इन मार्केट्स से खरीदें 200 रुपये में ओवर साइज टी-शर्ट

अगर आपको लगता है कि ओवरसाइज टी-शर्ट काफी महंगी आती हैं, तो बता दें कि ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। दिल्ली की कई मार्केट्स से आप केवल 100 रुपये में यह खरीद सकती हैं। 

  • Hema Pant
  • Editorial
  • Updated - 2023-06-16, 15:56 IST
cheapest shopping places where you can buy t shirt in hindi

आजकल ढीले कपड़े पहनने का चलन फैशन में है। खासतौर पर ओवरसाइज टी-शर्ट का क्रेज गर्ल्स के बीच काफी बढ़ गया है। आप ओवरसाइज टी-शर्ट को ऑफिस से लेकर कैजुअल डेटिंग तक के लिए वियर कर सकती हैं। ओवर साइज टी-शर्ट के साथ ज्वेलरी बेहद अच्छी लगती है। क्या आप इस टी-शर्ट का कलेक्शन है? अगर नहीं, तो आपको जल्द ही शॉपिंग करनी चाहिए।

ओवरसाइज टी-शर्ट खरीदने के लिए आपको अपनी पॉकेट ज्यादा ढीली नहीं करनी पड़ेगी, क्योंकि दिल्ली में ऐसी कई मार्केट हैं, जहां से आप केवल 200 रुपये में ओवरसाइज टीशर्ट खरीद सकती हैं।

अट्टा मार्केट

where is atta market ()

अगर आप नोएडा के आसपास रहती हैं तो यकीनन आपको इस मार्केट के बारे में जरूर पता होगा। यह मार्केट सेक्टर 18 में लगती है। इस मार्केट में आपको मात्र 200 रुपये में बेहतरीन डिजाइन वाले टी-शर्ट मिल जाएंगे। खास बात यह है कि यहां मिलने वाले कपड़ों की क्वालिटी भी काफी अच्छी होती है। इसलिए आपको यहां से खरीदारी करने के बाद अफसोस नहीं होगा।

कैसे पहुंचें?

अट्टा मार्केट जाने के लिए नोएडा सेक्टर 18 वाली मेट्रो लें। स्टेशन से एग्जिट करते ही, आपको पूरा बाजार दिख जाएगा।

तिलक नगर मार्केट

tilak nagar market for shoppingआजकल ओवरसाइज कपड़े पहनने का ट्रेंड फैशन में है। खासतौर पर ओवर साइज टीशर्ट पहनने के बाद लुक काफी कूल नजर आता है। इसलिए महिलाएं अपनी वॉर्डरोब में तरह-तरह की ओवरसाइज टी-शर्ट का कलेक्शन रखना पसंद करती हैं। यह टी-शर्ट खरीदने के लिए आपको तिलक नगर मार्केट जाना चाहिए। तिलक नगर मार्केट में आपको 200 क्या केवल 100 रुपये में भी यह मिल जाएंगे।

इसे भी पढ़ें:वेस्ट दिल्ली की इन मार्केट्स की क्या है खासियत? जानें क्या-क्या मिलता है यहां

कैसे पहुंचें?

तिलक नगर मार्केट जाने के लिए ब्लू लाइन से सफर करें। तिलक नगर स्टेशन पर उतरें। वहां से कुछ ही दूरी पर आपको मार्केट दिख जाएगी।

इसे भी पढ़ें:नोएडा की फेमस अट्टा मार्केट में मिलता है ढेर सारा सामान, आज ही घूम आएं

जनपथ मार्केट

janpath market ()जनपथ मार्केट दिल्ली की सबसे फेमस मार्केट है। इस मार्केट में आपको सारे ट्रेंडी कपड़े मिलेंगे। ओवरसाइज टी-शर्ट की शॉपिंग करने के लिए भी आप इस मार्केट को एक्सप्लोर कर सकती हैं। यहां आपको कार्टून पैटर्न से लेकर सिंपल ओवर साइड टीशर्ट मिल जाएंगे।

कैसे पहुंचें?

जनपथ जाने के लिए आपको मंडी हाउस से मेट्रो बदलनी पड़ेगी। मेट्रो से उतरकर आप पैदल इस मार्केट तक पहुंच सकती हैं।

यह भी जान लें

  • मार्केट जाने के लिए आपको सुबह का समय चुनना चाहिए। सुबह के समय आप आसानी से कम भीड़-भाड़ में अच्छे से शॉपिंग कर पाएंगी।
  • अपने साथ बैग जरूर कैरी करें। पॉलीबैग में सारा सामान नहीं आ पाता है। इसलिए आपको अपने साथ बड़े बैग लेकर जाना चाहिए।
  • अपनी गाड़ी से शॉपिंग करने न जाए। आप ट्रैफिक में फंस सकती हैं। मार्केट जाने के लिए आपको पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करना चाहिए।

HerZindagi Pride Month: LGBT समुदाय के लिए स्वीकृति, समानता और सम्मान की मांग; कहानियां जो बदल देंगी आपका भी नजरिया. इस बारे में ज़्यादा जानकारी के लिए क्लिक करें हमारे LGBTQIA Pride Month पेज पर और बनें इस अहम् पहल का हिस्सा. #LivingWithPride

उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ। Image Credit:Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP