रिश्तों को कैसे निभाया जाता है, यह अगर सीखना है तो कोई बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की फैमिली से सीखे। अमिताभ बच्चन की फैमिली की सबसे बड़ी खासियत है कि वो खुशी हो या गम हर मौके पर एक दूसरे के साथ खड़ी नजर आती है। बीते दिनों एक बार फिर अमिताभ की फैमिली ने अपने अच्छे संस्कारों की झलक मीडिया को दिखाई । मौका था बिग बी अमिताभ बच्चन की फिल्म 102 नॉट आउट की स्पेशल स्क्रीनिंग का। इस स्क्रीनिंग में बॉलीवुड के कई स्टार्स शामिल हुए। इसके साथ ही अमिताभ की पूरी फैमिली भी इस इवेंट में अमिताभ की हौसालाअवजाही के लिए मौजूद रही। मगर इस बार अमिताभ की फैमिली में एक सदस्य बढ़ा हुआ नजर आया, यह सदस्य उनकी सास यादी जया बच्चन की मां इंदिरा भादुड़ी थीं।
अपनी नानी सास के लिए प्रोटेक्टिव हैं एश्वर्या
गौरतलब है कि इंदिरा भोपाल में रहती हैं। 90 साल की दहलीज पार कर चुकीं इंदिरा भादुड़ी दामाद अमिताभ बच्चन की फिल्म 102 नॉट आउट की स्पेशल स्क्रीनिंग का हिस्सा बनने खासतौर पर भोपाल से मुंबई पहुंची थीं। आपको बता दें कि यह फिल्म 4 मई को रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में अमिताभ के साथ ऋषि कपूर भी हैं। वैसे तो स्मॉल स्क्रीन पर ‘कौन बनेगा करोड़पति’ गेम शो के जरिए अमिताभ अपनी प्रेजेंस हर साल ही दिखाते रहते हैं। मगर बिग स्क्रीन पर कफी समय बाद उनकी फिल्म रिलीज हो रही है। इस लिए अमिताभ की पूरी फैमिली ही इस बात से काफी उत्साहित है। खासतौर पर उनकी बहु एश्वर्या को ससुर जी की अपकमिंग फिल्म को लेकर काफी क्रेज है। इसलिए अपनी अपकमिंग फिल्म फन्ने खां की शूटिंग में व्यस्त होने के बावजूद वह स्पेशल स्क्रीनिंग के लिए पहुंची। इतना ही नहीं एश्वर्या ने अपने नानी सास इंदिरा भादुड़ी को सेफली ईवेंट तक ले जाने और लाने का जिम्मा भी उठाया। ऐश्वर्या पूरे ईवेंट के दौरान अपनी नानी सास के पास ही दिखीं और हॉल से बाहर निकलने के बाद भी जब उन्होंने देखा कि उनकी नानी सास को मिडिया के बीच असहज महसूस हो रहा है तो उन्होंने इंदिरा को पूरी तरह प्रोटेक्ट करते हुए गाड़ी तक पहुंचाया।
बच्चन परिवार की बहू बनने के बाद ऐश्वर्या की नहीं बदली जिंदगी
बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस होने के बावजूद एश्वर्या परिवार के बीच बेहद आम तरीके से रहती हैं। एक मीडिया हाउस को इंटरव्यू देते समय उन्होनें बताया भी था कि बच्चन परिवार की बहु बनने के बाद उनकी लाइफ में क्या बदलाव आया है। उन्होंने कहा था, ‘मुझे मेरे ससुराल में पूरी फ्रीडम है। मुझे कभी किसी चीज के लिए रोका टोका नहीं गया। जैसे शादी से पहले मैं अपना काम करती थी वैसे अभी भी कर रही हूं। बेस्ट बात तो यह है कि मां बनने के बाद एक बार मुझे लगा कि शायद अब वापसी करना मुश्किल होगा मगर मेरी फैमिली के सपोर्ट से आज मैं अपनी बेटी की परवरिश भी अच्छे से कर पा रही हूं और साथ में फिल्मों में काम करना भी मुश्किल नहीं लग रहा।’
सास जया बच्चन भी करती हैं बहू एश्वर्या की तारीफें
वैसे आपको बता दें कि ऐश्वर्या और उनकी सास जया बच्चन के रिश्तों में खट्टास को लेकर मीडिया में कई बातें सुनने को मिलती हैं मगर हालहि में जया ने इन सब बातों पर तब पानी फेर दिया जब उन्होंने खुद बहु एश्वर्या की तारीफ के पुल बांध दिए। जया ने कहा, ‘ऐश्वर्या ने एक अच्छी बहू होने के सारे फर्ज अदा किए हैं और वह हमेशा परिवार के साथ जुड़ कर रहती हैं, वहीं दूसरी तरफ इतने सारे इंगेजमेंट के बावजूद वो अपनी बेटी अराध्या को भी समय देती हैं। एश्वर्या इतनी अच्छी मां है कि मैं शब्दों में बयान नहीं कर सकती। इतनी कम उम्र में ही अराध्या को उन्होंने बहुत अच्छे संस्कार दिए हैं। ’
Image Credit: Yogen Shah
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों