कॉकरोच देखकर ज्यादातर लोगों को घिन और डर लगता है। इनकी बनावट ही ऐसी होती है कि देखकर ही मन खराब हो जाता है। लेकिन कॉकरोच घर में होना स्वास्थ्य के लिए भी खतरा बन जाता है। ये कीड़े संक्रमण फैलाने वाले होते हैं और इनके कारण कई तरह की बीमारियां हो सकती हैं। अगर आपके घर में एक भी कॉकरोच दिख जाए, तो समझ लीजिए कि वहां इनके पूरे परिवार का बसेरा हो चुका है और ये लगातार अपने अंडे दे रहे हैं। कॉकरोच अपने अंडे घर के ऐसे-ऐसे छिपे हुए कोनों में देते हैं, जहां आपकी नजर शायद कभी जाती होगी। यही वजह है कि ये आपके खाने-पीने की चीजों या कपड़ों पर भी आसानी से घूमते रहते हैं, जैसे पूरा घर उनका ही हो। इनकी संख्या बढ़ने से रोकना मुश्किल होता है क्योंकि इनके अंडे इतनी जगहों पर छिपे होते हैं, जिन तक दवा पहुंचाना नामुमकिन सा होता है। इसलिए कॉकरोच को पूरी तरह से खत्म करना एक बड़ी चुनौती है। लेकिन चिंता मत कीजिए, हम आपको एक ऐसी प्रभावी और भरोसेमंद विधि बताएंगे जिससे आप अपने घर को इन नापसंद कीड़ों से पूरी तरह मुक्त कर सकते हैं। यह तरीका 100% कारगर है और इससे आपके घर से कॉकरोच हमेशा के लिए खत्म हो जाएंगे। इस आसान उपाय को अपनाकर आप अपने घर को साफ-सुथरा और संक्रमण मुक्त बना सकती हैं, ताकि आपको फिर कभी कॉकरोच की उपस्थिति से घबराने की जरूरत न पड़े।
कॉकरोच मारने की दवा
कॉकरोच कें अंदर तेज सूंघने की शिक्त होती है। उसकी नाक पर 2 एंटीना होते हैं, जिनसे वो सूंघ सकता है। कॉकरोच को सबसे ज्यादा सिट्रिक चीजों की गंध से समस्या होती है। मगर इनसे वो दूर भाग जाते हैं, मगर मरते नहीं हैं। ऐसे में हम आपको आज एक ऐसे पाउडर के बारे में बताएंगे, जिसके प्रयोग से कॉकरोच मर जाएंगे। यह पाउडर हैं बोरिक एसिड पाउडर। मगर केवल बोरिक एसिड पाउडर को डालने से कम नहीं बनेगा आपको इसमें कुछ अन्य सामग्रियां भी मिलानी होंगी, जो इतनी प्रभावशाली हों कि कॉकरोच सूंघते ही उल्टा हो जाए और मर जाए।
कॉकरोच मारने की दवा बनाने की सामग्री
- 1 चम्मच बोरिक एसिड पाउडर
- 1 चम्मच नींबू के छिलके का पाउडर
- 1 चम्मच गुड़ की शक्कर
कॉकरोच मारने की दवा बनाने की विधि
एक बाउल में बोरिक एसिड पाउडर, नींबू के छिलके का पाउडर और गुड़ की शक्कर को मिलाकर रख दें। अब आप इस मिश्रण को अपनी रसोई, बाथरूम और घर के उन कोनों में डालें जहां सीलन और अंधेरा रहता है। दरअसल, कॉकरोच सबसे ज्यादा इन्हीं स्थान पर पाए जाते हैं। कॉकरोच अंधेरे में रहते हैं और केवल खाने की तलाश में ही बाहर आते हैं। ऐसे में आपको ऐसे स्थान पर इस पाउडर को डालना चाहिए, जहां पर आपको सबसे ज्यादा उनके आने की संभावना लगे। ऐसे में जब भी इस पाउडर को खाने के लिए कॉकरोच आएंगे, तो इसे खाते ही मर जाएंगे।
इसे जरूर पढ़ें-बरसात में तरह-तरह के कीड़ों ने कर दिया है तंग, 20 रुपये का नुस्खा करेगा Insects की घर में एंट्री बैन
नोट- कोशिश करें कि इस पाउडर को रात के वक्त ही घर पर डालें क्योंकि दोपहर में यदि आप इसे फर्श पर डालती हैं तो यह आपके पैरों से लगकर जगह-जगह चिपकेगा। घर में बच्चे हैं, तो उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आप इस पाउडर को उनकी पहुंच से दूर ही रखें।
इसे जरूर पढ़ें-कॉकरोचों ने घर में मचा रखा है आतंक? मात्र 10 रुपये के खर्च में बनने वाली इस पावरफुल सॉल्यूशन से दिखाएं बाहर का रास्ता
अगर आपके घर में भी कॉकरोच ने डेरा डाल रखा है, तो आपको भी अपने घर में इस पाउडर का इस्तेमाल करके जरूर देखना चाहिए। लगातार 1 हफ्ते तक अगर आप इस पाउडर को रोज अपने घर में डालेंगी तो आपको बहुत अच्छा रिजल्ट देखने को मिलेगा। यह हैक आपको पसंद आया हो, लेख को शेयर और लाइक कर दें। इसी तरह और भी आसान हैक्स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit: Shutterstock
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों