घर में घड़ी लगाने के दो फायदे होते हैं पहला फायदा होता है कि इससे हमें सही वक्त की जानकारी हो जाती है। दूसरा फायदा होता है कि घर की सजावट निखर जाती है। मगर क्या आपको पता है कि घर में घड़ी लगाने के कुछ नुकसान भी होते हैं। खासतौर पर अगर आपने वास्तु को ध्यान में रख कर घड़ी सही स्थान पर न लगाई हो। जी हां, दीवार पर लगी घड़ी केवल आपको दिन में क्या समय है इतना ही नहीं बताती बल्कि व्यक्ति के अच्छे और बुरे सपने के बारे में भी बताती है। तो चलिए जानते हैं कि वास्तु के हिसाब से घडि़यों के दिशा क्या होनी चाहिए और घर किसी स्थान पर उन्हें लगाना आपके लिए अच्छा और बुरा हो सकता है।
Read More: सोते समय इस दिशा में रखेंगी सिर तो करियर में मिलेगी सफलता
वास्तु के अनुसार अगर आपने अपने घर में दक्षिण दिशा की दीवार या फिर स्थान पर घड़ी लगाई है तो आपके घर के मुखिया का स्वास्थ खराब हो सकता है। इसके अलावा घर में जो भी कमाने वाला सदस्य है उसकी उन्नति में भी बाधा आ सकती है। अगर आप चाहती हैं कि घर में सभी लोग स्वस्थ रहें और सब की उन्नति हो तो आज ही दक्षिण दिशा में लगी घड़ी को दीवार से उतार दें।
वास्तु के अनुसार घर के मेन एंट्रेंस पर घड़ी कभी नहीं लगानी चाहिए। ऐसा करने पर उस दरवाजे से अंदर बाहर होने पर बाहर की नकारात्मक ऊर्जा घर में आ जाती हैं और घड़ी के अंदर समा जाती है। इस नकारात्मक ऊर्जा से घर में तरह-तरह की परेशानी आने लगती हैं। घर का कोई सदस्य खुश नहीं रह पाता।
Read More: क्या वास्तु दोष है रसोई में कॉकरोच पैदा होने का सबसे बड़ा कारण?
अगर आप चाहती हैं कि आपके घर के सभी सदस्य खूब तरक्की करें और घर में कभी भी आर्थिक दिक्कतें न आएं इसके लिए आप अपने घर में पूर्व दिश में जो दीवार हो उस पर घड़ी लगाएं। अगर दीवार पर घड़ी लगाना सही नहीं लग रहा या आपके घर के इंटीरियर को सूट नहीं कर रहा तो आपको घड़ी दीवार पर लगाने की जगह किसी टेबल पर रख देनी चाहिए।
अगर आपके घर में पेंडुलम वाली घड़ी लगी है या बंद घड़ी दीवार पर लटक रही है तो समझ जाएं की आपके घर में केवल नकारात्म ऊर्जा ही आ रही है। इससे आपके घर में न केवल लोगों का स्वास्थ सही रहेगा और बल्कि घर में लड़ाई झगड़े भी होंगे। ध्यान रखें कि आपकी घड़ी जैसे ही बंद होती है वैसे ही उसमें या तो नए सेल डालें या फिर उन्हें डिब्बे में बंद करके रख दें। अगर आप ऐसा नहीं करती हैं और घड़ी में धूल जमने देती हैं तो आपके लिए यह और भी बुरा है क्योंकि इससे घर में लक्ष्मी नहीं रुकती हैं।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।