Varanasi Market: सावन की शॉपिंग के लिए बेस्ट हैं बनारस की ये 2 मार्केट, महज 1000 रुपये में सामान से भर जाएगा बैग

varanasi cheap and best markets: यदि आपको भी सावन के लिए शॉपिंग करनी है और आप काशी नगरी बनारस के लुक फेमस मार्केट्स को एक्सप्लोर कर सकती हैं। यहां महिलाओं की जरूरत का हर सामान बेहद कम दाम में मिल जाता है।
Dashashwamedh Market shopping

भोलेनाथ की प्राचीन नगरी काशी के बारे में हर किसी ने सुना और देखा भी होगा। जिसको बनारस और वाराणसी के नाम से भी जाना जाता है। यहां अधिकतर लोग वैसे तो भगवान शिव के दर्शन करने के लिए आते हैं, लेकिन यहां की गलियों की चटपटी चाट और बनारसी साड़ियां भी बहुत फेमस हैं। ऐसे में लोग यहां के जायके और शॉपिंग के लिए भी पहुंचते हैं। ऐसे में अब सावन का महीना बेहद नजदीक है। महिलाएं किसी भी त्योहार से पहले खरीदारी न करे ऐसा तो हो नहीं सकता है।

अगर आप बनारस शहर में रहती हैं और सावन से पहले शॉपिंग के लिए किसी सस्ते और अच्छे मार्केट की तलाश में हैं, तो आज हम आपको इस लेख में काशी नगरी के दो ऐसे बाजारों के नाम बताने जा रहे हैं। जिनको आप सावन की खरीददारी के लिए एक्सप्लोर कर सकती हैं। इन मार्केटस में आपको चूड़ी से लेकर बिंदी, साड़ी, मेकअप और फुटवियर हर तरह का सामान मिल जाएगा। वो भी बेहद कम दाम में आप इन्हें खरीद सकती हैं। महज 1000 रुपये में आप बैग भरकर सामान घर लेकर आ सकती हैं। आइए फिर जान लेते हैं बनारस के इन दो सस्ते बाजारों के नाम।

बनारस के दो सस्ते और बेस्ट मार्केटस

महिलाएं इस लेख में बताए जा रहे इन बाजारों को सावन महीने से पहले या उस दौरान जाकर शॉपिंग कर सकती हैं। यह बाजार काफी फेमस भी हैं।

गोदौलिया स्ट्रीट मार्केट, बनारस

गोदौलिया बाजार बनारस का काफी फेमस मार्केट है। इस बाजार में आपको दुकानों के साथ स्ट्रीट मार्केट भी देखने को मिल जाएगा। यहां आपको कपड़ों से लेकर ज्वेलरी और फुटवियर हर तरह का सामान मिल जाएगा। इस मार्केट में बनी दुकानों पर आप मोल-भाव भी कर सकती हैं। इस मार्केट में आपको हर तरह के बनारसी सूट, साड़ी, चूड़ियां, कानों के झुमके और स्लीपर्स सब बेहद सुंदर देखने को मिल जाएंगी। यह मार्केट काशी विश्वनाथ मंदिर से थोड़ी दूरी पर ही स्थित है। हालांकि इस बाजार में काफी भीड़भाड़ रहती है तो आप अपनी कार से न जाकर ई-रिक्शा से ही यहां जाएं। यह बाजार काफी बड़ा है। ऐसे में आपको यहां घूमने के लिए कई घंटे लग जाएंगे।

ये भी पढ़ें: Kanpur Market: कानपुर की सबसे सस्‍ती Blouse Market, जहां 250 से 500 रुपये के बीच मिल जाएंगे ब्‍लाउज

Godowlia Street Market Varanasi

दशाश्वमेध मार्केट, बनारस

यह बाजार दशाश्वमेध घाट के पास स्थित है। जहां हर रोज मां गंगा की भव्य आरती का आयोजन होता है। इस बाजार की रौनक शाम को देखने लायक होती है। सावन के महीने में यदि आपको किसी अच्छे मार्केट से शॉपिंग करनी है तो उसके लिए ये बेस्ट है। यहां भी आपको बनारसी साड़ी, सूट, चूड़ी, कंगन और झुमके की अच्छी वैरायटी मिल जाएगी। इसके अलावा इस मार्केट में बर्तनों की भी अच्छी दुकानें हैं। ऐसे में आपको पूजा से संबंधित कुछ सामान लेना हो तो आप ले सकती हैं। दशाश्वमेध मार्केट में आपको कम दाम में अच्छा सामान मिल जाएगा। यहां आप अपनी गाड़ी से पहुंच सकती हैं।

ये भी पढ़ें: कॉटन सूट से लेकर ऑफिस आउटफिट तक, सस्ती और अच्छी शॉपिंग के लिए बेस्ट है गजियाबाद के ये बाजार

Dashashwamedh Market shopping

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: Freepik/herzindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP