GST के बाद हल्ला हुआ था कि सैनिटरी नैपकिन्स महंगे हो गए हैं। जबकि ये गलत है। क्योंकि GST लगने के बाद से सैनिटरी नैपकिन 1.68 % सस्ता ही हुआ है। जिसका पूरा कैल्कुलेशन हमने पिछले आर्टिकल में आपको दिखाकर बताया कि ये तो गलत बात फैलाई जा रही है। खैर इस पर बात नहीं करना है। आज का टॉकिंग प्वाइंट है कि क्या सच में सैनिटरी नैपकिन सस्ते हुए हैं...?
आज कोई कैल्कुलेशन नहीं करने वाले। आज हम फैक्टेस की बात करने वाले हैं। ऐसी ऐसी चीजों के बारे में बात करने वाले हैं जो सैनिटरी नैपकिन की तुलना में तो सस्ती हैं लेकिन इसकी तुलना में यूज़फुल बिल्कुल भी नहीं।
करवाचौथ की थाली टैक्स फ्री
18 मई 2017 की बैठक में जब GST काउंसिल वस्तुओं (सेवाओं नहीं) की रेट लिस्ट में टैक्स की दर तय कर रही थी तो उसमें सैनिटरी नैपकिन पर 12% टैक्स लगाया गया था जबकि करवाचौथ की थाली को सरकार ने टैक्सफ्री कर दिया। कुमकुम, बिन्दी, प्लास्टिक की चूड़िया, सिंदूर और आलता को सरकार ने लिस्ट के अनुसार NIL कैटेगरी में रखा है। जिसके कारण इनपर कोई टैक्स नहीं लगेगा।
देखा सरकार कितना ख्याल रखती है आपका। आपके स्वास्थ्य से जुड़ी अहम चीज को नजरअंदाज कर दिया तो क्या हुआ आप अपना पत्नीधर्म सस्ते में निभा सकें, इसका तो ख्याल रख लिया। तो इतने में ही खुश हो जाइए।
कॉन्डम व कॉन्ट्रासेप्टिव भी टैक्सफ्री
आपके हेल्थ का तो मालुम नहीं, लेकिन सरकार को देश की बढ़ रही जनसंख्या का काफी ख्याल है। तभी तो सरकार ने 5 फीसदी, 12 फीसदी, 28 फीसदी के स्लैब के तहत कॉन्डम और कॉन्ट्रासेप्टिव (निरोध और गर्भनिरोधक) को GST रेट स्लैब में NIL कैटेगरी में रखी है। इन्हें लेकर काफी सारे सरकारी कैंपेन चलाए जाते हैं जिससे लोगों को जागरुक किया जाता है। देखा सरकार कितनी जागरुर है हमारी।
सैनिटरी नैपकिन?
फिर औरतों वाली बात... अरे सरकार देश की चिंता कर रही है और आप हैं कि अपने पीरियड्स और सैनिटरी नैपकिन पर अटकी हैं।
जम कर खाओ पिज्जा-ब्रेड क्योंकि ये भी सस्ते
देखिये आपमें से बहुतों को पिज्जा खाने का बहुत शौक था ना... इसलिए सरकार ने इसे भी सस्ता कर दिया है। पिज्जा, ब्रेड और चाय-कॉफी GST के 5 फीसदी वाले स्लैब में आते हैं। इस कारण ये सैनिटरी नैपकिन से काफी सस्ते हैं। तो अब आप खूब पिज्जा-बर्गर खा सकते हैं और बैठे-बैठे चाय पी सकते हैं। सैनिटरी नैपकिन क्या है वो तो आप महीने में एक बार इस्तेमाल करेंगी... ये तो बार-बार करेंगी। अब तो आप बैठे-बैठे खूब पिज्जा खा सकती हैं। लेकिन ध्यान से, ज्यादा पिज्जा सेहत के लिए नुकसानदायक होता है।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों