200 रुपये की कीमत में दिल्ली-NCR की इन मार्केट से सस्ते में खरीदें झुमके और नेकलेस

इस आर्टिकल में हम आपको दिल्ली-NCR की उन 2 मार्केट्स के बारे में बता रहे हैं जहां से आप सस्ते में झुमके और नेकलेस की शॉपिंग कर सकती हैं, और ये आपको कई सारे ऑप्शन्स के साथ आसानी से मिल जाएंगे।
image

सुंदर नजर के लिए जहां महिलाएं न सिर्फ बेस्ट आउटफिट स्टाइल करती हैं, बल्कि इसके साथ ही झुमके और नेकलेस भी वियर करती हैं है, जो उनके आपके लुक को स्टाइलिश टच देने का काम करते हैं। अगर आप सस्ते में खूबसूरत झुमके और नेकलेस खरीदना चाहती हैं, तो यह आर्टिकल आपके बड़े काम का हो सकता है। इस आर्टिकल में हम आपको दिल्ली-NCR क कुछ ऐसी मार्केट के बारे में बता रहे हैंम जहां से आपको कई सारे डिजाइन वाले झुमके और नेकलेस सस्ते दाम में मिल जाएंगे।

इस आर्टिकल में, हम आपको दिल्ली-NCR के उन मार्केट्स के बारे में बता रहे हैं जहां पर आपको बेहद ही सुंदर झुमके और नेकलेस का कलेक्शन मिल जाएगा। यह ज्वेलरी आपको यहां से 200 रुपये से लेकर 1000 रूपये तक कीमत में मिल सकती हैं।

वैशाली मार्केट

यह मार्केट गाज़ियाबाद में है और दिल्ली-NCR का हिस्स है। वैशाली में सेक्टर 4 में शाम के समय स्ट्रीट मार्केट लगता है और इस मार्केट से आप सस्ते में झुमके और नेकलस खरीद सकती हैं।

market

इसे भी पढ़ें-सस्ते में खरीदना चाहती हैं रेडीमेड ब्लाउज? दिल्ली की ये 3 मार्केट्स हैं होलसेल शॉपिंग के लिए बेस्ट

यहां पर छोटे-बड़े कई स्टाल्स हैं। जहाँ से आप सस्ते दाम पर ज्वेलरी मिल जाएंगी। आपको यहां से मोती, कुंदन, और कलरफल स्टोन्स वाले झुमके 200 से शुरू होकर 500 रुपये की कीमत में मिल जाएंगे। साथ ही, बड़े, छोटे, राउंड और लॉन्ग डिजाइन वाले चांदबालियां भी आपको यहां आसानी से मिल सकती हैं। बोहो स्टाइल झुमके और हूप्स या सिंपल डिज़ाइन वाले झुमके भी आप यहां से सस्ते दाम में ले सकती हैं।

नेकलेस की बात करें, तो आपको यहां पर मोती, स्टोन चेन वाले चोकर आसानी से सस्ते दाम में मिल जाएंगे। वहीं, कुंदन, मोती या मिरर वर्क नेकलेस भी आप यहां से सस्ते 200 से 1000 रुपये की कीमत में खरीदकर स्टाइल कर सकती हैं।

ब्रह्मपुत्र मार्केट

नोएडा के ब्रह्मपुत्र मार्केट से भी आप सस्ते में झुमके और नेकलेस खरीद कर स्टाइल कर सकती हैं। यहां पर कई सारे छोटे स्टॉल्स हैं जहां से आप सस्ते कीमत में झुमके और नेकलेस खरीद सकती हैं।

यहां से आपको कुंदन, मोती, स्टोन और ऑक्सीडाइज्ड मेटल के झुमके सस्ते में मिल सकते हैं। साथ ही, कैजुअल वियर के लिए पर्ल और स्टोन वर्क इयरिंग्स भी आपको यहां से 100 से 300 रुपये में मिल जाएंगे।

necklace 1

नेकलेस में आप यहां से कुंदन, स्टोन और मोती डिजाइन वाले नेकलेस ले सकती हैं। ये आपको 200 से 600 रुपये में मिल जाएंगे जिन्हें आप कई सारे खास मौकों पर स्टाइल कर सकती हैं।

नोट- इन दोनों मार्केट (वैशाली और ब्रह्मपुत्र) से सस्ते में झुमके और नेकलेस खरीदने के लिए आपको मोलभाव (बार्गेनिंग) करनी होगी।

कैसे पहुँचें

इन मार्केट तक आप मेट्रो, बस, ऑटो या कैब के ज़रिए जा सकती हैं।वैशाली मार्केट के पास के स्टेशन का नामवैशाली है औरब्रह्मपुत्र मार्केटके पास नोएडा सेक्टर-18 है।

इसे भी पढ़ें-दिल्ली के इस फेमस मार्केट से खरीदें सस्ते में शोरूम जैसी ड्रेसेस, भर जाएंगे कई सूटकेस

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit - freepik
HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP