herzindagi
delhi local markets for shopping

उत्तम नगर वेस्ट की फ्राइडे मार्केट से सिर्फ 100 रुपये में खरीदें ये चीजें

दिल्ली की लोकल मार्केट्स में बेहद अच्छा सामान मिलता है। इसलिए आपको इन मार्केट्स को एक्सप्लोर जरूर करना चाहिए। 
Editorial
Updated:- 2022-11-08, 14:00 IST

दिल्ली की लोकल मार्केट्स बेहद अच्छी होती हैं। इन मार्केट्स में घर का सारा सामान मिलता है। इसलिए महिलाएं लोकल मार्केट से शॉपिंग करना पसंद करती हैं। क्या आप उत्तम नगर वेस्ट के पास रहती हैं? यहां की कुछ मार्केट काफी अच्छी हैं। खासतौर पर यहां लगने वाली फ्राइडे मार्केट। आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि आप यहां से क्या-क्या खरीद सकती हैं।

हर तरह के कपड़े खरीदें

where to buy clothesफ्राइडे मार्केट में आपको हर तरह के कपड़े मिलेंगे। यहां सूट बेहद अच्छे मिलते हैं, इसलिए शादी के सीजन में आप इस मार्केट से कपड़े खरीद सकती हैं। यह मार्केट सीजन के हिसाब से भी लगती है। जैसे अभी सर्दी आने वाली है ऐसे में आपको स्वेटर, जैकेट वूलन कुर्ते सब मिल जाएंगे।

100 रूपये में खरीदें फुटवियर

uttam nagar west friday market specialityआप शायद यकीन न करें लेकिन यहां आपको केवल 100 रुपए में सैंडल मिल जाएंगी। ऐसे में आप 3-4 जोड़ी फुटवियर सस्ते दाम में ले सकती हैं। यहां से आप 300-400 रुपए में जूते भी खरीद सकती हैं। अगर आपको मोल भाव करना आता है तो दाम कम भी हो जाएंगे।

इसे भी पढ़ें:Kanpur Market: कानपुर की इन मार्केट में मिलती हैं 150 रुपए में सैंडल्स, आप भी करें एक्‍सप्‍लोर

सस्ते दाम में मिलेगी ज्वेलरी

market for jewellery shopping

अगर आप ट्रेंडी ज्वेलरी का कलेक्शन रखती हैं तो आपको यह मार्केट जरूर जाना चाहिए। यहां इयररिंग्स के दाम 30 रूपये से शुरू है। (करोल बाग मार्केट में क्या है खास)

इन बातों का रखें ध्यान

  • यह मार्केट शाम से लगना शुरू होती है, इसलिए आपको यहां टाइम से पहुंचना होगा।
  • क्योंकि यह लोकल मार्केट है इसलिए यहां भीड़ हद से ज्यादा होती है। ऐसे में आपको ध्यान रखना होगा कि आपका समान चोरी न हो।
  • अगर आप ज्यादा शॉपिंग करने की सोच रही हैं तो अपने साथ बड़े बैग लेकर जाएं ताकि आप सारा सामान पन्नी की बजाय उसमें डाल दें।
  • खाने के लिए भी यहां आपको छोले भटूरे और गोलगप्पे सब मिलते हैं। जब भी आपको भूख लगे, यहां का फास्ट फूड का स्वाद जरूर लें। (आर्य समाज मार्केट क्यों है खास)
  • कई बार भीड़ होने के कारण रिक्शे भी मार्केट तक नहीं जाते हैं। ऐसे में चिंता न करें आप दुर्गा मंदिर या फिर संडे मार्केट से भी यहां पहुंच सकती हैं।
  • अब डिजिटल करेंसी का जमाना आ गया है ऐसे में अगर आपके पास कैश की कमी पड़ जाए तो आप ऑनलाइन पेमेंट कर सकती हैं। यहां ऐसी बहुत सारी दुकानें हैं जहां ऑनलाइन पेमेंट होती है।
  • यह मार्केट आम रास्ते से होकर गुजरती है। इसलिए आपको मार्केट में चलते वक्त सावधानी बरतनी होगी। अन्यथा आपको चोट लग सकती है।

इसे भी पढ़ें:मयूर विहार फेस 1 की आचार्य निकेतन मार्केट क्यों है खास? जानें यहां क्या-क्या मिलता है

कैसे पहुंचें?

उत्तम नगर वेस्ट पहुंचने के लिए आपको ब्लू लाइन की मेट्रो लेनी पड़ेगी। इसके बाद गेट नंबर 3 से एंट्री लें और वहां से आपको फ्राइडे मार्केट के लिए दस रुपए में रिक्शा मिल जाएगा।

उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।