Weekend Bazar: नोएडा के इस सेक्टर में लगता है संडे मार्केट, 100 रुपये से 1,000 रुपये में मिलते हैं ये सामान

संडे को इस बार ज्यादा दूर की मार्केट घूमने का नहीं है मन तो ऐसे में आप नोएडा की मार्केट को एक्सप्लोर कर सकती हैं। यहां पर सबसे सस्ती और अच्छी संडे मार्केट लगती है। यहां से आप हर तरह के सामानों की शॉपिंग कर सकती हैं।
image

शॉपिंग करना हम सभी को पसंद होता है। इसी वजह से हम जब भी कुछ खरीदने का प्लान करते हैं, तो इसके लिए अलग-अलग मार्केट को सर्च करते हैं। कई बार हम दिल्ली से जाकर शॉपिंग करना पसंद करते है। ऐसा इसलिए क्योंकि हर किसी को लगता है कि वहां की मार्केट में ही सबसे सस्ते और अच्छे सामान मिलते हैं। लेकिन अगर आप चाहें तो सस्ते और अच्छे सामान की शॉपिंग नोएडा सेक्टर 55 में लगने वाले संडे मार्केट से भी जाकर ले सकती हैं। चलिए आपको बताते हैं यहां से आप किस तरह की शॉपिंग कर सकती हैं।

कपड़ों की करें शॉपिंग

sunday shopping

आप इस संडे मार्केट से अपने लिए वेस्टर्न से लेकर एथनिक आउटफिट की खरीदारी कर सकते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि यहां पर हर साइज और हर प्राइस के कपड़े मिलते हैं। जिसे आप चाहें तो अलग तरह से स्टाइल करके लुक को अट्रैक्टिव बना सकते हैं। आप यहां से सर्दियों की शॉपिंग के लिए भी कपड़ों की खरीदारी कर सकते हैं। इसके लिए आपको कई सारे अलग-अलग ऑप्शन मिल जाएंगे। बस आपको बार्गेनिंग और कपड़े की क्वालीटी देखने की कोशिश करनी है।

ज्वेलरी की करें शॉपिंग

Pearl jewellery

आप इस बाजार से पार्टी या किसी फंक्शन में पहनने वाली ज्वेलरी की शॉपिंग भी कर सकती हैं। यहां पर कई सारे शॉपिंग ऑप्शन मिल जाएंगे। जिसे स्टाइल करके आपका लुक अट्रैक्टिव बन जाएगा। इसके लिए आप समय पर बाजार जाएं। फिर अपने आउटफिट से मैच करके ज्वेलरी को खरीदें। इससे आपको भी फैशन लुक का आइडिया हो जाएगा। साथ ही, जो सामान आप ऑनलाइन महंगा खरीदती हैं वो सस्ते में खरीद पाएंगी।

इसे भी पढ़ें: Shopping Market: सस्ती ज्वेलरी की शॉपिंग के लिए एक्सप्लोर करें रायबरेली की विषम्भर मार्केट

मार्केट कैसे पहुंचे

Shopping tips

आप इस मार्केट में पहुंचने के लिए पहले 12/22 पहुंचे। इसके बाद वहां से 10 रुपये का ई रिक्शा लेकर मार्केट पहुंच सकते हैं। वहां पर आप चाहें तो पैदल या बस से भी जा सकते हैं, जो आपको बाजार के बाहर छोड़ देगी। वहां से अंदर पैदल जाएं। इससे आपको पूरा बाजार घूमने को भी मिल जाएगा। ये बाजार शाम को 5 बजे से लगता है, जो 11 बजे तक खुला रहता है। यहां से आप सारा सामान ला सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: गाजियाबाद के इस बाजार से करें ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी की शॉपिंग, सस्ते में मिलेंगे अच्छे डिजाइन

इस बार सस्ते सामानों के लिए नोएडा सेक्टर 55 में लगने वाले इस बाजार को एक्सप्लोर करें। यहां पर जानें से आपको जरूरत के सारे सामान मिल जाएंगे। जिसे आप घर पर लाकर इस्तेमाल कर सकते हैं।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit-Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP