ऑनलाइन खरीद रही हैं शर्ट तो इन बातों का रखें ध्यान

ऑनलाइन कपड़ों की खरीदारी करने से पहले आपको कुछ छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखना चाहिए, ताकि आप परफेक्ट शर्ट खरीद पाएं। 

  • Hema Pant
  • Editorial
  • Updated - 2023-05-17, 20:38 IST
keep these thing in mind while buying shirt online in hindi

आजकल ऑनलाइन का जमाना है। हर चीज ऑनलाइन ही बिक रही है चाहे खाना हो या कपड़े। ऑनलाइन शॉपिंग का क्रेज बेहद ज्यादा बढ़ गया है। क्लिक करके मनचाही चीजे खरीदें और घर पर सामान आ जाता है। ऑनलाइन शॉपिंग इतनी भी आसान नहीं होती है, जितनी हमें लगती है। खासतौर पर बात जब कपड़े खरीदने की आती है। क्या आप शर्ट पहनती हैं? शर्ट फॉर्मल से लेकर एथनिक लुक के लिए एकदम बेस्ट है। अगर आप ऑनलाइन शर्ट खरीद रही हैं तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए ताकि आप अपने लिए एकदम परफेक्ट शर्ट खरीद पाएं।

शर्ट का स्टाइल

shirt buying tips in hindiशर्ट का स्टाइल बेहद मायने रखता है। यानी आपको पता होना चाहिए कि आप पर किस तरीके का कॉलर और स्लीव्स सूट करेंगी। शर्ट के कलर के अलावा ये चीजें बेहद मायने रखती हैं। इसलिए आपको शर्ट के स्टाइल को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। अच्छे से जूम करके देखें, ताकि आपको पता चल जाए कि यह शर्ट कैसी है।

फैब्रिक

easy shirt buying tips

किसी भी कपड़े को खरीदने से पहले फैब्रिक पर ध्यान देना बेहद जरूरी होता है। खासतौर पर बात जब ऑनलाइन शॉपिंग की आती है। इसके लिए आपको प्रोडक्ट की डिटेल अच्छे से पढ़नी चाहिए।

साथ ही, मौसम के अनुसार फैब्रिक चुनें। आपको यह भी पता होना चाहिए कि शर्ट में कौन-सा फ्रैबिक अच्छा लगता है, ताकि उस शर्ट को पहन आपका लुक एकदम बेस्ट लगे।

इसे भी पढ़ें:ऑनलाइन ज्वैलरी शॉपिंग करते समय इन टिप्स का रखें ध्यान

शर्ट का रंग

shirt buying tipsकुछ लोग फैब्रिक, स्टाइल के अलावा रंग पर खास ध्यान देते हैं। कुछ लोग पर्सनैलिटी के हिसाब से भी अपनी शर्ट का कलर चुनते हैं। ऑनलाइन यह सबसे ज्यादा समस्या आती है कि रंग जो दिखाई देता है, वैसा असल में होता नहीं है।

इसे भी पढ़ें:ऑनलाइन खरीद रही हैं लिपस्टिक तो ये टिप्स आएंगे आपके काम

पैटर्न देखें

अगर आप शर्ट के पैर्टन पर ध्यान नहीं देंगी तो इससे आपका लुक खराब हो सकता है। खासतौर पर आपको यह पता होना चाहिए कि आपके बॉडी टाइप पर किस तरह के पैर्टन अच्छे लगते हैं। अगर आप पतली हैं तो आपको हॉरिजॉन्टल लाइन वाली शर्ट खरीदनी चाहिए। अगर शर्ट पर कोई डिजाइन बना है तो उसके साइज पर भी ध्यान दें।

उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP