herzindagi
maroon  band akash ambani wedding main

Akash Ambani Wedding Reception : मरून 5 बैंड के रोमांटिक गीतों पर आकाश-श्लोका ने किया डांस

आकाश अंबानी और श्लोका मेहता के वेडिंग रिसेप्शन में मरून 5 बैंड ने रोमांटिक गाने प्ले किए और अपने इन पसंदीदा गीतों पर आकाश-श्लोका ने एक-दूसरे की बांहों में बांहें डालकर डांस किया।
Editorial
Updated:- 2019-03-11, 20:55 IST

अंबानी परिवार की तरफ से नई बहू के स्वागत के लिए मंगल पर्व और रिसेप्शन मुंबई के बांद्रा स्थित जियो गार्डन सेंटर में किया गया था। इस मौके पर आकाश अंबानी और श्लोका मेहता के फेवरेट और दुनियाभर में मशहूर अमेरिकन रॉक बैंड मरून 5 ने परफॉर्म किया। इस परफॉर्मेंस के एक वीडियो में आकाश अंबानी और श्लोका मेहता रोमांटिक डांस करते दिखाई दे रहे हैं। डांस करने के दौरान आकाश अंबानी की अपनी नई नवेली दुल्हन के साथ बेहतरीन केमिस्ट्री नजर आई। साथ में डांस करते हुए आकाश ने धीरे से श्लोका से कुछ कहा और फिर साथ में डांस करने लगे। इस दौरान श्लोका ने गोल्डन-सिल्वर का लहंगा पहना था और आकाश अंबानी ने फॉर्मल सूट पहना हुआ था। मरून 5 ने इस ईवेंट के दौरान अपने कई मशहूर गाने गाए। मरून 5 बैंड के सिंगर एडम लेविन के गाने 'शी विल बी माय लव' पर आकाश अंबानी और श्लोका मेहता ने साथ में सालसा भी किया। गौरतलब है कि ग्रैमी अवॉर्ड विनर बैंड को लीड कर रहे थे एडम लेविन और उन्होंने अपने रोमांटिक गानों से समां बांध दिया। जब बैंड परफॉर्म कर रहा था तो आकाश और श्लोका दोनों गानों को लिक सिंक कर रहे थे। इस ग्रुप ने शुगर और मूव्ज लाइक जैगर जैसे बड़े हिट गाने दिए हैं। गौरतलब है कि आकाश अंबानी की जोड़ीदार बहन ईशा अंबानी की प्री-वेडिंग सेरेमनी में बियोंसे की धमाकेदार परफॉर्मेंस हुई थी और इसके लिए इस इंटरनेशनल स्टार को मोटी फीस भी दी गई थी।   

दुनियाभर में पसंद किए जाते हैं मरून 5 के गाने 

 

 

 

View this post on Instagram

Too bad they came and left too. Yeah they performed and immediately left and took a flight back home. 😥😪 #adamlevine #maroon5 for #akashambani #shlokamehta wedding ❤️#bigfatindianwedding #weddingoftheyear @viralbhayani

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) onMar 10, 2019 at 2:22pm PDT

आकाश अंबानी के पसंदीदा मरून 5 बैंड में एडम लेविन के अलावा जे मार्टिन, रयान डुसिक, जेम्स वैलेंटाइन, माइकी मैडन, जेस्सी कारमाइकल, सैम फरार, मैट फ्लाइन सदस्य हैं। इस बैंड की शुरुआत काराज फ्लार्स के तौर पर हुई थी, जब इसके सदस्य हाई स्कूल में हुआ करते थे। इस बैंड ने कई सोशल मीडिया कैंपेन्स में हिस्सा लिया है। इस बैंड का 'दिस लव' और 'शी विल बी लव्ड' वर्ल्डवाइड हिट हो गए। साल 2005 में इस बैंड को अपनी उम्दा परफॉर्मेंस के लिए ग्रैमी से सम्मानित किया गया था। वहीं 2006 में अपनी बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए इसे एंवायरमेंट मीडिया अवॉर्ड्स से नवाजा गया था।  

 

मां नीता अंबानी ने भी किया डांस

 

 

 

View this post on Instagram

Nita Ambani dances to Krishna Bhajan Achyutam Keshavam at a mesmerising musical fountain cum dance show at the celebrations of her son Akash's wedding with Shloka. #akashambani #shlokamehta wedding ❤️#bigfatindianwedding #desibride #weddingoftheyear @viralbhayani

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) onMar 10, 2019 at 11:46pm PDT

बेटे आकाश की शादी के जश्न में मां नीता अंबानी ने 'कृष्ण-कृष्ण श्याम-श्याम' गाने पर डांस किया। इसे बॉलीवुड की लोकप्रिय गायिका श्रेया घोषाल गा रही थीं। इस खूबसूरत परफॉर्मेंस के बाद मुकेश अंबानी पत्नी नीता अंबानी की हौसलाअफजाई के लिए स्टेज पर गए। इसके अलावा रिसेप्शन में मौजूद मेहमानों ने भी नीता की परफॉर्मेंस की खूब सराहना की। दिलचस्प बात है कि सास नीता अंबानी और बहू श्लोका मेहता दोनों ही डांस की महारथी हैं। उम्मीद है कि अपनी मैरिटल लाइफ में भी श्लोका की अपनी सास के साथ खूब निभेगी।

 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।