बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट बीते कई दिनों से सुर्खियों में छाई हुई हैं। पहले उनकी फिल्म राजी को मिली सफलता के चलते वह लाइम लाइट में थीं और उसके बाद रणबीर कपूर के साथ अपने रिश्तों को लेकर भी वह चर्चा बटोरती रहीं, मगर अब वह एक बार फिर सुर्खियों में हैं और इस बार वजह है उनकी फिल्म 'कलंक' का ट्रेलर आउट होना। जी हां, करण जौहर की फिल्म जिसमें आलिया भट्ट मुख्य किरदार निभा रही हैं, उसका ट्रेलर आउट हो गया है । इस फिल्म में आलिया भट्ट के लुक्स की काफी तारीफ हो रही है। फिल्म में उनके किरदार का नाम 'रूप' है। फिल्म एक पीरियोडिक ड्रामा है। यह फिल्म धर्म, प्यार और पुराने दौर को दर्शाती है। फिल्म के ट्रेलर को सभी लोग काफी पसंद कर रहे हैं। मगर, क्या आपको पता है कि इस फिल्म की शूटिंग के दौरान आलिया को काफी बार चोट लग चुकी है। चलिए हम आपको बताते हैं।
इसे जरूर पढ़ें: फिल्म ‘कलंक’ के मीम्स के सहारे राजस्थान पुलिस कर रही है यह ‘अच्छा काम’
दरअसल आलिया सीढि़यों से गिर गईं और उनके पैर में चोट आ गई। आलीया को चोट की वजह से पैरों में पट्टी बांधनी पड़ी है। मगर आलिया के हार्डवर्क की मिसाल देनी होगी। आलिया पैरों में पट्टी बांध कर काम कर रही हैं।
इसे जरूर पढ़ें: Kalank का ट्रेलर लॉन्च, जानिए कौन है ‘कलंक’ का नया हिस्सा
वैसे आलिया को चोटें बहुत लगती हैं। इससे पहले आलिया को ब्रह्मास्त्र की शूटिंग के दौरान कंधे पर चोट लगी थी। इस वजह से फिल्म की शूटिंग भी रोकनी पड़ी थी। अभी तक वह कंधे की चोट से उबर भी नहीं पाईं थी कि अब उन्हें पैर में चोट लग गई है।
आलिया के साथ फिल्म कलंक में वरुण धवन, संजय दत्त, माधुरी दीक्षित, सोनाक्षी सिन्हा भी हैं। इस फिल्म से पहले आलिया बुल्गेरिया में अयान मुखर्जी की फिल्म ब्रह्मास्त्र की शूटिंग कर रही थीं। इस फिल्म में आलिया के साथ रणबीर कपूर और मौनी रॉय भी दिखाई देंगी। इसके अलावा आलिया की रणवीर सिंह के साथ फिल्म गल्ली बॉय में भी दिखाई देंगी।
जाहिर है कि आलिया एक साथ जब इतने प्रोजेक्ट पर काम करेंगी तो चोट और तबियत खराब होना तो लगा ही रहेगा। अच्छी बात तो यह है कि आलिया दूसरे स्टर्स की तरह नखरे नहीं दिखातीं और चोट लगने के बावजूद अपना काम टाइमलाइन के अनुसार पूरा करती हैं।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।