ऐसे चुनें ऑनलाइन शॉपिंग करते वक्त परफेक्ट विंटर शूज

अगर आप ऑनलाइन शॉपिंग करने जा रहे हैं तो आपको विंटर शूज खरीदते वक्त कुछ चीजों का ध्यान रखना चाहिए।

 
tips before buying winter shoes online

कई लोग कपड़े और जूतों की ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं। ऑनलाइन शॉपिंग करते वक्त मौसम के अनुसार भी कई सारे ऑफर और डिस्काउंट मिलते हैं। सर्दी के मौसम के समय पर भी ऑनलाइन शॉपिंग करते वक्त आपको कई सारी चीजों का ध्यान रखना चाहिए। इस लेख में हम आपको बताएंगे कि आपको विंटर शूज खरीदते वक्त कैसे सही तरह के शूज सेलेक्ट करने चाहिए।

1)ऐसे जानें शूज का सही साइज

what to check before buying winter shoes

अगर आप ऑनलाइन शूज खरीदने जा रहे हैं तो आपको यह जरूर ध्यान रखना चाहिए कि आपको किस साइज का शूज चुनना हैं क्योंकि ऑनलाइन और दुकानों पर शूज के साइज में डिफरेंस होता है। आपको बता दें कि विंटर शूज खरीदते वक्त आपको सबसे पहले कंपनी के शूज का चार्ट देखना चाहिए।

कई ऑनलाइन वेबसाइट पर शूज कंपनी यह जानकारी भी शामिल करती हैं कि अगर आप शूज का साइज सात है तो ऑनलाइन वह शूज साइज आपको कितने साइज का पड़ेगा। इस हिसाब से आप आसानी से शूज को सेलेक्ट कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें-अगर हील पहनने में पैरों में होती है तकलीफ तो ये Tips आएंगी आपके काम

2)इस तरह चेक करें क्वालिटी

विंटर शूज की क्वालिटी सही और अच्छी होना बहुत जरूरी होता है। अगर विंटर शूज मजबूत होंगे तो यह कई बार पहने जा सकते हैं। ऑनलाइन शॉपिंग करते वक्त आपको यह जरूर ध्यान रखना चाहिए कि आप उस शूज के बारे में फीडबैक को जरूर पढ़ें।

रिव्यू या फीडबैक पढ़ने से आपको यह अंदाजा लग सकता है कि जितने लोगों ने पहले शूज खरीद चुके हैं उन्हें वह शूज कैसे लगे हैं और साथ ही आप यह भी चेक कर सकते हैं कि उन्होंने उस कंपनी के शूज को कितनी रेटिंग दी है। इस प्रकार से आप अच्छी क्वालिटी के शूज को खरीद सकते हैं।

इसे जरूर पढ़ें- ईवनिंग पार्टी में पहनना है कुछ खास, रकुल प्रीत सिंह की इन साड़ी से लें आईडिया

3)विंटर शूज के बारे में यह भी बात रखें याद

विंटर शूज खरीदते वक्त आपको यह ध्यान रखना चाहिए कि आपको कितना डिस्काउंट किस वेबसाइट पर मिल रहा है। इससे आप यह कंपेयर कर पाएंगे कि किस वेबसाइट पर जिस भी कंपनी के शूज आपने चुनें हैं वह कम कीमत में मिल रहे हैं।

इसके अलावा आपको विंटर शूज को खरीदते वक्त यह भी ध्यान रखना होगा कि भरोसेमंद ब्रांड का हो और साथ ही यह भी चेक करें कि उसमें क्या-क्या कलर ऑप्शन दिए गए हैं ताकि आपको अपने मनपसंद शूज मिल सकें।

इन सभी टिप्स के साथ आप विंटर शूज की ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते हैं। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

image credit-freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP