Noida Best Kurti Market: दिल्ली-एनसीआर में रहने वाले लोगों को तरह-तरह की चीजें खाने और सस्ते कपड़े खरीदने का तो खूब फायदा मिल जाता है। यहां आपको कदम-कदम पर महंगे और सस्ते मार्केट देखने को मिल जाएंगे। इसके अलावा इन जगहों पर हर हफ्ते वीकली मार्केट भी लगते हैं। जहां आपको घर की जरूरत के हर सामान से लेकर कपड़े आदि सब बेहद कम कीमत में मिल जाते हैं। वहीं यहां के कपड़ों की क्वालिटी भी काफी अच्छी होती है। अगर आप दिल्ली-एनसीआर के किसी भी शहर में रहती हैं, तो आप इस बात को बखूबी जानते भी होंगे।
आज हम आपको इस आर्टिकल में एनसीआर की क्लीन सिटी नोएडा में स्थित एक मार्केट में बारे में बताने जा रहे हैं। जहां आपको बेहद कम दाम में पार्टी वियर कुर्तियां आसानी से मिल जाएंगी। अगर आप भी ऐसे ही किसी बजट वाले मार्केट की तलाश में हैं तो एक बार नोएडा के इस बाजार को जरूर एक्सप्लोर करें। यकीनन आपको इस मार्केट को एक बार देखने के बाद बार-बार आने का दिल करेगा। यहां आपको कपड़ों के अलावा जरूरत का हर सामान मिल जाएगा।
नोएडा की बेस्ट और सस्ती कुर्ती मार्केट (Noida Best Shopping Market)
आपको बता दें नोएडा के सेक्टर-27 में स्थित इंदिरा मार्केट में आपको वैसे तो सभी तरह का सामान मिल जाएगा, लेकिन इस मार्केट में आपको जगह-जगह पर बड़ी दुकानों के बाहर कुर्तियां भी बिकती दिख जाएगी। जिनको आप मात्र 300 रुपये में खरीद सकती हैं। यह सभी तरह की रेयॉन औरकॉटन कुर्तियां मिल जाएगी। जिसपर आपको काफी अच्छे और कलर के भी ऑप्शन मिल जाएंगे। जिनको आप अपनी चॉइस के हिसाब से खरीद सकती हैं। इन कुर्तियों में आपको पार्टी में पहनने के भी ऑप्शन मिल सकते हैं। इनकी कुर्तियों का एक ही दाम रहता है।
इसके अलावा आपको यदि इससे भी महंगी कुर्ती, साड़ी , सूट चाहिए तो आपको यहां काफी अच्छी दुकानें भी देखने को मिल जाएंगी। इसके अलावा नोएडा के सस्ते मार्केट में आपको खाने-पीने की स्टॉल्स, घर का सभी सामान, फल-सब्जी, मेकअप, फुटवियर और पेड़-पौधे हर चीज मिल जाएगी। यदि आपको घर पहनने के टॉप, पजामे और नाइट सूट चाहिए तो यहां वो भी बेहद कम कीमत में रेडी-पटरी वाले लगाते हैं। जिनसे आप कीमत कम भी करा सकते हैं। ऐसे में एक बार आप नोएडा का इंदिरा मार्केट जरूर एक्सप्लोर करें।
ये भी पढ़ें: Weekend Bazar: नोएडा के इस सेक्टर में लगता है संडे मार्केट, 100 रुपये से 1,000 रुपये में मिलते हैं ये सामान
कैसे पहुंचे इंदिरा मार्केट?
यहां पहुंचने के लिए आप ऑटो, टैक्सी-कैब, बस, ई-रिक्शा सभी तरह से पहुंच सकती हैं। यह आपको मार्केट के बाहर छोड़ देंगे। इसके अलावा यदि आपको मेट्रो से आ रही हैं तो आपको नोएडा सेक्टर-18 की मेट्रो पर उतरकर वहां से पैदल या फिर रिक्शा करके यहां तक महज 10 मिनट में पहुंचा जा सकता है।
ये भी पढ़ें:नोएडा की इन मार्केट्स में मिलता है सारा सामान, जमकर करें शॉपिंग
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: Freepik/meta ai
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों