दिल्ली की ज्वाला हेरी मार्केट से आप खरीद सकती हैं किफायती दाम में अच्छे सामान

दिल्ली में कई सारी ऐसी मार्केट हैं जहां से हम अपनी सहूलियत के सामान खरीदते हैं ताकि कम दाम में अच्छी चीजें ले सके।

Jwala heri market clothes shopping

शॉपिंग करना हर किसी को पसंद होता है। लेकिन लड़कियों को सबसे ज्यादा अच्छा लगता है मार्केट जाकर सामान खरीदना। इसके लिए वो कई सारी मार्केट को एक्सप्लोर करना पसंद करती हैं। कई बार ऐसा होता है कि एक ही मार्केट से शॉपिंग करके हम बोर हो जाते हैं। ऐसे में आप कुछ नई जगह को सर्च करते हैं ताकि वहां से जाकर अपने लिए कम दाम में अच्छी शॉपिंग की जा सके। अगर आपको भी दिल्ली की मार्केट को एक्सप्लोर करना है तो इसके लिए आप इस बार जाएं ज्वाला हेरी मार्केट। ये मार्केट पश्चिमी दिल्ली के पश्चिम विहार में लगती है। यहां पर डिजाइनर कपड़ों से लेकर सारे सामान कम दाम में मिलते हैं। इसलिए आपको भी इस मार्केट को एक्सप्लोर करना चाहिए।

ज्वाला हेरी मार्केट से खरीदें डिजाइनर कपड़े

Clothes shopping jwala heri market

अगर आपको डिजाइनर कपड़े पहनने का शौक है लेकिन बजट ज्यादा नहीं है तो इसके लिए आप ज्वाला हेरी मार्केट को एक्सप्लोर कर सकती हैं। यहां पर आपको कई सारी ऐसी दुकानें मिलेंगी। जहां से आप कम पैसों में डिजाइनर कपड़े खरीद सकती हैं। इन दुकानों से आप अलग-अलग तरीके के फेब्रिक की शॉपिंग भी कर सकती हैं। यहां पर 250 से कपड़ों की रेंज शुरू होती है और ये बढ़कर 1000 रुपये तक चली जाती है।

ज्वाला हेरी मार्केट से खरीदें ज्वेलरी

Jewllery Shopping jwala heri market

ज्वेलरी का शौक हर महिला को होता है अलग आपको भी अलग-अलग तरीके की ज्वेलरी खरीदना पसंद है तो इसके लिए आप ज्वाला हेरी मार्केट को एक्सप्लोर कर सकती हैं। यहां पर आपको एंटीक से लेकर एडी ज्वेलरी (ज्वेलरी कलेक्शन) तक सारे डिजाइन आपको इस मार्केट में मिल जाएंगे। यहां पर इन ज्वेलरी का प्राइस 250 से 500 तक जाता है। इस मार्केट में रेंट पर भी ज्वेलरी मिलती है उन्हें भी आप खरीद सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: दिल्ली के 3 मशहूर बाजार, जहां मिलता है सबसे सस्ता सामान

ज्वाला हेरी मार्केट से खरीदें स्टाइलिश बैग्स

Bags shopping jwala heri market

हम अक्सर अलग-अलग तरह के बैग खरीदना पसंद करते हैं ताकि आप उन्हें अपनी ड्रेस से मैच करके स्टाइल कर सके। इसकी अच्छी कलेक्शन के लिए आप ज्वाला हेरी मार्केट को एक्सप्लोर कर सकती हैं। यहां आपको बोहो बैग्स के साथ-साथ पार्टी वियर डिजाइनर बैग भी मिल जाएंगे। इस तरह के बैग की सेल 250 से शुरू होती है और 1000 रुपये तक जाती है।

इस तरह पहुंचे ज्वाला हेरी मार्केट

इसके लिए सबसे अच्छा रूट है मेट्रो का जिसके लिए आपको पश्चिम विहार मेट्रो स्टेशन पर उतरना होगा। इसके बाद ई-रिक्शा से मार्केट पहुंचना होगा। वो आपको मार्केट के बाहर उतारेगा। जहां से मार्केट शुरू होती है। इसलिए आप आसान रूट से ज्वाला हेरी मार्केट घूम सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: दिल्ली के इन 3 मार्केट में 100 रुपये में मिलेंगे डिजाइनर टॉप

ज्वाला हेरी मार्केट से खरीदें ये सामान

  • इस मार्केट में आपको कपड़ों, ज्वेलरी के अलावा घर के जरूरी सामान भी मिलते हैं।
  • ज्वाला हेरी मार्केट से आप फर्नीचर की शॉपिंग भी कर सकती हैं।
  • यहां पर फेस्टिवल की शॉपिंग भी कर सकती हैं।

उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Credit- Shutterstock/ Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP