बरसात में घर से छछूंदर को भगाने के लिए अपनाएं ये 10 रुपये वाला तरीका, दूर-दूर तक नहीं आएंगे नजर

बारिश के मौसम में छछूंदरों का घर में घुस आना आम बात है। इनसे निजात पाना किसी चुनौती से कम नहीं लगता। लेकिन आपको बता दें कि आप सिर्फ 10 रुपये में इन मेहमानों से छुटकारा पा सकते हैं।
ways to drive away shrew

बरसात का मौसम आते ही जहां एक और गर्मी से राहत मिलती है, तो वहीं दूसरी तरफ तमाम कीड़े-मकोड़ों को आना शुरू हो जाता है। कई बार इनका आतंक इतना ज्यादा बढ़ जाता है कि घर के फर्नीचर के हर कोने में यही दौड़ते हुए नजर आने लगते हैं। इनमें से एक सबसे परेशान करने वाला मेहमान है छछूंदर, जी हां। अक्सर बारिश के दिनों में सूखने और खाने की तलाश में ये जीव घरों में घुस आते हैं। इनकी मौजूदगी न सिर्फ अजीबोगरीब बदबू पैदा करती है बल्कि ये घर की चीजों को कुतर कर नुकसान भी पहुंचा सकते हैं। इतना ही नहीं बल्कि किचन में रखे सामान से लेकर यहां तक कि बिजली के तार भी इनके निशाने पर आ जाते हैं, जिससे शॉर्ट-सर्किट का खतरा भी बढ़ जाता है। अब ऐसे में इनसे छुटकारा पाने के लिए अक्सर लोग बाजार से महंगे पेस्ट कंट्रोल या स्प्रे खरीद कर लाते हैं। हालांकि कई बार तो ये तरीके भी पूरी तरह से कारगर साबित नहीं होते और छछूंदर फिर से घर में अपनी जगह बना लेते हैं। इस लेख में आज हम आपको 10 रुपये वाले हैक के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप छुटकारा पा सकती हैं।

छछूंदर से छुटकारा पाने के लिए क्या करें?

ways to drive away shrew from house

छछूंदर को भगाने के लिए आप पुदीने के तेल या पत्तियों का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए बाजार से 10-20 का पुदीना खरीदें। अब इन ताजी पुदीने की पत्तियां को पीसकर इसका जूस बना लें। या फिर पुदीने की पत्तियों को मसलकर एक छोटी पोटली या उन्हें छोटे टुकड़ों में तोड़ कर रुई में लपेट लें।

कहां रखें ये गोली

इन गंध वाली रुई या पत्तियों को दरवाजों और खिड़कियों के किनारे, किचन की अलमारियों के नीचे या पीछे, सिंक के नीचे की जगह पर रखें, जहां से छछूंदर आपके घर में घुस सकते हैं। इसके अलावा इन बॉल्स घर के उन कोनों में जहां आपको छछूंदरों की मौजूदगी का शक हो।

कब बदलें ये गोली

पुदीने की गंध कुछ दिनों में हल्की हो जाती है। इसलिए हर 2-3 दिन में इन रुई के गोली या पत्तियों को बदलते रहें ताकि गंध की तीव्रता बनी रहे और छछूंदर दूर रहें।

यह तरीका क्यों काम करता है?

how to get rid of shrew in house

छछूंदरों की सूंघने की शक्ति बहुत तेज होती है। पुदीने की तीखी और मेन्थॉल वाली गंध उनके लिए असहनीय होती है। वे इस गंध से दूर भागते हैं क्योंकि यह उन्हें असहज महसूस कराती है और उनके लिए उस क्षेत्र में रहना मुश्किल हो जाता है। यह एक प्राकृतिक तरीका है, जो छछूंदरों को नुकसान पहुंचाए बिना उन्हें आपके घर से दूर रखता है।

इसे भी पढ़ें-सुनो सहेली! मच्छरों और कीड़ों की घर में हो जाएगी एंट्री बैन, बस हर कोने पर छिड़क लो यह होममेड स्प्रे...5 रुपये में हो जाएगा काम

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP