Mere Sheher Ka Jalwa: दिल्ली के विजय चौक मार्केट से करें कम पैसों में कपड़ों की शॉपिंग

लक्ष्मी नगर के पास मौजूद विजय चौक मार्केट से आप कपड़ों की शॉपिंग कर सकती हैं।

laxmi nagar market for clothes

दिल्ली में कई सारी ऐसी मार्केट हैं जहां पर लड़कियां जाकर अपने लिए कपड़े, जूते, ज्वेलरी और जरूरत का सारा सामान खरीदते हैं। लेकिन एक ही मार्केट से हर बार शॉपिंग करते हुए हम भी बोर हो जाते हैं। ऐसे में आप इस बार दिल्ली के लक्ष्मी नगर मार्केट से कपड़ों की शॉपिंग करें। यहां पर विजय चौकपर बाजार लगता है जहां सस्ते दाम में अच्छे कपड़े मिलते हैं। आप भी इन कपड़ों को खरीदकर किसी भी पार्टी या शादी में पहन सकती हैं।

लक्ष्मी नगर की विजय चौक मार्केट

shopping market in laxmi nagar

लक्ष्मी नगर मार्केट में हम अक्सर लैपटॉप या टीवी के लिए जाते हैं। लेकिन यहां विजय चौक मार्केट ऐसी है जहां पर सस्ते कपड़े मिलते हैं। यहां पर आपको हर तरह के कपड़े और फैब्रिक मिल जाएगा। जिसे खरीदकर आप अपने लिए पसंदीदा कपड़ों के डिजाइन को क्रिएट कर सकती हैं।

इन चीजों की कर सकती हैं शॉपिंग

Clothes shopping

इस मार्केट से आप दुकानों से भी सामान खरीद सकती हैं वहीं आप चाहें तो पटरी से भी अपने लिए कपड़े ले सकती हैं। यहां से आप शर्ट, पैंट, टी-शर्ट, जीन्स, कुर्ता, कुर्ती, साड़ी, लहंगा, सलवार कमीज और फैबिक की भी शॉपिंग कर सकती हैं। हर तरह के फैब्रिक और डिजाइन की वैरायटी मिल जाएगी। यहां पर ये सामान 200 रुपये से शुरू होता है। लेकिन कपड़ा अच्छा मिलता है। आप यहां से मिक्स मैच करके कपड़ों को किसी पार्टी या शादी में पहन सकती हैं। (स्ट्रीट शॉपिंग)

इसे भी पढ़ें: शॉपिंग करते समय रखें इन 4 बातों का ध्यान

इस तरह पहुंचे मार्केट

Shopping market tips

इस मार्केट में पहुंचने के लिए आपको सबसे पहले लक्ष्मी नगर मेट्रो स्टेशन उतरना पड़ेगा। इसके बाद आप चाहें तो पैदल 15 मिनट की वॉक करके जा सकते हैं, वरना ई रिक्शा लेकर मार्केट में पहुंच सकते हैं। ई रिक्शे वाले मेट्रो स्टेशन से 10 रुपये लेते हैं और मार्केट के बाहर उतरते हैं। वहीं से आपको कपड़े और सामान दिखने शुरू हो जाएंगे। यह मार्केट सुबह 10 बजे से रात को 11 बजे तक खुली रहती है और सोमवार को बंद रहती है। (ऑनलाइन शॉपिंग)

इसे भी पढ़ें: शॉपिंग पर जाते समय अपने साथ ना ले जाएं ये चीजें

इन बातों का रखें ध्यान

  • जब भी आप मार्केट में जाएं तो अपने साथ जरूरी सामान जैसे- एक्स्ट्रा बैग, पानी की बोलत और पैसे जरूर लेकर जाएं।
  • कपड़े खरीदते वक्त उनका फैब्रिक, कलर और डिजाइन का खास ध्यान रखें।
  • कपड़ों के लिए बार्गेनिंग जरूर करें। अगर आपको लगता है कि वो कपड़ा सस्ते में आ सकता है।
  • सही समय पर मार्केट पहुंचे ताकि सही सामान खरीद सके।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit-Herzindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP