आलिया-रणबीर की शादी में कुछ इस तरह हुई मस्ती, देखें मेहंदी और शादी की तस्वीरें

अपनी फेवरेट सेलिब्रिटी जोड़ी यानि आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी से जुड़ी पल-पल की खबरें आप यहां पढ़ सकती हैं। 

alia bhatt and ranbir kapoor wedding pics

बॉलीवुड एक्‍ट्रेस आलिया भट्ट और एक्‍टर रणबीर कपूर की शादी हो चुकी है और शादी के बाद उनकी पहली तस्‍वीर भी सामने आ गई है। आलिया भट्ट ने खुद अपने इंस्‍टाग्राम अकाउंट पर शादी की तस्‍वीरें शेयर की हैं। आपको बता दें कि आलिया और रणबीर दोनों ने व्‍हाइट और गोल्‍डन कलर का वेडिंग आउटफिट पहना है। जहां रणबीर कपूर सफेद शेरवानी में नजर आ रहे हैं, वहीं आलिया भट्ट ने लहंगे की जगह वेडिंग साड़ी का चुनाव किया है। आपको यह जानकारी भी दे दें कि दोनों ने ही फेमस फैशन डिजाइनर सब्‍यसाची मुखर्जी द्वारा डिजाइन किया हुआ आउटफिट पहना है।

शादी में शामिल होने के लिए आलिया और रणबीर के घरवाले सज-धज कर वेडिंग वेन्यू वास्‍तु में पहुंचे थे। अभी जो तस्‍वीरें सामने आई हैं, उनमें करीना कपूर, सैफ अली खान, नीतू कपूर, रिद्धिमा कपूर साहनी और आलिया की फ्रेंड आकांक्षा रंजन तैयार हो कर शादी में शामिल होने के लिए जाते देखा गया।

आलिया के मेंहदी लुक की झलक-

alia bhatt mehandi look

पहले ज्यादातर सेलेब्रिटी ब्राइड्स मेहंदी के लिए ग्रीन कलर का आउटफिट चुनती थीं, वहीं अब ये डीवाज अपनी मेंहदी के दिन अलग-अलग कलर के आउटफिट्स में नजर आती है। बता दें कि आलिया भी इस नई परंपरा को फॉलो करती नजर आईं, जहां उन्होंने मेंहदी के मौके पर रेड कलर का अनारकली सूट स्टाइल किया है। बता दें कि आलिया ने लाइट मेकअप के साथ यह लुक बेहद एलिगेंट नजर आ रहा है।

रणबीर के भाई आदर जैन ने मेंहदी के दिन की फोटो साझा करने हुए आलिया का वेलकम किया जिसमें आलिया रेड अनारकली सूट पहने नजर आ रही हैं, वहीं रणबीर ने व्हाइट कलर के कुर्ते में हैं। मेंहदी लुक के अलावा आलिया के मेंहदी डिजाइनर को लेकर भी खूब चर्चा चल रही है। दरसल हाल ही में सेलिब्रिटी मेंहदी आर्टिस्ट वीना नागड़ा ने आलिया के संग एक फोटो शेयर की, जिसके बाद ये खबरे आने लगीं कि आलिया को वीना नागड़ा ने मेंहदी लगाई है। हालांकि फैक्ट चेक करने पर यह पता चला कि आलिया की यह फोटो पुरानी है। बता दें कि आलिया का फूल मेंहदी लुक अभी तक पूरा सामने नहीं आया है।

कंगना के इस लुक से मिलती है आलिया की साड़ी-

alia bhatt copied kangana's look

आलिया का ब्राइडल लुक सामने आने के बाद जहां पहले उनकी तारीफें की जा रही थी, वही अब उनकी साड़ी को कॉपीड बताया जा रहा है। ऐसा दावा किया जा रहा है कि आलिया ने कंगना का पुराना लुक कॉपी किया है।दावों की मानें तो 2 साल पहले कंगना ने अपने भाई अक्षित के रिशेप्शन में जो साड़ी पहनी थी वो कुछ हद तक आलिया के वेडिंग आउटफिट से मिल रही है, यह खबर सामने आने के बाद आलिया और सब्यासाची दोनों को की ट्रोल किया जा रहा है।

हालांकि इस खबर को पूरी तरह सच नहीं ठहराया जा सकता है, आलिया और कंगना दोनो की साड़ी को सब्यासाची ने ही डिजाइन किया है, लेकिन दोनों की एमब्रॉइड्री में काफी अंतर देखने को मिल रहा है। वहीं दोनों के लुक में भी काफी अंतर देखा जा सकता है। जहां कंगना ने आउटफिट को हिमाचली टच दिया है, वहीं आलिया परफेक्ट ब्राइड नजर आ रही हैं।

शादी में कुछ ऐसे दिया टोस्ट-

आलिया और रणबीर की शादी बहुत ही अलग अंदाज़ में हुई। इस शादी में बहुत शोर-शराबा नहीं था बल्कि रिश्तेदारों और दोस्तों के बीच इन दोनों ने अपनी फेवरेट जगह - घर की बालकनी में फेरे लिए थे। इसी के साथ, शैम्पेन के साथ टोस्ट किया और थ्री टियर केक भी काटा।

दूल्हे का अंदाज़-

View this post on Instagram

A post shared by Her Zindagi (@herzindagi)

रणबीर कपूर ने बहुत ही रोमांटिक अंदाज़ में मीडिया वालों के सामने आलिया को गोद में उठा लिया। शादी के फंक्शन में रणधीर और रणबीर दोनों ही मैचिंग लुक में बहुत खास दिखे।

इसे भी पढें-एक दूजे के हुए आलिया-रणबीर, देखें शादी की तस्‍वीर

आलिया- रणबीर की शादी में पहुंचे मेहमानों की तस्वीरें देखें-

आलिया और रणबीर की शादी में बारातियों का पहुंचना शुरू भी हो चुका है। अब तक श्‍वेता बच्‍चन नंदा, नव्या नवेली नंदा, करण जौहर, अयान मुखर्जी, अरमान जैन, नीलिमा कपूर, रणधीर कपूर, बबीता, शाहीन भट्ट शादी में शामिल होने के लिए वेडिंग वेन्‍यु में पहुंच चुके हैं। आपको बता दें कि शादी वास्‍तु एपार्टमेन्ट्स में है और शादी के में लगभग 30 गेस्ट ही शामिल होंगे।

alia and ranbir wedding cake

आलिया- रणबीर की शादी में लगा फैशन का मेला

आलिया और रणबीर की शादी में सबसे पहले नीतू कपूर और रिद्धिमा कपूर पहुंची। जहां नीतू कपूर ने मल्टी कलर का घाघरा-चोली पहना हुआ था, वहीं रिद्धिमा ने बेज कलर का डिजाइनर आउटफिट पहना हुआ था।

रिद्धिमा कपूर और नीतू कपूर, दोनों के ही आउटफिट्स फैशन डिजाइनर अबू जानी संदीप खोसला ने डिजाइन किए हैं। वहीं करीना कपूर भी डिजाइनर साड़ी में नजर आईं। करीना ने आलिया और रणबीर की वेडिंग के लिए फैशन डिजाइनर मनीष मल्‍होत्रा की डिजाइन की हुई साड़ी पहनी है।

रिद्धिमा कपूर और नीतू कपूर, दोनों के ही आउटफिट्स फैशन डिजाइनर अबू जानी संदीप खोसला ने डिजाइन किए हैं। वहीं करीना कपूर भी डिजाइनर साड़ी में नजर आईं। करीना ने आलिया और रणबीर की वेडिंग के लिए फैशन डिजाइनर मनीष मल्‍होत्रा की डिजाइन की हुई साड़ी पहनी है।

alia and ranbir wedding masti

Recommended Video

आलिया और रणबीर कपूर की शादी से जुड़ी और भी लेटेस्ट अपडेट्स के लिए आप जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP