एक्ट्रेस सोनी राजदान के पिता और आलिया भट्ट के नाना नरेंद्रनाथ राजदान का इलाज लंबे समय से चल रहा था। वहीं अब खबर आ रही हैं कि मुम्बई के ब्रीच कैंडी अस्पताल मेंउनका निधन हो गया है। उन्होंने 95 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। इस दुखद खबर की जानकारी किसी और ने नहीं बल्कि खुद सोनी राजदान ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर दी है।
सोनी राजदान ने शेयर किया पोस्ट
आपको बता दें कि आलिया भट्ट के नाना और सोनी राजदान के पिता, नरेंद्रनाथ राजदान, 1 जून को अंतिम सांस लीहै।इस बात की जानकारी सोनी राजदान ने अपने पिता की पुरानी तस्वीर शेयर करके दी है। सोनी राजदान के पिता का दुखद समाचार देते हुए लिखा कि,"डैडी, दादा, निंदी - यहां धरती पर हमारे देवदूत। आपको अपना कहने के लिए हम बहुत आभारी हैं। अपनी चमकीली चमक में डूबा हुआ जीवन जीने के लिए बहुत आभारी हूं। आपकी दयालु, स्नेही, सौम्य और हमेशा जीवंत आत्मा से स्पर्श पाकर धन्य हूं। आप अपने साथ हमारा एक टुकड़ा ले गए हैं लेकिन हम आपकी आत्मा से कभी अलग नहीं होंगे। यह हम सभी में रहता है और हमें हमेशा याद दिलाता रहेगा कि वास्तव में जीवित रहने का क्या मतलब है।
इमोशनल पोस्ट हुआ वायरल
View this post on Instagram
सोनी राजदानका यह इमोशनल अब तक हजारों लोगों ने देख लिया है। इस पोस्ट में एक्ट्रेस का इमोशन दिख रहा है। रिपोर्ट के माने तो, आलिया भट्ट को एक अवॉर्ड शो के लिए विदेश जाना था, लेकिन उन्होंने अपने नाना की हालत को देखते हुए वह अस्पताल में समय बिताने का फैसला ली हैं। आलिया अपने नाना के काफी क्लोज थी ऐसे में उनके लिए आज का यह दिन काफी हैरान करने वाला है।
इसे भी पढ़ें- फिल्मों के अलावा इन जगहों से भी होती है आलिया भट्ट की कमाई
आलिया भट्ट ने भी शेयर किया पोस्ट
View this post on Instagram
आलिया भट्ट ने भी अपने नाना के निधन की जानकारी अपने सोशल मीडिया के जरिए दी है। एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर लंबा पोस्ट शेयर किया है। एक्ट्रेस ने अपने नाना का बर्थडे सेलिब्रेट करते हुआ का वीडियो शेयर किया है। आलिया ने लिखा है कि- मेरे नानाजी मेरे हीरो, 93 साल की उम्र तक गोल्फ खेले, 93 साल की उम्र तक काम किया, सबसे अच्छा ऑमलेट बनाया, बेहतरीन कहानियां सुनाई। मेरा दिल भले दुखी हो लेकिन खुशी भी हुई की उन्होंने ने हमेशा हमें प्यार दिया। साथ ही मैं इसके लिए में धन्य और आभारी हूं कि उन्होंने हमें पाला।
इसे भी पढ़ें- सोनी राजदान के मुताबिक ये है शादी टूटने की सबसे बड़ी वजह
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों