herzindagi
Shopping guide

शॉपिंग के लिए बेस्ट है गुरुग्राम का सेक्टर 14 मार्केट, यहां मिलता है ये बेहतरीन सामान

अगर आप गुरुग्राम में शॉपिंग करने के बारे में सोच रही हैं तो वहां पर सबसे बेस्ट और सस्ती मार्केट में से एक है सेक्टर-14। यहां आपको सारे सामान आसानी से मिल जाएंगे।
Editorial
Updated:- 2023-07-08, 12:00 IST

दिल्ली-एनसीआर हो या फिर गुरुग्राम यहां कई सारी ऐसी मार्केट है जहां से आप अच्छे और सस्ते कपड़े और एक्सेसरीज मिलती हैं। ये एक्सेसरीज सिर्फ घर सजाने के लिए ही नहीं होती, बल्कि आपके फैशन ट्रेंड को अपग्रेड करने के लिए भी सबसे अच्छी होती है। यहां से खरीदा हुआ सामान आप पार्टी या फिर किसी भी फंक्शन में स्टाइल कर सकती हैं।

इनमें से एक है गुरुग्राम की सेक्टर-14 की मार्केट जिसे हुड्डा मार्केट भी कहते हैं। यहां पर आपको आर्टिफिशल ज्वेलरी से लेकर डिजाइनर कपड़े सभी चीजें कम दाम में मिल जाएंगी। जिन्हें आप किसी भी पार्टी में स्टाइल कर सकती हैं। चलिए जानते हैं इस मार्केट के बारे में और क्या है खास।

कपड़े मिलते हैं अच्छे

Clothes in huda market

लड़किया अक्सर कपड़ों की शॉपिंग के लिए अलग-अलग मार्केट को एक्सप्लोर करती हैं। इस पर गुरुग्राम की हुड्डा मार्केट को ट्राई करें। यहां आपको सस्ते दाम में अच्छे कपड़े मिल जाएंगे। जिन्हें आप किसी भी पार्टी या फिर फेस्टिवल में स्टाइल कर सकती हैं। यहां आपको 100 रूपये के अंदर टी-शर्ट, कुर्ती और ड्रेस आसानी से मिल जाएगी। बस आपको यहां पर जाकर थोड़ी बार्गेनिंग करनी होगी। इससे आप कई सारे कपड़े कम पैसों में खरीद पाएगी।

आर्टिफिशियल ज्वेलरी 

Jewellery market gurugram

अगर आपको ज्वेलरी कलेक्ट करने का शौक है तो इसके लिए आप आर्टिफिशियल ज्वेलरी (आर्टीफिशियल मार्केट गाजियाबाद) खरीदने के लिए सेक्टर-14 की मार्केट को एक्सप्लोर करें। यहां आपको ज्वेलरी के ट्रेंडी कलेक्शन मिल जाएंगे। इसमें आप ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी, सिल्वर, गोल्ड और स्टोन वर्क डिजाइन वाली ज्वेलरी खरीद सकती हैं। ये सारी ज्वेलरी का प्राइज 100 रुपये से शुरू होकर 500 तक चला जाता है। यहां से आप अपनी शादी के लिए भी नेकलेस डिजाइन भी खरीद सकती हैं उसकी कलेक्शन भी अच्छी मिलती है।

इसे भी पढ़ें: सस्ते में शॉपिंग के लिए बेस्ट हैं गुड़गांव के ये लोकल मार्केट

फुटवियर शॉपिंग

Footwear shopping gurugram

आजकल मार्केट में फुटवियर भी सबसे ज्यादा देखने को मिलते हैं। सेक्टर-14 की मार्केट में भी इसके कलेक्शन की भरमार है। यहां लड़कियां फुटवियर की शॉपिंग (फुटवियर शॉपिंग मार्केट कानपुर) करने के लिए भी सबसे ज्यादा आती है। आप चाहे तो यहां पर कई सारे शोरूम है वहां पर भी काफी अच्छे डिजाइन वाली फुटवियर अच्छे दाम में मिल जाती है। 

मार्केट में मिलते हैं ये सामान

कपड़े, ज्वेलरी और फुटवियर के आलावा मार्केट में घर को सजाने के सामान, मेकअप और बैग भी अच्छे मिलते हैं। यहां पर खाने की कई सारी दुकानें भी हैं जहां से आप अच्छा स्ट्रीट फूड खा सकती हैं। 

इसे भी पढ़ें: ये हैं भारत के सबसे सस्ते मार्केट!

इस तरह पहुंचे मार्केट

मार्केट में जाने के लिए आपको सबसे पास सिकंदरपुर मेट्रो स्टेशन पर उतरना होगा। वहां से आपको ई-रिक्शा और बस दोनों चीजें मिल जाएंगी। जिससे आप आसानी से मार्केट पहुंच जाएंगी।

 

उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ। 

Credit- Herzindagi

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।