सनग्लासेस चुनते समय आपको ध्यान रखनी चाहिए ये 3 जरूरी बातें

गर्मियों में सनग्लासेस यूज करना बहुत जरूरी होता है लेकिन सनग्लासेस चुनते समय आपको बातें जरूर ध्यान रखनी चाहिए। आज हम आपको बताएंगे कि आपको सनग्लासेस चुनते समय किन बातों का ध्यान रखना होता है।

 
things to keep in mind while purchasing sunglasses in hindi

गर्मियों में तेज धूप से बचाने के लिए सनग्लासेस का यूज करना बहुत जरूरी होता है। यह हमारी आंखों और आसपास की नाजुक स्किन को यूवी किरणों से प्रोटेक्‍ट करते हैं। अगर आप इसे खरीदते समय कुछ बातों को ध्‍यान में रखें तो ये प्रोटेक्शन के साथ साथ आपके लुक को भी बेहतर बनाने का काम करेगा। चलिए जानते हैं कि आपको किन बातों का ध्यान रखना जरूरी होता है।

1)शेप का ध्यान रखें

what to keep in mind while purchasing sunglasses know in hindi

आपको सनग्लासेस खरीदते समय आपको फेस के शेप का ध्यान रखना चाहिए क्योंकि कई बार ऐसा होता है कि सनग्लासेस लोग खरीद तो लेते हैं लेकिन वह चेहरे पर सूट नहीं करता है। आजकल मार्केट में और ऑनलाइन आपको सनग्लासेस की बहुत सी अलग-अलग वैरायटी मिल जाएगी। इसमें आपको अलग-अलग रंग चुनने को मिलते हैं। आपको यह ध्यान रखना चाहिए कि सनग्लासेस का आकार ऐसा हो जिससे आंखों के चारों तरफ की जगह पूरी तरह से ढक जाए।

2)सनग्लासेस के लेंस

आपको हमेशा ऐसे लेंस का सनग्लासेस ही खरीदना चाहिए जो ज्यादा पतले हो। पतले लेंस ज्यादा रिफ्लेक्टिव होते हैं और ये सूर्य की रोशनी को रिफ्लेक्ट कर आपकी आंखों की सुरक्षा करते हैं। इसलिए चश्मे को खरीदते समय इस बात का ध्यान भी अवश्य रखना चाहिए।

इसके साथ ही आपको फ्रेम का मटेरियल भी आपको सोच समझ कर चुनना चाहिए। (गर्मियों में आंखों की सुरक्षा करेंगे ये 5 टिप्‍स)अगर आप हेवी सनग्लास खरीदती हैं तो इससे पसीना आने की संभावना बढ़ जाएगी। गॉगल्स फ्रेम का मटेरियल अपने कंफर्ट के हिसाब से ही आपको सेलेक्ट करना चाहिए।

आपको बता दें कि अगर आप स्टील के फ्रेम वाला सनग्लासेस लेती हैं तो स्टील के फ्रेम धूप में गर्म होकर आपकी स्किन को जला सकती है या दाग छोड़ सकती है। इसलिए बेहतर होगा कि आप पॉलीकार्बोनेट, प्लास्टिक या नायलॉन का फ्रेम ही चुनें।

इसे भी पढ़ेंः कॉन्‍टेक्‍ट लेंस इस्‍तेमाल करते समय इन 5 बातों का जरूर रखें ध्‍यान

3)सनग्लासेस वारंटी भी देखें

धूप से आंखों की सुरक्षा करने वाले चश्मे खरीदते समय इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए कि, वह आपकी आंखों के लिए किस तरह से लाभदायक हैं। सनग्लासेस खरीदने से पहले आपको उसे पहनकर जरूर देखना चाहिए और यह भी देखें कि इसे लगाने पर आपकी आंखों को आराम मिल रहा है या नहीं। इसके साथ ही साथ इसकी वारंटी को भी जरूर चेक कर लें।

इसे भी पढ़ेंः इन 7 बातों का रखेंगी ध्‍यान तो मेकअप के दौरान नहीं आएगा आंखों से पानी

इन सभी बातों का आपको सनग्लासेस खरीदते समय ध्यान रखना चाहिए। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। साथ ही कमेंट बॉक्स में कमेंट करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

image credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP