Mere Sheher Ka Jalwa: नोएडा के खोरा मार्केट से करें राखी की शॉपिंग

अगर आप राखी की शॉपिंग के लिए नोएडा की मार्केट सर्च कर रही हैं तो इसके लिए आप खोरा जा सकती हैं।

Rakhi shopping market khora

राखी का त्योहार आ रहा है ऐसे में शॉपिंग करना तो बनता है। इसके लिए आप दिल्ली की जगह इस बार नोएडा की खोरा मार्केट को एक्सप्लोर करें। इस मार्केट में आपको हर तरीके के सामान मिलेंगे। जिनसे आप घर भी सजा सकती हैं और अपने लुक को भी स्टाइलिश बना सकती हैं। ये मार्केट नोएडा की सबसे सस्ती मार्केट में से एक है। यहां पर दिल्ली और गाजियाबाद से भी लोग शॉपिंग करने आते हैं। इस मार्केट की खास बात ये है कि यहां पर आप आसानी से पहुंच सकती हैं और कम बजट में अच्छी शॉपिंग कर सकती हैं।

खोरा मार्केट में मिलते हैं कपड़े

Clothes shopping khora market

अगर आप राखी के लिए कपड़े खरीदने के बारे में सोच रही हैं तो इसके लिए खोरा मार्केट बेस्ट है। यहां पर आपको हर एक तरह के कपड़े मिल जाएंगे। कई सारे ऐसे होंगे जो बाहर मिलेंगे। वहीं यहां पर कई सारी दुकानें भी हैं जहां से आप नए ट्रेंड के कपड़े ले सकती हैं। ट्रेडिशनल से लेकर इंडो वेस्टर्न तक हर तरह के कपड़ों को आप इस मार्केट से खरीद सकती हैं। यहां पर भी वहीं सामान मिलता है जो दिल्ली की सरोजिनी नगर मार्केट में मिलता है। इस मार्केट आपको सेल में भी कपड़े मिलते हुए दिखाई देंगे। वहीं दुकानों पर फिक्स रेट पर कपड़े मिलेंगे।

टिप्स: आप चाहे तो कपड़ों का फैब्रिक भी यहां से खरीद सकती हैं।

खोरा मार्केट से खरीदें ज्वेलरी

jewellery shopping khora

जब भी हम कुछ आउटफिट स्टाइल करते हैं तो इसके साथ अलग-अलग तरह की ज्वेलरी (स्टेटमेंट ज्वेलरी को करें स्टाइल) पहनना पसंद करती हैं। अगर आपको भी पसंद है ज्वेलरी तो खोरा में आपको इसकी काफी अच्छी कलेक्शन मिलेगी। यहां से आप हर एक तरह के ज्वेलरी डिजाइन को खरीद सकती हैं। यहां पर ज्वेलरी पर त्योहारों के समय सेल लगी हुई होती है। इसलिए आप इन्हें 100 से 250 की रेंज में खरीद सकती हैं। आप चाहे तो आउटफिट लाकर उससे मैच करके ज्वेलरी ले सकती हैं।

टिप्स: यहां पर आपको साड़ी पर स्टाइल करने वाले सेट के साथ-साथ चेन नेकलेस भी मिल जाएंगे।

इसे भी पढ़ें: सरोजनी से भी कम दाम में मिलती हैं यहां चीजें, उत्तम नगर की इस मार्केट को करें एक्सप्लोर

खोरा मार्केट से खरीदें फुटवियर

Footwear shopping khora

फुटवियर बिना किसी त्योहार के खरीदे जा सकते हैं। लेकिन भाई को राखी बांधने जाना है तो ऐसे में आउटफिट के साथ आपको अच्छे फुटवियर तो स्टाइल करने चाहिए। इसके लिए आपको इस मार्केट (नोएडा की इंदिरा मार्केट करें एक्सपलोर) में काफी अच्छे ऑप्शन मिलेंगे। यहां से आप हील्स, स्नीकर्स और फ्लैट फुटवियर के अलग-अलग कलेक्शन ले सकती हैं। इनकी शुरूआत 200 से होकर 500 तक जाती है।

खोरा मार्केट में मिलते हैं ये सामान

Rakhi shopping khora

राखी का त्योहार है ऐसे में आप यहां से अपने भाई के लिए राखी भी खरीद सकती हैं। इसमें भी आपको अलग-अलग तरह के डिजाइन और पैटर्न मिल जाएंगे। यहां तक की पूजा के लिए भी आप यहां से राखी ले सकती हैं। इसके अलावा इस मार्केट में आपको घर का सामान और सब्जियां भी मिल जाएंगी।

इसे भी पढ़ें: नोएडा की इन मार्केट्स में मिलता है सारा सामान, जमकर करें शॉपिंग

इस तरीके से पहुंचे खोरा मार्केट

  • आपको खोरा मार्केट पहुंचने के लिए पहले नोएडा सेक्टर-62 के मेट्रो स्टेशन आना होगा।
  • वहां से आपको ऑटो मिलेगा जो आपको खोरा मार्केट के बाहर छोड़ेगा।
  • इसके बाद आप पैदल मार्केट में जा सकती हैं और सामान खरीद सकती हैं।

उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Credit- Freepik
HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP