घर में आ रही धूल से हो गए हैं परेशान, ऐसे बनाएं डस्ट फ्री

बारिश और आंधी की वजह से अक्सर लोग परेशान हो जाते हैं। यह दिक्कत उन लोगों को ज्यादा परेशान कर रही हैं, जिन्हें धूल की वजह से समस्या होती है। 

 
Reducing Dust Allergens in Home

मानसून के मौसम में न केवल इंसान बारिश से परेशान होता है बल्कि तेज आंधी भी एक है। क्या आपको लगता है कि घर से बाहर जाने पर एलर्जी का सामना करना पड़ता है, तो आप गलत है। दरअसल इस मौसम में काफी धूल उड़ती है और वह दीवार, पर्दे, कालीन और पंखे पर आकर बैठ जाती है, जिसकी वजह से कई बार लोगों को छींक आने लगती है। ऐसे में घर को रोजाना अच्छे से साफ करना जरूरी हो जाता है। अगर आप किसी दिन सफाई करने में लापरवाही कर देते हैं, तो यह सफाई एक बड़ा टास्क बन जाता है। उस दौरान घर की स्थिति देखकर ऐसा लगता है मानो काफी लंबे समय से सफाई नहीं की गई है। चलिए जानते हैं कि घर को डस्ट फ्री कैसे रख सकते हैं।

घर को धूल से मुक्त रखने के लिए अपनाएं ये हैक्स (How To Make Home Dust Free)

How to clean home without pressure

वैसे तो हम सभी घर को रोजाना साफ करते हैं। सफाई महिलाओं के रोजमर्रा के कामों में से एक है। ऐसे में आप छोटी-छोटी सावधानी बरतकर धूल से छुटकारा पा सकती हैं। इसके लिए काम करने के तरीके में कुछ बदलाव करने की जरूरत है।

झाड़ू की जगह लगाएं पोंछा

How to make home dust free

सुबह उठकर सबसे पहला काम घर की सफाई होती है, जिसमें झाड़ू और पोछा अहम है। अगर आपका पहला काम झाड़ू है तो इसे गर्मी के मौसम में स्किप कर दें। इसके बदले आप बाल्टी में पानी लेकर कपड़े को गिला करके पोछा लगाएं। ऐसे करने से झाड़ू के लगाते समय जो धूल उड़ कर दूसरी जगह पर बैठ जाती है। उससे छुटकारा मिल जाएगा।

इसे भी पढ़ें- कवर ही नहीं Pillow को वॉश करना भी जरूरी,ऐसे करें तकिए की धुलाई क्वालिटी रहेगी बरकरार

हफ्ते में दो बार बदले चादर और तकिए का कवर

जैसा कि मैंने आपको ऊपर बताया कि झाड़ू लगाते समय धूल उड़कर सामान जैसे अलमारी, मेज, बिस्तर इत्यादि पर बैठ जाती है। लंबे समय तक इसे न बदलने की वजह से कई बार सोते वक्त अजीब या खुजली होने लगती है। इसके अलावा हल्के चादर का इस्तेमाल करें। ऐसा करने से आप को बेडशीट को साफ करने में दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा।

भारी कालीन और पर्दे का न करें इस्तेमाल

घर की शोभा बढ़ाने के लिए हम सभी भारी कालीन और पर्दे का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन यह गलत है, गर्मी के मौसम में हल्के कर्टन और मैट का उपयोग करें। मोटे होने के कारण इसमें मौजूद धूल को निकालने में दिक्कत होती है। इसके अलावा जब इसे साफ किया जाता है तो इसमें मौजूद धूल दूसरी सामान पर बैठ जाती है। हल्के कालीन और पर्दे को साफ करने में आसानी होती है।

हफ्ते में दो बार करें अलमारी और कैबिनेट की सफाई

Cleaning hacks for dust free home

कैबिनेट और अलमारी को रोजाना साफ कर पाना मुश्किल है। ऐसे में आप अलमारी और कैबिनेट को बंद करके रखने के साथ समय-समय पर सफाई जरूर करें।

इसे भी पढ़ें- बिना मशीन घर पर इस तरह से साफ करें कालीन

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा तो इसे शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image Credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP