उत्तराखंड की इन मार्केट से करें जमकर शॉपिंग

उत्तराखंड में घूमने के अलावा आप यहां से जमकर शॉपिंग कर सकती हैं। आपको उत्तराखंड के बाजार से हाथ से बने स्वेटर जरूर खरीदने चाहिए। 

  • Hema Pant
  • Editorial
  • Updated - 2023-05-06, 14:00 IST
uttarakhand markets for shopping in hindi

उत्तराखंड यह केवल एक राज्य नहीं बल्कि कई लोगों के सपनों का घर भी है। सुंदर पहाड़, साफ हवा और पानी इस राज्य को सबसे खूबसूरत बनाती है। इसलिए लाखों की संख्या में पर्यटक उत्तराखंड घूमने जाते हैं। यह सामान्य आदत में शुमार है कि जब भी कोई कहीं बाहर जाता है तो वह शॉपिंग जरूर करता है, ताकी वह भविष्य में उस चीज को देख अपनी ट्रिप याद कर सके।

खासतौर पर महिलाएं शॉपिंग करना नहीं भूलती हैं। सोचिए पहाड़ का व्यू और मार्केट, भला यह नजारा कौन नहीं देखना चाहता है? इसलिए आज इस आर्टिकल में हम आपको उत्तराखंड के सबसे मशहूर बाजार के बारे में बताएंगे, जहां से आप अच्छा अच्छा सामान खरीद सकती हैं।

पल्टन बाजार

where is paltan bazar

अगर आप देहरादून घूमने गए हैं तो बिना पलटन बाजार से शॉपिंग किए बगैर आपकी ट्रिप पूरी नहीं हो सकती है। यह बाजार घंटा घर के पास है। यह बाजार सुबह 10 बजे से लेकर रात के दस बजे तक लगता है। इसलिए आप आराम से देहरादून के खूबसूरती को देखने के बाद यहां आ सकती हैं। इस मार्केट में काफी भीड़ रहती है। इसलिए आपको थोड़ी सी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

इस बाजार में आपको बुक्स से लेकर हाथ से बने हुए बेहद खूबसूरत स्वेटर मिल जाएंगे। इसलिए जब भी आप देहरादून जाने का प्लान बनाएं तो इस मार्केट को अपनी बकेट लिस्ट में जरूर शामिल करें।

कैसे पहुंचें?

पल्टन बाजार जाने के लिए आपको घंटा घर जाना होगा। यह बाजार इसी के पास लगता है। घंटा घर आई एस बी टी से करीब छह किलोमीटर दूर है। (

इसे भी पढ़ें:देहरादून जाएं तो इन जगहों से खरीदारी करना न भूलें

तिब्बतन मार्केट

tibetan market

पहाड़ों के बीच शॉपिंग करने का अपना ही एक अलग मजा है। क्या आप नैनीताल गई हैं? यह बाजार भोटिया मार्केट के नाम से भी मशहूर है। यह झीलों की रानी नैनीताल की सबसे फेमस मार्केट है।

इस मार्केट में आपको बेहद सुंदर हिमालयन बैग्स, स्क्राफ, श्रग, आर्टिफिशियल ज्वेलरी, तिब्बतन एथनिक वियर और न जाने क्या क्या मिलता है। आप यहां झील का नजारा देख आराम से खूब सारी शॉपिंग कर सकती हैं। खरीदारी के साथ साथ यहां खाने के लिए भी आपको बहुत कुछ मिलेगा। इसलिए शॉपिंग की थकान मिटाने के लिए आप टेस्टी टेस्टी खाना भी खा सकती हैं। (कानपुर में शॉपिंग के लिए जगहें)

इसे भी पढ़ें:नोएडा की इन मार्केट्स में मिलता है सारा सामान, जमकर करें शॉपिंग

लाला बाजार

where is lala bazaar

उत्तराखंड के सबसे खूबसूरत शहर में से एक है अलमोड़ा। अलमोड़ा की सबसे प्रसिद्ध मार्केट है लाला बाजार। यह बाजार करीब 200 साल पुराना है। इस बाजार में आपको उत्तराखंड की मशहूर दाल से लेकर मलमल तक के कपड़े मिल जाएंगे। इसलिए जब भी आपकी सवारी अल्मोड़ा के लिए निकले तो इस मार्केट का चक्कर लगाना न भूलें।

उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP