मात्र 200 रुपये में मिल जाएगी गर्मियों में पहनने वाली ये कुर्तियां

किसी भी चीज की शॉपिंग करते समय आप सबसे पहले कस्टमर रिव्यु जरूर पढ़ें और लेटेस्ट फैशन का खास ख्याल रखें। सस्ते दामों के चक्कर में आप क्वालिटी को बिल्कुल भी न भूलें।

summer kurti designs under  rupees inhindi

गर्मियों का मौसम शुरू हो चुका है। इस मौसम में हम ज्यादातर पतले और स्किन फ्रेंडली फैब्रिक के कपड़े पहनना पसंद करते हैं। वहीं इस मौसम में रोजाना के लिए हम अक्सर कुर्ती पहनते हैं और रोजाना के लिए हम अक्सर सस्ते कपड़े खरीदना ही चाहते हैं।

कुर्ती को पसंद इसलिए भी किया जाता है, क्योंकि आप इसे जीन्स से लेकर प्लाजो तक के साथ पहन सकती हैं और हर जगह के लिए ये परफेक्ट नजर आती है। इसलिए आज हम आपको दिखाने वाले हैं कुछ ऐसी कुर्ती के डिजाइंस जो आपको मात्र 200 रुपये में आसानी से मिल जाएंगे और आप अपने काफी पैसे भी बचा पाएंगी।

अनारकली कुर्ती

anarkali style kurti

अनारकली का चलन एवरग्रीन फैशन में रहता है। वहीं इस तरह की कुर्ती आप हैवी दुपट्टे के साथ स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह की कुर्ती आपको लगभग 100 रुपये से लेकर 150 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगी। इस तरह की कुर्ती के साथ आप सिल्वर ज्वेलरी को स्टाइल कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें :हिना खान के पहनें इन सिंपल सूट को आप भी कर सकती हैं अपने बजट में रीक्रिएट

फ्लोरल डिजाइन कुर्ती

floral design kurti

फ्लोरल डिजाइन में आपको कुर्ती में कई डिजाइन आसानी से मिल जाएंगे। वहीं लैस लगी हुई ये कुर्ती आपको लगभग 190 रुपये तक में मार्केट में मिल जाएगी। वहीं इस तरह की कुर्ती को आप प्लाजो या लेगिंग के साथ भी पहन सकती हैं।

पोल्का डॉट कुर्ती

polka dot kurti

पोल्का डॉट डिजाइन कभी भी आउट ऑफ़ फैशन नहीं होता है बल्कि इसे हर मौसम में पहना जाता है। वहीं इस तरीके की मिलती-जुलती कुर्ती आपको ऑनलाइन लगभग 180 रुपये तक में मिल जाएगी। इसे आप जीन्स से लेकर प्लाजो तक के साथ पहन सकती हैं। बिना डिस्काउंट के इस कुर्ती का दाम लगभग 2000 रुपये है।

नेट डिजाइन कुर्ती

net work kurti

नेट में हम ज्यादातर कुर्तियां कस्टमाइज करवाते हैं, लेकिन अब आपको इसमें रेडी मेड कुर्ती भी आसानी से मिल जाएगी। बता दें कि इस तरह की मिलती-जुलती कुर्ती आपको मार्केट में लगभग 200 रुपये के अंदर-अंदर आसानी से मिल जाएगी।

इसे भी पढ़ें :सेलिब्रिटीज के पहनें ये स्टाइलिश अनारकली सूट आप भी कर सकती हैं रीक्रिएट

शॉर्ट कुर्ती

कॉटन फैब्रिक की इस तरह की कुर्ती आपको मार्केट में लगभग 200 रुपये के अंदर-अंदर मिल जाएगी। वहीं इसमें आपको पेप्लम स्टाइल, ए-लाइन में भी काई वैरायटी आसानी से मिल जाएगी। इस तरह की कुर्ती को आप बैगी जीन्स के साथ पहन सकती हैं। साथ ही झुमकी इयररिंग को स्टाइल कर सकती हैं।

अगर आपको मात्र 200 रुपये में पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Image Credit : ajio, flipkart, amazon, labledit, fitcrafty

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP