Raksha Bandhan 2024 Gifts: रक्षाबंधन पर तोहफे में दिए जा सकती हैं ये चीजें, बहन-भाई के लिए हैं खास

किसी को तोहफे में देने के लिए हमें काम में आने वाली चीजों को ही चुनना चाहिए। इसके लिए आप खुद कस्टमाइज किए गये प्रोडक्ट्स को भी चुन सकती हैं।

 
rakshabandhan   gifts ideas for sister
बहन-भाई का रिश्ता बहुत ही खास होता है। यह बात तो हम सभी अच्छी तरह से जानते हैं। नोक-झोक से लेकर प्यार भरी टकरार और वक़्त आने पर एक दूसरे के हमेशा साथ रहने वाले भाई-बहन एक दूसरे को तोहफा देने से भी पीछे नहीं हटते हैं।

रक्षाबंधन आने वाला है। इस मौके पर अपनी भाई-बहन एक दूसरे को गिफ्ट के जरिये प्यार दिखा सकती हैं। तो आइये देखते हैं कुछ बेहतरीन गिफ्ट आइडियाज जिनसे आप अपनों के चेहरे पर प्यारी सी मुस्कान लेकर आ सकते हैं

परफ्यूम किए जा सकते हैं गिफ्ट

perfum

तोहफे के रूप में देने के लिए आप इस तरह से किट के रूप में परफ्यूम भी खरीद सकती हैं। इसमें आपको स्ट्रोंग से लेकर वूडी, माइल्ड, फ्लोरल जैसी कई अन्य खुशबू में मिल जाएंगी। बात अगर उस्तरा की करें तो इसमें भी आपको अलग-अलग तरह की खुशबू में परफ्यूम मिल जाएंगे।

इसे भी पढ़ें:Mother's Day 2024: अपनी मां के लिए खरीद सकती हैं ये गिफ्ट्स

ग्रूमिंग किट कर सकते हैं गिफ्ट

WhatsApp Image    at .. PM

कामकाज में लगे रहने के कारण हम अपने लिए कई चीजें न ही खरीद पाते हैं और इस्तेमाल करना तो बहुत दूर की बात है। इसलिए आप रिटर्न गिफ्ट के तौर में अपने छोटे या बड़े भाई के लिए उस्तरा ब्रांड के इन ग्रूमिंग या पर्सनल केयर प्रोडक्ट्स को खरीदकर तोहफे में दे सकती हैं।

स्किन केयर आइटम्स करें गिफ्ट

tac skin care kit box

त्वचा की देखभाल करना बेहद जरूरी होता है। इसके लिए आप द आयुर्वेद को ब्रांड के स्किन केयर प्रोडक्ट्स की किट बनाकर खरीद सकती हैं। इसमें आपको आप अपनी मां के लिए उनकी स्किन टाइप के हिसाब से फेस सीरम को खरीद सकती हैं। इसके अलावा आप अयूथ वेद की गोल्ड स्किन केयर स्किन केयर किट भी मां को तोहफे में दे सकते हैं।

sereko brand

स्किन केयर में आजकल सेरेको ब्रांड के भी क्वालिटी वाले प्रोडक्ट्स पर एक नजर आ डाल सकती हैं। इसमें भी आप अपनी पसंद से कस्टमाइज बॉक्स बनाकर गिफ्ट कर सकती हैं।इसे भी पढ़ें: Mothers Day 2024 History & Significance: जानें क्या है मदर्स डे का इतिहास और इसका महत्व

पर्सनल किट आएगी काम

kai brand products

आपको कई तरह के गिफ्ट्स ऑप्शन मार्केट में मिल जाएंगे, लेकिन आप इस तरह की कस्टमाइज की हुई KAI ब्रांड की यह रेजर किट भी खरीद सकती हैं। यह आपके ट्रेवल बैग के लिए काफी काम आ सकती है।

मेकअप आइटम्स करें गिफ्ट

tinge  in  stick

वैसे तो मेकअप में आपको अनगिनत ऑप्शन गिफ्ट करने के लिए मिल जाएंगे, लेकिन आप चाहे तो टिंज ब्रांड की कस्टमाइज्ड लिपस्टिक या नई लॉन्च हुई 3 इन 1 मेकअप स्टिक भी तोहफे में दे सकते हैं। यह सभी चीजें खरीदने से पहले चुपके से जाकर बहन का मनपसंद शेड जरूर जान लें।

आप चाहे तो मेकअप का बॉक्स खुद भी कस्टमाइज करवा सकते हैं।

स्पेशल चीज करें गिफ्ट

women purse

बहन को तोहफे में आप ड्रेस या कोई एक्सपेंसिव दिखने वाला फैंसी बैग भी गिफ्ट कर सकते हैं। इसके लिए आपMiraggio Fionn Crossbody Bag के इस खूबसूरत पर्स याMish Designs White Pleated Dress with Puff Sleeves की इस खूबसूरत ड्रेस को चुन सकते हैं।

women dress

अगर आपको गिफ्टिंग आइडियाज पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP