herzindagi
shopping places for kaftans

काफ्तान की शॉपिंग करने के लिए इन मार्केट्स का लगाएं चक्कर

गर्मियों में कंफर्टेबल और स्टाइलिश लुक के लिए आपको काफ्तान को अपने वॉर्डरोब में शामिल करना चाहिए। काफ्तान को आप कई तरीकों से स्टाइल कर सकती हैं। 
Editorial
Updated:- 2023-06-13, 18:43 IST

गर्मियों में ऐसे कपड़े पहनने चाहिए जो कंफर्टेबल हों। ऐसे में काफ्तान एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। अगर आपके पास काफ्तान नहीं है तो यह कहा जा सकता है कि आपने फैशन के मामले में काफी कुछ मिस किया है।

दिल्ली की ऐसी कई मार्केट हैं, जहां पर आपको एक से बढ़कर एक काफ्तान के डिजाइन मिल जाएंगे। काफ्तान की खासियत यह है कि आप इसमें ड्रेस से लेकर कुर्ते के रूप में कैरी कर सकती हैं। आज इस आर्टिकल में हम आपको दिल्ली की उन मार्केट्स  के बारे में बताएंगे जहां पर किफायती दाम में अच्छी क्वालिटी के कॉफ्तान मिलते हैं। 

राजौरी गार्डन मार्केट

where is rajouri garden market

राजौरी गार्डन मार्केट भी कपड़ों के लिए जानी जाती है। इस मार्केट से शॉपिंग करने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं। यहां आपको हर तरह के कपड़े में मिल जाएंगे। इसमें डिजाइनर सूट से लेकर लहंगा तक शामिल है।

आजकल काफ्तान फैशन ट्रेंड का हिस्सा बन चुका है।  अगर आपने अभी तक इसे स्टाइल नहीं किया है तो काफ्तान को अपने वॉर्डरोब में जरूर शामिल करें। डिजाइनर काफ्तान खरीदने के लिए राजौरी मार्केट बेस्ट है।  

कैसे पहुंचें मार्केट?

 राजौरी गार्डन मार्केट पहुंचने के लिए ब्लू लाइन वाली मेट्रो लें। राजौरी गार्डन स्टेशन पर एग्जिट लें। कुछ ही दूरी पर आपको बाजार नजर आने लगेगा। 

पहाड़गंज मार्केट

where is paharganj market

गर्मियों में कॉटन के कपड़े पहने जाते हैं, क्योंकि यह कपड़ा पसीने  को आसानी से सोख लेता है। साथ ही हवा भी अच्छे से पास हो जाती है। ऐसे में अगर आपका काफ्तान खरीदने की सोच रही हैं, तो इसमें कॉटन फैब्रिक चुनें। पहाड़गंज मार्केट में आपको आसानी से काफ्तान की कई वैरायटी मिल जाएंगी।

इस मार्केट से विदेशी लोग काफी शॉपिंग करते हैं। इसलिए आपको यहां कपड़ों के मामले में बहुत कुछ नया देखने को मिल सकता है। अगली बार जब भी शॉपिंग करने की सोचें तो इस मार्केट को एक्सप्लोर करना न भूलें। 

इसे भी पढ़ें: इस बार घूम आएं मीना बाजार, खरीदें ये चीजें

कैसे पहुंचें मार्केट?

पहाड़गंज मार्केट जाने के लिए आरके आश्रम मार्ग स्टेशन पर उतरें। मेट्रो के बाहर से ही आपको 10 या 20 रुपये में पहाड़गंज जाने के लिए रिक्शा मिल जाएगा। 

मधु विहार मार्केट

where is madhu vihar market

मधु विहार मार्केट आईपी एक्सटेंशन के पास है।  यह मार्केट अब काफी डेवेलप हो गई है। इसलिए यहां पर आपको सारे ट्रेंडी कपड़े मिलेंगे। अगर आप का काफ्तान की शॉपिंग करने की सोच रही हैं तो मधु विहार मार्केट का चक्कर लगाएं।

यहां आपको करीब 250-300 रुपये में डिजाइनर काफ्तान मिल जाएंगे, तो देर किस बात की। अगली बार जब भी टाइम लगे, इस मार्केट को जरूर एक्सप्लोर करें। 

इसे भी पढ़ें: महंगे ब्रांड्स का सामान खरीदने के लिए शॉपिंग मॉल नहीं जाएं चोर बाजार, यहां मिलता है सबकुछ

कैसे पहुंचें मार्केट? 

मधु विहार मार्केट जाने के लिए पिंक लाइन मेट्रो से ट्रैवल करें। आपको आईपी एक्सटेंशन स्टेशन पर एग्जिट लेना होगा। स्टेशन से मार्केट कुछ ही दूरी पर स्थित है। आप पैदल या रिक्शे से भी जा सकती हैं। 

 

उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ। Image Credit: Shutterstock & Freepik

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।