टेक्नोलॉजी की बढ़ती स्पीड के बीच आज के बच्चे कई ऐसे शॉर्ट फॉर्म का इस्तेमाल करते हैं, जो हमारे सिर के ऊपर से निकल जाता है। खासकर आज के जेनजी कुछ ऐसे वर्ड यूज करते हैं, जिन्हें हम बोलते तो रोज हैं, लेकिन उनके शॉर्ट फॉर्म के बारे में हमें पता ही नहीं होता है। बाद जब हम उन्हें सर्च करते हैं, तो पता चलता है कि अच्छा ये मतलब है। अगर आप बिना गूगल पर सर्च किए रोजमर्रा की जिंदगी में यूज होने वाले शॉर्ट फॉर्म का फुल मतलब समझना चाहती हैं, तो इस लेख में आज हम आपको AM से लेकर WI-FI के फुल फॉर्म के बारे में बताने जा रहे हैं।
एम और पीएम का फुल फॉर्म (AM full form)
सुबह के समय अगर आपसे कोई समय पूछे तो आप उसे 08:00 AM या 9:00 AM बोलती होंगी। अगर कोई दोपहर के बाद आपसे वक्त पूछता है, तो आप उसे समय के साथ पीएम एड करके बताती होंगी। अब ऐसे में क्या आपको एम और पीएम का फुल फॉर्म पता है। चलिए जानिए क्या है इसका फुल-फॉर्म
तारीख यानी डेट का फुल-फॉर्म (Full Form of Date)
वर्तमान में अधिकतर लोग तारीख के बजाय अंग्रेजी में डेट बोलना पसंद करते हैं। लेकिन उनमें से ज्यादातर लोगों को डेट का फुल मीनिंग नहीं पता होगा। अगर आप इसका फुल-फॉर्म जानना चाहती हैं, तो ऊपर तस्वीर में देख सकती हैं।
इसे भी पढ़ें: रेलवे स्टेशन के बोर्ड पर आखिर क्यों लिखी होती है समुद्र तल की ऊंचाई?
टीडीएस का फुल फॉर्म (TDS Full form)
टीडीएस, आयकर अधिनियम, 1961 के तहत तय इनकम पाने के समय कटौतीकर्ता द्वारा कटौती की गई राशि है। इस कर का संग्रह करना तथा उसे सरकार के पास जमा करना है। टीडीएस का पूरा नाम टैक्स डिडक्टेड एट सोर्स है।
एनसीआर का फुल फॉर्म (NCR Full Form)
एनसीआर का पूरा नाम नेशनल कैपिटल रीजन है। एनसीआर एक महानगरीय क्षेत्र है जो पूरे दिल्ली क्षेत्र और आसपास के राज्यों यूपी, राजस्थान और हरियाणा के कई जिलों को कवर करता है। इसलिए, दिल्ली को पड़ोसी राज्यों के शहरी क्षेत्रों के साथ एनसीआर के रूप में मान्यता दी गई है।
बाय का फुल फॉर्म (BYE Full Form)
अक्सर किसी के जाने पर हाथ हिलाते हुए बाय-बाय बोलते हैं। लेकिन क्या आपने कभी सोचा कि आखिर इसका फुल-फॉर्म क्या है। बाय का पूरा नाम Be with You Every Time होता है।
वाई-फाई का फुल-फॉर्म (Full Form Of WI-Fi)
वाई-फाई का पूरा नाम वायरलेस फिडेलिटी (Wireless Fidelity) है। यह एक वायरलेस नेटवर्किंग टेक्नोलॉजी है, जिसकी मदद से, लैपटॉप, स्मार्टफ़ोन, डेस्कटॉप, प्रिंटर, वीडियो कैमरा, और वियरेबल डिवाइस जैसे डिवाइस इंटरनेट से जुड़ते हैं।
एसएमएस का फुल-फॉर्म (Full Form Of SMS)
इंटरनेट आने से पहले अधिकतर लोग एक-दूसरे को संदेश भेजने के लिए एसएमएस भेजा करते थे। हालांकि वर्तमान में इसका चलन कम हो गया। लेकिन आज भी बहुत सारे लोग इसका यूज करते हैं। लेकिन क्या आपको इसका फुल-फॉर्म पता है। बता दें, कि इसका पूरा नाम शॉर्ट मैसेज सर्विस होता है।
पैन का फुल-फॉर्म (PAN Full Form)
पैन का पूरा नाम परमानेंट अकाउंट नंबर (Permanent Account Number) है। यह किसी व्यक्ति या फर्म की ओर से इनकम टैक्स रिटर्न भरने, बैंक अकाउंट खोलने, म्यूचुअल फंड में निवेश करने, और संपत्ति खरीदने के काम आता है।
टी का फुल-फॉर्म (TEA Full Form)
चाय के शौकीन लोगों के लिए दिनभर में चार से पांच पीना कोई बड़ी बात नहीं है। लेकिन चाय के अंग्रेजी शब्द टी का फुल-फॉर्म शायद ही किसी को पता होगा। बता दें,कि TEA का फुल फॉर्म Taste and Energy Admitted होता है। अंग्रेजी में ऐसे कई शब्द हैं।
इसे भी पढ़ें- आपको पता है कितनी ऊंचाई तक उड़ सकता है हवाई जहज? जान लीजिए जवाब
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image credit-freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों