फिल्‍म ‘कलंक’ के मीम्‍स के सहारे राजस्‍थान पुलिस कर रही है यह ‘अच्‍छा काम’

आलिया भट्ट की फिल्‍म ‘कलंक’ अभी रिलीज भी नहीं हुई है मगर, उसके ढेर सारे मीम्‍स सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। एक मीम तो ऐसा भी है जिसके सहारे राजस्‍थान पुलिस शहर में ड्रग्‍स रोकने का काम कर रही है। 

Alia bhatt movie kalank meme helps rajasthan police to stop drugs in city

करण जौहर की मोस्‍ट अवेटेड और बॉलीवुड की मल्‍टीस्‍टार फिल्‍म ‘कलंक’ का पोस्‍टर रिलीज हो चुकी है। फिल्‍म का पहला गाना ‘घर मोरे परदेसिया आओ पधारो पिया’ भी काफी पॉपुलर हो चुका है। फिल्‍म का ट्रेलर देखकर भी लोग काफी खुश नजर आ रहे हैं। ट्रेलर में दो ही डायलॉग हैं। इन डायलॉग और फिल्‍म के अलग-अलग पोस्‍टर पर मीम्‍स बनाए जा रहे हैं। यह मीम्‍स बेहद मजेदार हैं। इन्‍हें देख कर किसी के भी चेहरे पर खि‍लखिलाहट आ जाएगी। मगर, राजस्‍थान पुलिस इन मीम्‍स का बेहद अलग तरह से इस्‍तेमाल कर रही है और शहर के युवाओं को सही रास्‍ता दिखा रही है। दरअसल, राजस्‍थान पुलिस ने राज्‍य के युवाओं को ड्रग्‍स के नशे से मुक्ति दिलाने की ठानी है। इसके लिए राजस्‍थान पुलिस ने बेहद अनोखे ढंग से इस गलत काम को रोकने का बीड़ा उठाया है। इस कार्य में उन्‍होंने लेटेस्‍ट फिल्‍म कलंक के पोस्‍टर का सहारा लिया। जो पोस्‍टर राजस्‍थान पुलिस ने इस काम के लिए चुना है उसमें आलिया भट्ट की तस्‍वीर है। तो चलिए हम आपको बताते हैं कि राजस्‍थान पुलिस ने किस तरह फिल्‍म ‘कंलक’ के पोस्‍टर के जरिए युवाओं तक ड्रग्‍स न लेना का संदेश पहुंचाया हैं।

इसे जरूर पढ़ें: Kalank First Song: ‘घर मोरे परदेसिया’ गाने पर आलिया के डांस ने सबके उड़ा दिए होश

राजस्‍थान पुलिस का संदेश

अपने ट्विटर हैंडल पर राजस्‍थान पुलिस ने एक पोस्‍ट की है। पोस्‍ट में उन्‍होंने फिल्‍म ‘कलंक’ का पोस्‍टर शेयर किया है जिस पर फिल्‍म का एक डायलॉग लिखा है ‘हमसे ज्‍यादा बरबाद और कोई नहीं इस दुनिया में।’ यह डायलॉग ट्रेलर में आलिया भट्ट को बोलते हुए दिखाया गया है। इसलिए पोस्‍टर में भी उन्‍हीं की तस्‍वीर ली गई हैं।

Alia bhatt movie kalank meme helps rajasthan police to stop drugs in city

पोस्‍टर के साथ राजस्‍थान पुलिस ने लिखा है, ‘क्‍या आप ड्रग्‍स खरीदने के लिए पैसे कमाते हैं। अगर हां, तो चोरी करने और ड्रग्‍स का आदी होने का कलंक आपकी खुशियों को खा जाएगा। इसलिए ड्रग्‍स खाना बंद करें वरना वह आपको खा जाएंगी।’ इस पोस्‍ट के साथ राजस्‍थान पुलिस ने आलिया भट्ट, वरुण धवन, सोनाक्षी सिन्‍हा, आदित्‍य रॉय कपूर को भी टैग किया है। वरुण धवन ने तो इस पोस्‍ट को रीट्वीट किया है और राजस्‍थान पुलिस को थैंक्‍स भी बोला है।

इसे जरूर पढ़ें: Kalank: आलिया भट्ट और माधुरी दीक्षित लग रही हैं ‘रूप की रानी’, करण जौहर ने शेयर की ‘कलंक’ की नई तस्वीरें

कलंक पर बन रहे मीम्‍स

बॉलीवुड की अपकमिंक फिल्‍म ‘कलंक’ का पोस्‍ट रिलीज और टीजर आए ज्‍यादा दिन नहीं हुए हैं। मगर, फिल्‍म के टीजर लॉन्‍च के साथ ही फिल्‍म पर तरह-तरह के मीम्‍स भी बनना शुरू हो चुके हैं। खासतौर पर फिल्‍म में दो डायलॉग्‍स हैं।

Alia bhatt movie kalank meme helps rajasthan police to stop drugs in city

पहला डायलॉग संजय दत्‍त की आवाज में हैं, , 'कुछ रिश्ते कर्जों की तरह होते हैं जिन्हें निभाना नहीं चुकाना पड़ता है।' टीजर में एक और डायलॉग है, जो आलिया की आवाज में हैं, 'जब किसी और की बर्बादी अपनी जीत जैसे लगे, तो हम से ज्यादा बर्बाद कोई और नहीं है इस दुनिया में।' इन दोनों ही डायलॉग और फिल्‍म के नाम पर तरह-तरह के मीम्‍स बनाए जा रहे हैं।

Alia bhatt movie kalank meme helps rajasthan police to stop drugs in city

आलिया भट्ट लुक को लेकर लोगों की राय

जो पोस्‍टर राजस्‍थान पुलिस ने शेयर किया है उसमें आलिया भट्ट दुल्‍हन के लुक में है। आलिया भट्ट टीजर में भी दुल्‍हन के लुक में नजर आई हैं। उनके इस लुक को देखकर लोग उनकी तुलना दीपिका पादुकोण की पद्मावत और फिल्‍म बाजीराव मस्‍तानी लुक से कर रहे हैं।

मगर, प्रोड्यूसर करन जौहर ने उनका पोस्टर शेयर करते हुए लिखा है, "उसे प्यार करना, आग से खेलना है। पेश है रूप।" करन के ट्वीट से स्पष्ट है कि आलिया फिल्म में रूप नाम का किरदार निभा रही हैं।

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP