ऑनलाइन शॉपिंग करना इन दिनों एक ट्रेंड बन गया है। इसके बहुत से फायदे भी हैं। जैसे कि हमें मार्केट से कम खर्च में ऑनलाइन सामान मिल जाता है। बहुत से लोगों को ऐसा लगता है कि ऑनलाइन सामान मंगाने पर खर्च ज्यादा होता है, जो गलत है। इस आर्टिकल में जानें कि कैसे आप घर बैठे छ सामानों को मार्केट से कम खर्च में खरीद सकते हैं।
चादर-पर्दे खरीदें
चादर और पर्दे आमतौर पर अगर आप मार्केट जाएंगे तो आपको कम से कम 400 रुपये तो खर्च करने ही पड़ंगे। हालांकि, अगर आप ऑनलाइन चादर खरीदेंगे तो आपको फ्लिपकार्ट जैसे प्लेटफार्म पर मात्र 150 रुपये के अंदर चादर मिल जाएगी। (इन मार्केट से खरीदे होम डेकोर का सामान)
घर के राशन पर मिलती है अच्छी छूट
घर के राशन पर आपको ऑनलाइन अच्छी छूट मिलती है। बिग बॉस्केट और फ्लिपकार्ट जैसे बहुत से ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर हर वक्त 10 किलों चीनी के साथ 5 किलो आटा फ्री या कुछ प्रतिशत तक छूट मिलने जैसे अलग-अलग ऑफर चल रहे होते हैं। इन ऑफर के तहत अगर आप घर का राशन मंगाएंगे तो आपको मार्केट से ज्यादा बचत मिलेगी। (राशन खरीदते समय रखें इन बातों का ध्यान)
जार
रसोई में रखने के लिए जार जितने खरीदें, उतने कम होते हैं। खासतौर पर अगर आप एक साथ 5 से 10 जार खरीदना चाहते हैं तो। ऐसे में ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से जार खरीद सकते हैं जिसके लिए आपको मात्र 150-200 रुपये खर्च करने पड़ेंगे।
स्टेशनरी
स्टेशनरी के सामान के लिए आप ऑनलाइन प्लेटफॉर्म को चुन सकते हैं। आप ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से एक साथ पेंसिल और रबर के बॉक्स को खरीद कर रख सकते हैं।
डिनर सेट
डिनर सेट जैसी चीजे भी आपको ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर बहुत सस्ते में मिल जाएगी। खासतौर पर दिवाली के आसपास ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर सेल चल रही होती है।
इसे भी पढ़ेंःपुराने फोन को बेचने से लेकर नया फोन खरीदने तक, एंड ऑफ सीजन सेल का ऐसे उठाएं फायदा
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।
Photo Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों