पालिका बाजार एक अंडर ग्राउंड मार्केट है। यह दिल्ली की सबसे फेमस जगह में से एक है। पालिका बाजार कनॉट प्लेस में है। इसलिए शॉपिंग के लिए इस जगह को ज्यादा पसंद किया जाता है। इस मार्केट में आपको जींस से लेकर साड़ी तक सब कुछ मिलेगा। हालांकि, इस बात का ध्यान रखें कि यहां के दुकानदार दाम बेहद ज्यादा बताते हैं। अगर आपको बार्गेनिंग करनी आती है तो आप 500 रूपये की चीज़ 200 में खरीद सकती हैं। क्या आप जानना चाहती हैं इस मार्केट की खासियत तो इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें।
साड़ी खरीदें
अगर आप किसी शादी या ऑफिस वियर के लिए साड़ी का कलेक्शन रखने की सोच रही हैं तो आप पालिका बाजार जा सकती हैं। इस अंडर ग्राउंड मार्केट में आपको साड़ी की कई शॉप्स मिल जाएंगी, जहां से सही दाम में आप साड़ी की खरीदारी कर सकती हैं। खासतौर पर इन दुकानों में कॉटन या सिल्क की साड़ी का काफी अच्छा स्टॉक रहता है। यहां साड़ी के दाम 400-500 रूपये से शुरू हैं।
मिलती हैं सारी एक्सेसरीज
पालिका बाजार से आप वॉच, इयररिंग्स, बेल्ट , हेयर एक्सेसरीज भी कम दाम में खरीद सकती हैं। यहां केवल 100 रूपये में आपको डिजाइनर वॉच मिल जाएगी। इयररिंग्स भी 40-50 रूपये में मिलते हैं। इसलिए अगली बार जब भी आपको कम बजट में शॉपिंग करनी हो तो इस मार्केट को चुनें। (लाल बंगला मार्केट कहां है)
सर्दियों की करें शॉपिंग
ठंड आ गई है। ऐसे में स्वेटर, जैकेट और बूट्स की सबसे ज्यादा जरूरी पड़ती है। यह सभी चीज़ें हमें ठंड से बचाने का काम करती हैं। इसलिए सर्दी की शॉपिंग के लिए भी पालिका बाजार एक दम बढ़िया जगह है। पालिका बाजार में आपको हर तरह के बूट्स मिलेंगे। साथ ही यहां स्वेटर और जैकेट का एकदम लेटेस्ट कलेक्शन मिलता है।
अगर आप बजट फ्रेंडली दाम में सर्दियों के कपड़े खरीदना चाहती हैं तो आपको यह मार्केट जरूर अच्छी लगेगी। इसके अलावा यहां आपको 100 रूपये के तीन जोड़ी सॉक्स भी मिल जाएंगे। तो हुई न यह शॉपिंग के लिए बेहतरीन मार्केट?
इसे भी पढ़ें:इस मार्केट में 100 रूपये में मिलता है सामान, सर्दियों की शॉपिंग के लिए है बेस्ट
300 रूपये में खरीदें हैंडबैग्स
किसी भी आउटफिट के साथ अगर परफेक्ट हैंडबैग मिल जाए तो लुक कंप्लीट लगता है। इसके लिए आपको मॉल से जाकर महंगे बैग खरीदने की जरूरत नहीं है। बाजार में भी आपको वही सेम डिजाइनर बैग मिल जाएगा।
अगर आप चाहती हैं कि आपके वॉर्डरोब में बैग्स के लेटेस्ट कलेक्शन हों तो पालिका बाजार जरूर जाएं। यहां 300-400 रूपये में डिजाइनर हैंडबैग्स मिलते हैं।
खाने के लिए मिलती हैं ये चीजें
अगर आप पालिका बाजार जा रही हैं तो आपको खाने की भी कमी महसूस नहीं होगी। मार्केट के अंदर एक पतली सी गली में मटन से लेकर पालक पनीर तक खाने की सारी वैरायटी मिलेगी। इसके अलावा जब आप कॉम्प्लेक्स से बाहर निकलेंगी तो भी आपको कई फूड स्टॉल मिल जाएंगे।
कैसे पहुंचें?
पालिका बाजार कनॉट प्लेस और जनपथ के पास है। यहां जाने के लिए आपको राजीव चौक के गेट नंबर 6 से एग्जिट लेना होगा। राजीव चौक स्टेशन येलो लाइन पर स्थित है। एग्जिट लेने के बाद आपको थोड़ा सा चलना पड़ेगा। यह मार्केट संडे और मंडे बंद रहती है।
Recommended Video
उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ। Image Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों