10th Wedding Anniversary Status For Mama & Mami: मामा-मामी बच्चों के लिए खास व्यक्ति होते हैं। एक छोटे बच्चे के मुंह से दूसरा शब्द मामा ही निलकता है। इसलिए कई बच्चे अपने घर में कम और मामा-मामी के पास अधिक रहते हैं।
मामा-मामी बच्चों के इतने करीब होते हैं कि जब उनका जन्मदिन या वेडिंग एनिवर्सरी होता है, तो बच्चे खुशी से झूम उठेते हैं। मामा-मामी की शादी की सालगिरह भी बच्चे खूब धूम-धाम के साथ मानते हैं।
अगर आने वाले दिनों में आपके मामा-मामी की शादी की 10वीं सालगिरह है और आप सोशल मीडिया के माध्यम से बधाई देना चाहते हैं, तो हम आपके लिए कुछ चुनिंदा मैसेज लेकर आए हैं, जिन्हें आप भेज सकते हैं।
10th वेडिंग एनिवर्सरी कोट्स फॉर मामा एंड मामी (10th Wedding Anniversary Quotes For Mama & Mami)
1. आप दोनों दुनिया से सबसे अच्छे मामा मामी है
मुझे आप दोनों को साथ देखना बहुत अच्छा लगता है
मेरे प्यारे मामा और मामी को सालगिरह की बधाई !
Happy 10th Anniversary Mama & Mami !
2. सागर से भी गहरा है आपका रिश्ता
आसमान से भी ऊंचा है आपका रिश्ता
दुआ है रब से आपका रिश्ता ऐसा बने जैसे
प्यार की पहचान हो आप का रिश्ता !
मामा-मामी को शादी की 10वीं सालगिरह की बधाई !
3. हर पल हर वक्त खुदा भरे खुशियों के रंग
मुस्कुराओ-हंसो चाहे जो भी हो पल
खुशियां लेकर आए आपके आने वाला कल !
हैप्पी 10th एनिवर्सरी मामा मामी !
4. आप दोनों की जोड़ी कभी ना टूटे
खुदा करे आप एक दूसरे से कभी न रूठे
यूंही एक होकर आप ये ज़िन्दगी बिताएं की
आप दोनों से खुशियों के एक पल भी न छूटे !
Happy 10th Anniversary Mama..Mami!
इसे भी पढ़ें:Khushi Quotes In Hindi: इस खूबसूरत मैसेज और कोट्स के माध्यम से आप भी अपनों के साथ खुशी जाहिर करें
5. आपकी जिंदगी खुशियों से भरी हो
आपका रिश्ता और भी मजबूत और दृढ़ हो !
हैप्पी 10th एनिवर्सरी मामा मामी !
10th वेडिंग एनिवर्सरी स्टेटस फॉर मामा एंड मामी (10th Wedding Anniversary Status For Mama & Mami)
6. जिंदगी की कुछ खास दुआएं ले लो हमसे
सालगिरह पर कुछ नजराने ले लो हमसे
भर दे रंग जो आपके जीवन के पलो में
आज वो प्यारी मुबारकबाद ले लो हमसे !
शादी की 10वीं सालगिरह की बधाई मामा-मामी !
7. सात फेरों में बंधा यह
प्यार का बंधन
जीवन भर यूं ही बंधा रहे !
शादी की 10वीं सालगिरह मुबारक मामा-मामी !
8. विश्वास का यह बंधन यूं ही बना रहे
आपके जीवन में प्रेम का सागर यूं ही बहता रहे
प्रार्थना है रब से सुख और समृद्धि से जीवन भरा रहे !
Happy 10th Anniversary Mama-Mami !
9. एक-दूजे से जुड़े रहें हमेशा
प्यार छुए आसमान की नई ऊंचाइयां
ईश्वर का आशीर्वाद बना रहे सदा आप पर !
शादी की 10वीं सालगिरह मुबारक मामा-मामी !
10th वेडिंग एनिवर्सरी मैसेज फॉर मामा एंड मामी (10th Wedding Anniversary Messages For Mama & Mami)
10. फूल जैसे सबसे खूबसूरत लगते हैं बाग में
वैसे ही आप दोनों जचते हैं साथ में !
हैप्पी वेडिंग 10th एनिवर्सरी मामा-मामी !
11. आसमानों से बनकर आया है दोनों रिश्ता
स्वाभिमान की पहचान है आपका रिश्ता
एक दूजे का संग और विश्वास की पहचान है आपका रिश्ता !
Happy 10th Anniversary Mama-Mami !
इसे भी पढ़ें:Congratulation Wishes In Hindi: इन खूबसूरत मैसेज के माध्यम से अपनों को आप भी दीजिए बधाई और शुभकामनाएं
12. आपकी जोड़ी में जो प्यार और समर्पण है
वह हमें सच्चे रिश्तों की ताकत दिखाता है
आपके दोनों के पवित्र रिश्ते की यह यात्रा
हमेशा खुशनुमा रहे !
हैप्पी वेडिंग 10th एनिवर्सरी मामा-मामी !
13. आपकी कहानी प्यार की मिसाल है
आपका साथ हर किसी को प्रेरित करता है !
शादी की 10वीं सालगिरह मुबारक मामा-मामी !
14. जब तक सूरज चांद रहेगा,
तब तक आपके जीवन में खुशियों का अंबार रहेगा
Happy 10th Anniversary Mama-Mami !
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों