herzindagi
latest dress under  rupees for valentine day in hindi

केवल 1 हजार रुपये में मिल जाएगी वैलेंटाइन डे के लिए ड्रेस, देखें डिजाइंस

डेट नाईट को स्पेशल बनाने के लिए आपको केवल 1 हजार रुपये में वेस्टर्न ड्रेस आसानी से मिल जाएगी, लेकिन उसे स्टाइल करने के लिए आप अपने बॉडी टाइप का ख्याल जरूर रखें।
Editorial
Updated:- 2023-01-28, 13:00 IST

वैलेंटाइन डे आने ही वाला है और इस दिन हम अपने पार्टनर के साथ डेट पर जाना बेहद पसंद करते हैं। वहीं इस दिन के लिए हम अपने लुक खासतौर से स्टाइल करना भी पसंद करते हैं ताकि हमारे पार्टनर की निगाहें केवल हम पर ही टिकी रहें। कई बार स्टाइलिश दिखने के चक्कर में हम न जाने कितनी ही महंगी ड्रेस खरीद लेते हैं और बाद में पछताते रह जाते हैं।

इसलिए आज हम आपको दिखाने वाले हैं कुछ ऐसी वेस्टर्न ड्रेस जो मात्र 1000 रुपये में आपको बेहद आसानी से ऑनलाइन मिल जाएगी। साथ ही बताएंगे उससे जुड़ी स्टाइलिंग टिप ताकि आपका लुक नजर आए अप-टू-डेट और आप पॉकेट फ्रेंडली बजट में अपने लुक को कर सके स्टाइल।

बेल स्लीव्स ड्रेस

bell sleeves dress

बता दें कि इस तरह की ए-लाइन बेल स्लीव्स ड्रेस आपको करीब 950 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगी। इस ड्रेस का असल दाम करीब 2000 रुपये है। इस तरह की ड्रेस के साथ आप निऑन कलर का स्लिंग बैग कैरी कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें : वैलेंटाइन डे पर दिखना चाहती हैं स्पेशल तो चुनें ऐसी वेस्टर्न ड्रेसेस

बैलून स्लीव्स ड्रेस

balloon sleeves dress

इस तरह की कलर ब्लॉकिंग स्टाइल ड्रेस आजकल काफी चलन में है। बता दें कि इस तरह की बैलून ड्रेस का असल दाम करीब 2300 रुपये है, लेकिन डिस्काउंट के बाद करीब 919 रुपये तक में आसानी से जाएगी। (डेनिम को स्टाइल करने की टिप्स)

ऑफ शोल्डर ड्रेस

off shoulder dress

वहीं अगर आप बोल्ड और क्लासी लुक की वेस्टर्न ड्रेस ढूंढ रही हैं तो इस तरह की ड्रेस आपके लिए परफेक्ट रहेगी। बता दें कि इस ड्रेस का असल दाम करीब 2800 रुपये है, लेकिन यह ड्रेस आपको करीब 700 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगी। (स्लिट कट ड्रेस के डिजाइन)

सिंगल शोल्डर ड्रेस

single shoulder dress

यह स्टाइलिश ड्रेस आपको करीं 600 रुपये से लेकर 700 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगी। बता दें कि इसका असल दाम करीब 1900 रुपये है। इसे स्टाइलिश लुक देने के लिए आप लेदर बेल्ट को भी स्टाइल कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें : वेलवेट ड्रेस के ये डिजाइंस आप भी कर सकती हैं ट्राई

सिंपल ड्रेस

simple western dress

वहीं अगर आप सिंपल और क्यूट लुक स्टाइल करना चाहती हैं तो ऐसी ड्रेस आपके लिए परफेक्ट रहेगी। बता दें कि यह ड्रेस करीब 800 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगी, लेकिन डिस्काउंट के बिना इसका दाम करीब 2000 रुपये है।

 

इसी के साथ अगर आपको हमारी दिखाई गई मात्र 1 हजार रुपये में मिलने वाली वैलेंटाइन डे के लिए ड्रेस के ये लेटेस्ट डिजाइन पसंद आए हो तो इस आर्टिकल को शेयर करना बिल्कुल भी न भूलें। साथ ही कमेंट कर हमें अपनी राय जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

 

Image Courtesy : Myntraa

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।