जब किसी की शादी होती है तो उसकी यही इच्छा होती है कि उसकी शादी में सबकुछ बेस्ट हो। खासतौर से, कपड़ों से लेकर गहनों तक आदि पर विशेष फोकस किया जाता है। ऐसे में देश के अलग-अलग राज्यों व शहरों को एक्सप्लोर किया जा सकता है। ऐसा ही एक शहर है हैदराबाद, जहां पर आप वेडिंग शॉपिंग का एक अनोखा एक्सपीरियंस कर सकते हैं
यह सुंदर और ऐतिहासिक शहर आश्चर्यजनक रूप से बहुमुखी है और इसलिए, हैदराबाद में वेडिंग शॉपिंग दूल्हा और दुल्हन दोनों के लिए बहुत अच्छी है। इस शहर में आपको ऐसी कई दुकानें मिलेंगी, जहां पर आप अपने लिए बेहतरीन आउटफिट खरीद सकते हैं। लोकल मार्केट से लेकर यहां पर कुछ बेहतरीन डिजाइनर्स स्टोर भी अवेलेबल हैं, जिसके कारण आप अपने बजट के अनुसार यहां पर वेडिंग शॉपिंग कर सकते हैं। डिज़ाइनर ब्राइडल लहंगे, ब्राइडल ज्वैलरी, एक्सेसरीज़ से लेकर अन्य आइटम तक, आप यह सब यहाँ पा सकते हैं। अगर आपने भी हैदराबाद में वेडिंग शॉपिंग का मन बना लिया है तो चलिए आज हम आपको इस लेख में कुछ ऐसी जगहों के बारे में बता रहे हैं, जो हैदराबाद में वेडिंग शॉपिंग के लिए एकदम सही रहेंगी-
बंजारा हिल्स
बंजारा हिल्स एक पॉश इलाका है और भारत में सबसे प्रसिद्ध ब्राइडल डिजाइनर स्टोर का घर है। इसमें सब्यसाची, तरुण तहिलियानी, रितु कुमार और बहुत से डिजाइनर्स के स्टोर हैं। इस तरह, आप यहां कुछ सबसे विशिष्ट ब्राइडल वियर और ब्राइडल फैशन में लेटेस्ट ट्रेंड को चेकआउट कर पाएंगी। अगर आपकी वेडिंग शॉपिंग का बजट कम है और आप एक डिजाइनर पीस अफोर्ड नहीं कर सकती हैं, तो भी आपको एक बार यहां पर विजिट अवश्य करना चाहिए। ऐसा करके आपको लेटेस्ट ब्राइडल ट्रेंड्स का काफी हद तक अंदाजा हो जाएगा। इस तरह, अगर आप चाहें तो बाद में इसी तरह के ब्राइडल आउटफिट को कस्टमाइज भी करवा सकती हैं और बजट में अपनी वेडिंग शॉपिंग कर सकती हैं।
जुबली हिल्स
जुबली हिल्स एक अन्य शॉपिंग एरिया है जहां पर कई डिजाइनर स्टोर और बुटीक है। आप यहां पर भी कुछ लेटेस्ट ट्रेंड की जानकारी हासिल कर सकती हैं। हालांकि, यहां के स्टोर बहुत अधिक महंगे नहीं हैं, ऐसे में आप यहां पर एक बार विजिट करें। जुबली हिल्स में आपको शिल्पा रेड्डी स्टूडियो, नीरस एम्पोरियो, रंगोली साड़ी, कविता गुट्टा जैसे कुछ बेहतरीन स्टोर मिलेंगे।
पंजागुट्टा
पंजागुट्टा हैदराबाद में वेडिंग ज्वैलरी की शॉपिंग के लिए एक बेहतरीन प्लेस है। यहां पर आपको कई बेहतरीन ज्वैलरी स्टोर, जैसे जोयल्कास, कृष्णा पर्ल्स एंड ज्वैलर्स, रिलायंस ज्वेल्स, मोर ज्वैलर्स, मंगतरई पर्ल्स एंड ज्वैलरी आदि मिलेंगे। वास्तव में, यह जगह एक ज्वैलरी हब है जहां आप प्रसिद्ध हैदराबादी मोती से लेकर सोने और डायमंड के सेट तक सब कुछ खरीद सकते हैं। यदि आप अपने खास दिन के लिए एक बेहतरीन ज्वैलरी की तलाश में हैं तो आपको एक बार इस प्लेस को जरूर एक्सप्लोर करना चाहिए।
बशीरबाग
वेडिंग के अलग-अलग फंक्शन्स के लिए अगर आप हैदराबाद में कुछ अच्छे आउटफिट खरीदना चाहते हैं तो ऐसे में आपको एक बार बशीरबाग जरूर जाना चाहिए। बशीरबाग में कई डिजाइनर बुटीक और स्टोर हैं जो पुरुषों और महिलाओं दोनों की जरूरतों को पूरा करते हैं। यहां पर एक श्री राधा कृष्ण सिल्क पैलेस है, जो रेशम साड़ियों को खरीदने के लिए बेहतरीन जगहों में से एक है। इसके अलावा, आप यहां पर अपनी साड़ियों के साथ मैच करने के लिए डिज़ाइनर ब्लाउज भी खरीद सकती हैं। बस आपको यहां पर थोड़ा घूमना होगा, लेकिन आप यहां से अपनी जरूरत का काफी कुछ खरीद सकती हैं।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- Justdial, Pinterest
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों