में यूज होने वाली ये एक काली चीज, बेजान पौधे में जान भर देगा यह जुगाड़
एक्वापोनिक्स
एक्वापोनिक्स मुख्य रूप से थाईलैंड में पॉपुलर है। एक्वापोनिक्स में फिश फार्मिंग को हाइड्रोपोनिक्स के साथ जोड़ा जाता है। ऐसे में मछली का अपशिष्ट पौधों के लिए पोषक तत्व प्रदान करता है, और पौधे मछली के लिए पानी को फिल्टर करने में मदद करते हैं। यह एक क्लोज-लूप सिस्टम है, जो बहुत अधिक सस्टेनेबल है और इसका उपयोग अक्सर अर्बन फॉर्मिंग और ग्रीनहाउस में किया जाता है।
इसे भी पढ़ें-कीड़ों के अटैक ने तुलसी के पौधे को कर दिया है बेकार, तो पानी में मिलाकर डालें ये चीजें
बीज लगाने के लिए अंडे के छिलकों का इस्तेमाल
यह एक ऐसा हैक है, जिसे यूएसए में लोग फॉलो करना काफी पसंद करते हैं। अगर आप चाहें तो क्रश किए हुए अंडे के छिलकों का इस्तेमाल बीज लगाने के लिए कर सकते हैं। अंडे के छिलकों में मौजूद कैल्शियम अंकुरों को कमज़ोर तने विकसित होने से रोकता है। इसके लिए, आपको बस इतना करना है कि छिलकों को क्रश करके मिट्टी से भरें, अपने बीज बोएं और जब अंकुर तैयार हो जाएं, तो उन्हें सीधे बगीचे में लगा दें। यह अंडे के छिलके समय के साथ डिकंपोज हो जाएंगे और इससे मिट्टी को पोषक तत्व प्रदान करेगा।
कंटेनर में प्लांटिंग करना
आजकल दुनियाभर में लोग कंटेनर प्लांटिंग करना पसंद करते हैं, लेकिन यूरोप में कंटेनर गार्डनिंग बहुत अधिक पॉपुलर है, खासकर शहरी एरिया में। गमलों और कंटेनरों का उपयोग करने से प्लांट्स को ना केवल मैनेज करना आसान होता है, बल्कि आप इन्हें आसानी से मूव भी कर सकते हैं। अगर आपके पास स्पेस प्रोब्लम है तो यह हैक आपके लिए एकदम सही है। इससे आप बालकनी और आंगन जैसी छोटी जगहों पर भी प्लांट्स को आसानी से उगा सकते हैं।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों