Weekend Bazaar: कानपुर के नौघड़ा की गलियों में हर रविवार सजता है यह खास बाजार, जरूरत का सारा सामान मिलता है मार्केट रेट से आधे दाम पर

कानपुर की सस्‍ती और अच्‍छी मार्केट से आप भी शॉपिंग कर सकती हैं। आज हम आपको ऐसी ही मार्केट के बारे में बताएंगे । यहां से आप कपड़ों से लेकर जूते-चप्‍पल सभी कुछ खरीद सकती हैं। 
image

कानपुर महानगर कई वजह से देश भर में लोकप्रिय है। इस शहर में जहां खान-पान के बहुत सारे विकल्प मौजूद हैं, वहीं यह शहर शॉपिंग के लिहाज से भी बहुत अच्‍छा माना गया है। उत्‍तर भारत में कानपुर शहर अब एक शॉपिंग हब बन चुका है। यहां पर एक नहीं कई मार्केट्स हैं, जहां से आप अच्‍छा और सस्‍ता सामान खरीद सकती हैं।
यहां की हाइपर लोकल मार्केट्स के बारे में भी आपने काफी सुना होगा, जो वीकेंड पर गलियों के अंदर लगती हैं। इन बाजारों से आप न केवल सुंदर कपड़े खरीद सकती हैं बल्कि आप इन बाजारों से जूते-चप्‍पल, ज्वेलरी और फैशन एक्सेसरीज भी खरीद सकती हैं।
आज हम एक ऐसे ही मार्केट के बारे में बातचीत करेंगे। इस बाजार का नाम है नौघड़ा बजार। नौघड़ा में वैसे तो पूरे सप्‍ताह शनिवार तक होलसेल कपड़ों की दुकानें लगती हैं, मगर रविवार के दिन यहां पर विशेष बजार लगती है। यह मार्केट किसी दुकान पर नहीं बल्कि, सड़क, ठेलों और पटरियों पर सजती है। आप यहां से कपड़े, मेकअप, ज्‍वेलरी आदि खरीद सकती हैं। इतना ही नहीं, इस बाजार में आपको घर की सजावट, होम फर्निशिंग और किचन आदि का सामान भी बहुत सस्‍ते दामों में मिल जाएगा। चलिए आज हम आपको इस बाजार के बारे में बताएंगे। अगर आप कानपुर निवासी हैं, तो एक बार इस मार्केट का चक्कर जरूर लगाएं और जरूरी सामान की शॉपिंग करें।

images (16)

कहां है नौघड़ा मार्केट?

कानपुर सेंट्रल स्‍टेशन से मात्र 7 किलोमीटर की दूरी पर यह बाजार स्थित है और यहां आने के लिए आप तीन पहिया रिक्शा कर सकती हैं। यह बाजार क्योंकि गलियों में सजता है, इसलिए आपको रिक्‍शा मेन रोड पर छोड़कर इन गलियों में पैदल ही जाना होगा। यहां आपको दुकानों के नीचे और चबूतरों पर मार्केट सजी हुई मिल जाएगी।
इस मार्केट में आने के लिए आप बिरहाना रोड या घंटाघर, दालमंडी से भी रिक्शा लेकर पहुंच सकते हैं। वैसे तो संडे होने की वजह इस रास्ते पर ज्यादा भीड़ आपको नहीं मिलेगी, मगर मार्केट के अंदर अच्छी खासी भीड़ होती है।

नौघड़ा के वीकेंड बाजार से आप क्‍या खरीदें?

वीकेंड बाजार में आपको वो सभी कुछ मिल जाएगा, जो आपको कानपुर की बड़ी और प्रमुख बाजारों में मिलेगा। यहां से आप कपड़े, ज्वेलरी, फुटवियर, मेकअप का सामान और अन्‍य एक्सेसरीज भी खरीद सकती हैं। हां, इस बाजार में आपको बहुत ज्‍यादा डिजाइनर सामान नहीं मिलेगा, मगर जो सामान मिलेगा वो अच्छा और किफायती दामों मिल जाएगा। आप चाहें तो सामान खरीदने से पहले दुकानदार से थोड़ा बहुत मोल भाव भी कर सकती हैं।

kanpur-naughada-market

नौघड़ा जाएं तो जरूर करें ये काम

नौघड़ा में आप शॉपिंग के अलावा नागेश्‍वर धाम मंदिर के दर्शन कर सकती हैं, फ्रूट आइस्‍क्रीम और चाट भी खा सकती हैं। इतना ही नहीं अगर आपको घर के राशन का सामान भी खरीदना है, तो आप बगल में ही मौजूद हूलागंज बाजार जा सकती हैं। नजदीक में ही घंटाघर बाजार भी है, यहां से भी आप ठीक-ठाक शॉपिंग कर सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ें-Sadar Weekend Sunday Market: सस्ती और अच्छी शॉपिंग के लिए एक बार जरूर आएं दिल्ली की ये बाजार

कब जाएं नौघड़ा का वीकेंड बजार?

नौघड़ा बाजार में रविवार दोपहर 3 बजे से ही यह बजार सजना शुरू हो जाता है और रात में 9 से 10 बजे तक यह मार्केट लगा रहता है। ऐसे में आप 5 से 8 के बीच में यहां शॉपिंग करने आ सकती हैं। इस वक्त भीड़ भी कम होती है और उजाला होने के कारण सामान अच्छे से नजर भी आता है।इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP