सारा अली खान ईयरिंग्स
फिल्म केदारनाथ से अपना बॉलीवुड सफर शुरू करने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान आजकल की युवा महिलाओं के लिए फैशन इंस्पिरेशन बन चुकी हैं। सारा के आउटफिट से लेकर उनके द्वारा पहनी गई एक्सेसरीज तक सभी कुछ पॉपुलर हो चुका है। खासतौर पर सारा अली खान द्वारा फिल्म केदारनाथ में पहनी गई झालर झुमकी का फैशन इस वक्त काफी ट्रेंड कर रहा है। यह बेहद एथनिक लुक की हैं। इन्हें किसी भी शादी और फेस्टिवल में पहना जा सकता है। यह आपको प्रोपर एथनिक लुक देंगी। दिल्ली में इस तरह की झुमकियां आपको चांदनी चौक मार्केट में 200 से 500 रुपए के बीच में मिल जाएंगी। इन झुमकियों को आप साड़ी, लहंगे और सलवार कमीज के साथ पहन सकती हैं।
करीना कपूर ईयरिंग्स
करीना कपूर बॉलीवुड की सबसे फैशनेबल एक्ट्रेस हैं। उनके आउटफिट्स से लेकर एक्सेसरीज तक सभी कुछ डिजाइनर रहता है। करीना कपूर के टेसल ईयरिंग्स इस वक्त काफी ट्रेंड में हैं। खसतौर पर वेस्टर्न आउटफिट्स के के साथ यह ईयरिंग््स बेहद खूबसूरत नजर आते हैं। आप गाउन पहन रही हों या फिर कोई वेस्टर्न ड्रेस उनके साथ आप टेसल ईयरिंग्स को कल्ब कर सकती हैं बेस्ट बात यह है कि यह कई कलर्स में बाजार में उपलब्ध हैं। आप जिस कलर का आउटफिट पहन रही हैं उसके साथ आप मैचिंग के टेसल ईयरिंग्स पहन सकती हैं। यह ईयरिंग्स आपको दिल्ली के सरोजनी नगर मार्केट में 30 से 50 रुपए के अंदर मिल जाएंगे।
Read More: मोस्ट स्टाइलिश हूप ईयररिंग्स का फैशन है एवरग्रीन
दीपिका पादूकोण ईयरिंग्स
चांद बाली का फैशन काफी समय से फैशन इंडस्ट्री में ट्रेंड में है मगर, दीपिका पादूकोण द्वारा फिल्मों में पहनी गई डबल चांद बाली का ट्रेंड इन दिनों सबसे हॉट है। दीपिका पादूकोण की तरह अगर आपको एथनिक आउटफिट के साथ कुछ लाइट सी ईयरिंग पहननी हैं तो आप भी डबल चांद बाली पहन सकती हैं। यह कई स्टाइल में बाजार में उपलब्ध हैं। इन में भी कई रंग के मीना वर्क किए हुए ईयरिंग्स मार्केट में आ रही हैं। आप इन्हें अनारकली सूट के साथ पहनेंगी तो यह आपको काफी खूबसूरत लुक देंगे। यह आपको लाजपत नगर मार्केट मे 100 से 250 रुपए के बीच मिल जाएंगे।
जाह्नवी कपूर ईयरिंग्स
फिल्म धड़क से बॉलीवुड में एंट्री करने वाली श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर भी काफी फैशनेबल हैं। जाह्नवी कपूर बहुत कम समय में ही काफी पॉपुलर हो गई हैं। फिल्म धड़क का उनका प्रमोशन लुक काफी वायरल हुआ था।
खासतौर पर उनके घुंघरू वाले ईयरिंग्स इस वक्ट टॉप ट्रेंड बने हुए हैं। इन ईयरिंग्स को इंडो वेस्टर्न ड्रेस के साथ पहन सकते है। यह ईयरिंग्स दिखने में एंटीक लगते हैं और इन्हें आप किसी भी वेस्टर्न ड्रेस के साथ पहन सकती हैं। इस तरह के ईयरिंग्स आपको दिल्ली की जनपथ मार्केट में आसानी से 50 से 100 रूपए के बीच मिल जाएंगे।
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों