कोई भी त्योहार और सबसे पहले महिलाएं शॉपिंग का प्लान बनाती हैं। इसके साथ ही वो ऐसी जगहों का सलेक्शन करती हैं। जहां उनको सस्ते और अच्छे कपड़े मिलें। ऐसे में यदि आप दिल्ली-एनसीआर में रहती हैं, तो आपको सोचने की जरूरत ही नहीं है। यहां आपको एक से बढ़कर एक मार्केट मिल जाएंगे। जहां से आप शादी से लेकर त्योहारों के लिए सुंदर ऑउटफिट खरीद सकती हैं। ऑउटफिट के साथ आपको इन बाजारों में ज्वेलरी से लेकर फुटवियर, पर्स आदि सभी सामान आसानी से मिल जाएगा। दिल्ली में बहुत से लोकल और वीकली मार्केट के साथ प्रॉपर शॉपिंग के लिए बहुत से बाजारों के ऑप्शन हैं। इसमें भी आपको कुछ जगहों पर सस्ते तो कई जगहों पर महंगे आउटफिट मिलेंगे। कुछ ऐसी भी जगह हैं। जहां आपको दुकानों के साथ बड़े शोरूम और स्ट्रीट मार्केट भी लगती है।
कुछ ही दिनों में लोहड़ी का त्योहार आने वाला है। ऐसे में यदि आपने अभी तक शॉपिंग नहीं की है और आप किसी चीप एंड बेस्ट मार्केट का ऑप्शन खोज रही हैं, तो आज हम आपको दिल्ली की तिलक नजर मार्केट में स्थित कुछ ऐसी दुकानों के बारे में बताने जा रहे हैं। जहां आपको बेहद कम दाम में बढ़िया सलवार-सूट के बहुत से ऑप्शन मिल जाएंगे। आइए नजर डालते हैं इन शॉप्स की लिस्ट पर ।
तिलक नगर की बेस्ट दुकानें
रिवाज गारमेंट्स
तिलक नगर मार्केट में स्थित रिवाज गारमेंट्स पर आपको बच्चों से लेकर बड़ों सभी के कपड़े मिल जाएंगे। इस शॉप पर आपको काफी सुंदर-सुंदर पटियाला सूट समेत और भी कई तरह के सूट देखने को मिलेंगे। वो भी बेहद कम दाम पर। हालांकि इनकी शॉप ज्यादा बड़ी नहीं है फिर भी आपको यहां सूट की कई वैरायटी मिल जाएगी। ऐसे में आप इस शॉप को एक बार जरूर एक्सप्लोर करें। यह दुकान तिलक नगर में सेंट्रल मार्केट के पास स्थित है।
ये भी पढ़ें: सर्दी की शादी में पहनने के लिए गाजियाबाद की इस मार्केट से खरीदें वेलवेट सूट, देखें डिजाइंस
गायत्री फैशन
यह शॉप तिलक नगर मेन मार्केट में ही है। इस दुकान पर आपको महिलाएं सूट दिखाती नजर आएंगी। लोहड़ी के लिए आपको इस दुकान पर काफी गॉर्जियस सूट मिल जाएंगे। इनकी शॉप के रेट भी काफी किफायती हैं। यहां आपको शरारा पेप्लम, स्ट्रेट, चूड़ीदार समेत सभी तरह के सूट मिल जाएंगे। इनके सूट की कीमत होलसेल रेटों से मिलती जुलती है।
अजंता क्लॉथ हाउस
इसके अलावा लोहड़ी पर सलवार-सूट की शॉपिंग के लिए अजंता क्लॉथ हाउस भी बेस्ट ऑप्शन है। यहां भी आपको एक से एक शानदार सूट डिजाइन मिल जाएंगे। इनके ऑउटफिट के दाम भी काफी रीजनल होते हैं। यह दुकान सेंट्रल मार्केट में स्थित शिवा मार्केट में ग्राउंड फ्लोर पर ही बनी हुई है। इस शॉप में आपको बॉलीवुड एक्ट्रेस जैसे स्टाइल वाले भी सूट मिल जाएंगे।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: Freepik/Meta AI
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों