टीवी के स्टार्स की प्रेम कहानी भी कम फिल्मी नहीं है। इस साल बिग बॉस कंटेस्टेंट दीपिका ककक्ड़ से लेकर रुबीना दिलैक तक कई हीरोइन्स ने शादी की लेकिन इनकी प्रेम कहानी कैसे आगे बढ़ी इस बारे में आप जरुर जानना चाहेंगी। स्टार्स के फैंस को यूं तो अपने फेवरेट सेलिब्रिटी के बारे में सब पता होता है लेकिन इनकी प्रेम कहानी कैसे शुरु हुई फिर इन्होंने शादी का फैसला लिया, घर वालों को शादी के बारे में बताया और फिर शादी के बंधन में बंध गए इस बारे में सब जरुर जानना चाहेंगी। इतना ही नहीं किस सेलिब्रिटी ने किस रीति-रिवाज़ से शादी की ये सब भी आपको बताते हैं। नया साल आने से पहले इस साल के जश्न के पलों को एक बार फिर से तो जीना बनता है।
दीपिका कक्कड़ और शोएब की प्रेम कहानी
टीवी सीरियर ससुराल सिमर का के सेट पर पहली बार दीपिका कक्कड़ और शोएब की मुलाकात हुई। दोनों ने 7 सालों तक एक दूसरे को जानने समझने का मौका दिया और फिर प्यार के बंधन बंधे टीवी के ये लव बर्ड्स शादी के बंधन में बंध गए। ये बात तो किसी से छिपी नहीं है कि शोएब से दीपिका ने दूसरी शादी की है लेकिन इसी साल के शादी के बाद दीपिका को बिग बॉस सीज़न 12 में आने का मौका मिला और पहले दिन से फिनाले तक दीपिका घर के अंदर एक मजबूत दावेदार की तरह बनीं हुई हैं। दीपिका और शोएब ने इसी साल शादी की और इनकी शादी मुस्लिम रीति-रिवाज़ से शोएब के उसी घर में हुई जहां पर उनके मम्मी पापा की शादी हुई थी।
प्रिंस नरुला और युविका चौधरी की प्रेम कहानी
प्रिंस नरुला युविका चौधरी से पहली बार बिग बॉस के घर में मिले। बिग बॉस सीज़न 9 के विनर प्रिंस नरुला को बिग बॉस के घर में रहते ही युविका से प्यार होने लगा था। दोनों को एक दूसरे के लिए अपनी फीलिंग्स समझ में आने लगी थी। हालांकि युविका काफी पहले ही बिग बॉस 9 में घर से आउट हो गयी थी लेकिन जब प्रिंस नरुला बिग बॉस सीज़न 9 की ट्रॉफी जीतकर बाहर आए तो दोनों ने बाहर एक दूसरे को अच्छे से समझने का और मौका दिया। कुछ साल एक दूसरे के साथ रिलेशनशिप में रहने के बाद इन्होंने भी इसी साल शादी कर ली।
गौरव चोपड़ा और हितिशा की प्रेम कहानी
गौरव चोपड़ा की लव स्टोरी नहीं स्टोरीज़ हैं। जी हां, यूं तो गौरव चोपड़ा भी बिग बॉस सीज़न 10 के कंटेस्टेंट रह चुके हैं लेकिन इनकी प्रेम कहानी बिग बॉस हाउस में आने से पहले ही काफी चर्चा में थी। पति पत्नी और वो नाम के रिएलिटी शो में गौरव चोपड़ा एक्ट्रेस मौनी रॉय के साथ कपल बनकर आए थे। इसके अलावा गौरव के लव अफेयर की बात करें को नारायणी शास्त्री के साथ भी इनके रिश्ते के बारे में सब जानते हैं। जब सभी फैंस को ये लगता था कि गौरव नारायणी से शादी कर लेंगे इसी बीच खबर आयी कि गौरव ने अपने घर दिल्ली में मां की पसंद की लड़की हितिशा से शादी कर ली है। गौरव के लव अफेयर्स तो इंडस्ट्री की मोस्ट ब्यूटीफुल लड़कियों से रहे लेकिन उनकी लव स्टोरी मुकाम पर किसी के साथ नहीं पहुंची और उन्होंने अरेंज मैरिज कर ली।
रोशेल राव और कीथ सुकेरा की प्रेम कहानी
रोशेल और कीथ पहली बार बिग बॉस के घर में ही मिले दोनों के बीच यूं तो कई बार बिग बॉस के घर में तकरार भी हुई लेकिन कीथ ने रोशेल को हमेशा स्पोर्ट किया और यहीं से इनकी इमोशनल कनेक्शन हो गया। दोनों एक दूसरे से प्यार तो करने लगे लेकिन बिग बॉस सीज़न 9 में जब ये घर से बाहर आए तो दोनों ने एक दूसरे को पूरी तरह से समझने का मौका दिया।
रोशेल हमेशा चाहती थी की उनकी बीच वेडिंग हो, कीथ रोशेल की हर विश को पूरा करना चाहते हैं यही वजह है कि दोनों ने इस साल मार्च में तमिलनाडु के महाबलिपुरम में बीच पर शादी की। इनकी शादी में सिर्फ फैमिली के लोग और कुछ क्लोज़ फ्रेंड्स ही शामिल हुए थे।
रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला की प्रेम कहानी
रुबीना दिलैक की लव स्टोरी भी फिल्मी है। रुबीना और अभिनव शुक्ला दोनों ही एक्टर है। बिज़ी शेड्यूल से एक दूसरे के लिए वक्त निकालना और फिर शादी का फैसला लेना इनके लिए भी आसान नहीं था। कुछ सालों तक एक दूसरे को डेट करने के बाद रुबीना और अभिनव ने इस साल शिमला में शादी की। शिमला रुबीना का होमटाउन है इसलिए शादी के सारे फंक्शन वहीं हुए उसके बाद अभिनव के घर लुधियाना में इनकी वेडिंग रिसेप्शन हुई और दोनों ने मुम्बई में आकर अपने दोस्तों के लिए एक और वेडिंग रिसेप्शन रखी।
इस साल बॉलीवुड स्टार्स हों या फिर टीवी इंडस्ट्री के सेलिब्रिटी हों सभी ने अपनी शादी को खूब इन्जॉय किया। जितना ज्यादा शादी को रॉयल बनाया जा सकता था उतना ही इन्होंने इसे रॉयल बनाया। बिग बॉस एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के कई कपल्स के लिए काफी लक्की रहा खासकर साल 2018 में तो इनकी प्रेम कहानी को नया नाम मिला। बिग बॉस के पिछले सीज़न में कुछ सेलिब्रिटी वहीं कपल बनें और उन्होंने साल 2018 में शादी कर ली तो दीपिका कक्कड़ जैसी कंटेस्टेंट इस साल शादी के बाद बिग बॉस सीज़न 12 में आयी। यानि साल 2018 पूरा हो रहा है और साथ ही कई कपल्स के रिश्ते की नई शुरुआत इसी साल से हो रही है। टीवी इंडस्ट्री के कई कपल्स जिन्होंने इस साल शादी की वो कुछ ज्यादा ही चर्चा में रहे क्योंकि ये साल सेलिब्रिटी वेडिंग ईयर कहलाया। इस साल ना सिर्फ टीवी इंडस्ट्री के स्टार्स ने शादी की बल्कि बॉलीवुड के सुपरस्टार रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की शादी से लेकर प्रियंका चोपड़ा की शादी, ईशा अंबानी की शादी और देश के सबसे बड़े बिज़नेसमैन मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी की शादी भी इसी साल हुई।
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों