रेडीमेड कपड़ों की शॉपिंग के लिए या अन स्टिच कपड़ों के लिए तो आपको दिल्ली में कई सारी मार्केट के बारे में पता होगा लेकिन क्या आप जानती हैं कि आपको अगर दिल्ली में रॉ फेब्रिक चाहिए या फिर आप डिज़ाइनर कपड़ों के लिए मीटर के हिसाब से फेब्रिक खरीदना चाहती हैं तो आपको वो कहां मिलेगा। दिल्ली शॉपिंग के मामले में सबसे बेस्ट है बस आपको ये पता होना चाहिए कि दिल्ली की कौन सी मार्केट में क्या मिलता है क्योंकि ऐसा कुछ भी नहीं है जो दिल्ली में ना मिलता है।
दिल्ली में ऐसी कई सारी मार्केट हैं जहां पर आपको थानों से मीटर में काटकर कॉटन के प्रिंटिड फेब्रिक से लेकर नैट का फेब्रिक, सिल्क फेब्रिक, क्रेप फेब्रिक, वेलवेट का डिज़ाइनर कपड़ा तक सब मिलेगा। तो आइए आपको बताते हैं कि किस तरह का कपड़ा खरीदने के लिए आप किस मार्केट में जाए और कब जाएं।
ज्वाला हेरि मार्केट
दिल्ली में पश्चिम विहार के पास ज्वाला हेरि मार्केट में आपको जेन्ट्स फेब्रिक मेटिरियल मिलेगा। यानि आप जितने भी बड़े ब्रांड के कपड़े शोरुम से खरीदते हैं उनका ज्यादातर फेब्रिक इसी मार्केट से खरीदा जाता है। यहां पर आप होल सेल में भी शॉपिंग कर सकते हैं। हजारों रुपये के महंगे शर्ट पेंट का फेब्रिक आपको कुछ ही रुपयों में मीटर के हिसाब से भी यहां से मिल सकता है। आप इस मार्केट में सुबह 11 बजे से लेकर रात 10 बजे तक शॉपिंग कर सकती हैं लेकिन ध्यान रखें कि ये मार्केट बुधवार के दिन बंद रहती है।
Image Courtesy: Pxhere.com
शांति मोहल्ला, सीलमपुर
अगर आप अपनी पसंद या डिज़ाइन की जींस पैंट या रयॉन फेब्रिक या कोई ड्रेस बनवाना चाहती हैं तो आप शांति मोहल्ला पहुंच जाएं। हज़ारों रुपये की महंगी मिलने वाली जींस पेंट का फेब्रिक आपको या सस्ते ही नहीं बल्कि खूब सस्ते दामों पर मिल जाएगा। यहां पर घर-घर में फेब्रिक का बिज़नेस होता है इसलिए आपको यहां पर फेब्रिक की बड़ी वेरायटी मिलेगी सस्ते से सस्ता और महंगे से महंगा फेब्रिक आपको बजट में मिल जाएगा।
अगर आप इस तरह का फेब्रिक खरीदने के बारे में सोच रही हैं तो आप दिल्ली में सीलमपुर के पास शांति मोहल्ला मार्केट में पहुंच जाएं ये मार्केट सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे तक खुलती है और ध्यान रखें कि ये मार्केट सोमवार के दिन बंद रहती है।
Image Courtesy: Pxhere.com
नेहरु प्लेस
दिल्ली की नेहरु प्लेस मार्केट कम्पयूटर और गैजेट्स के लिए वर्ल्ड फेमस तो है ही लेकिन ये मार्केट रॉ और डिज़ाइनर फेब्रिक के लिए भी काफी पॉपुलर है। यहां पर आपको बेस्ट क्वालिटी का फेब्रिक मिलेगा। अगर आप गाउन सिलवाना चाहती हैं या फिर लहंगा सिलवाना चाहती हैं और आप प्योर सिल्क या क्रेप का फेब्रिक देख रही हैं तो इस मार्केट में चली जाएं। इतना ही नहीं कॉटन और लिनन का फेब्रिक की अच्छी रेंज में आपको यहां पर मिलेगा।
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों