रॉ और डिज़ाइनर फेब्रिक को मीटर के हिसाब से खरीदने के लिए बेस्ट हैं दिल्ली की ये मार्केट

दिल्ली में शॉपिंग के लिए कई सारी मार्केट हैं लेकिन डिज़ाइनर फेब्रिक या रॉ फेब्रिक को अगर आप मीटर के हिसाब से खरीदना चाहती हैं तो आप इस मार्केट में जरुर जाएं।

  • Inna Khosla
  • Her Zindagi Editorial
  • Updated - 2018-09-11, 18:02 IST
famous fabric market in delhi main

रेडीमेड कपड़ों की शॉपिंग के लिए या अन स्टिच कपड़ों के लिए तो आपको दिल्ली में कई सारी मार्केट के बारे में पता होगा लेकिन क्या आप जानती हैं कि आपको अगर दिल्ली में रॉ फेब्रिक चाहिए या फिर आप डिज़ाइनर कपड़ों के लिए मीटर के हिसाब से फेब्रिक खरीदना चाहती हैं तो आपको वो कहां मिलेगा। दिल्ली शॉपिंग के मामले में सबसे बेस्ट है बस आपको ये पता होना चाहिए कि दिल्ली की कौन सी मार्केट में क्या मिलता है क्योंकि ऐसा कुछ भी नहीं है जो दिल्ली में ना मिलता है।

दिल्ली में ऐसी कई सारी मार्केट हैं जहां पर आपको थानों से मीटर में काटकर कॉटन के प्रिंटिड फेब्रिक से लेकर नैट का फेब्रिक, सिल्क फेब्रिक, क्रेप फेब्रिक, वेलवेट का डिज़ाइनर कपड़ा तक सब मिलेगा। तो आइए आपको बताते हैं कि किस तरह का कपड़ा खरीदने के लिए आप किस मार्केट में जाए और कब जाएं।

ज्वाला हेरि मार्केट

दिल्ली में पश्चिम विहार के पास ज्वाला हेरि मार्केट में आपको जेन्ट्स फेब्रिक मेटिरियल मिलेगा। यानि आप जितने भी बड़े ब्रांड के कपड़े शोरुम से खरीदते हैं उनका ज्यादातर फेब्रिक इसी मार्केट से खरीदा जाता है। यहां पर आप होल सेल में भी शॉपिंग कर सकते हैं। हजारों रुपये के महंगे शर्ट पेंट का फेब्रिक आपको कुछ ही रुपयों में मीटर के हिसाब से भी यहां से मिल सकता है। आप इस मार्केट में सुबह 11 बजे से लेकर रात 10 बजे तक शॉपिंग कर सकती हैं लेकिन ध्यान रखें कि ये मार्केट बुधवार के दिन बंद रहती है।

fabric shopping

Image Courtesy: Pxhere.com

शांति मोहल्ला, सीलमपुर

अगर आप अपनी पसंद या डिज़ाइन की जींस पैंट या रयॉन फेब्रिक या कोई ड्रेस बनवाना चाहती हैं तो आप शांति मोहल्ला पहुंच जाएं। हज़ारों रुपये की महंगी मिलने वाली जींस पेंट का फेब्रिक आपको या सस्ते ही नहीं बल्कि खूब सस्ते दामों पर मिल जाएगा। यहां पर घर-घर में फेब्रिक का बिज़नेस होता है इसलिए आपको यहां पर फेब्रिक की बड़ी वेरायटी मिलेगी सस्ते से सस्ता और महंगे से महंगा फेब्रिक आपको बजट में मिल जाएगा।

अगर आप इस तरह का फेब्रिक खरीदने के बारे में सोच रही हैं तो आप दिल्ली में सीलमपुर के पास शांति मोहल्ला मार्केट में पहुंच जाएं ये मार्केट सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे तक खुलती है और ध्यान रखें कि ये मार्केट सोमवार के दिन बंद रहती है।

nehru place fabric market delhi

Image Courtesy: Pxhere.com

नेहरु प्लेस

दिल्ली की नेहरु प्लेस मार्केट कम्पयूटर और गैजेट्स के लिए वर्ल्ड फेमस तो है ही लेकिन ये मार्केट रॉ और डिज़ाइनर फेब्रिक के लिए भी काफी पॉपुलर है। यहां पर आपको बेस्ट क्वालिटी का फेब्रिक मिलेगा। अगर आप गाउन सिलवाना चाहती हैं या फिर लहंगा सिलवाना चाहती हैं और आप प्योर सिल्क या क्रेप का फेब्रिक देख रही हैं तो इस मार्केट में चली जाएं। इतना ही नहीं कॉटन और लिनन का फेब्रिक की अच्छी रेंज में आपको यहां पर मिलेगा।

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP