
शादीशुदा महिलाएं अपने चेहरे की खूबसूरती को बढ़ाने के साथ-साथ अपने लुक को अट्रैक्टिव बनाने के लिए न सिर्फ कपड़ों पर ध्यान देती हैं,बल्कि वह एक्सेसरीज भी शामिल करती हैं। ऐसे में अगर आपकी भी शादी हो गई है और आप सोलह श्रृंगार करती हैं, तो यह खबर आपके लिए बेस्ट हो सकती है। आज हम आपको दिल्ली के कुछ ऐसे बाजार के बारे में बताएंगे, जहां से आप बिहार की फेमस लाह की चूड़ियां खरीद सकती हैं। आइए जानते हैं इन बाजार के बारे में।
अगर आप दिल्ली की रहने वाली हैं या दिल्ली के आसपास कही रहती हैं, तो अब आप बिहार की फेमस लाह की चूड़ियों को दिल्ली के फेमस सदर बाजार से खरीद सकती हैं। यह बाजार बिहार की फेमस लाह की चूड़ियों के लिए भी जाना जाता है। यहां आपको बिहार की पारंपरिक "लहठी" की लाख की चूड़ियों के अलावा कांच, ट्रेडिशनल और ऑक्सिडाइज बैंगल्स भी मिल जाएंगे।
इस मार्केट तक पहुंचने के लिए आप दिल्ली के किसी भी मेट्रो स्टेशन से आरके आश्रम मेट्रो स्टेशन या नई दिल्ली मेट्रो स्टेशन से यहां तक आ सकती हैं। यहां आने के बाद आप ई रिक्शा या शेयरिंग रिक्शा की मदद से बाजार तक पहुंच सकती हैं।

यह भी पढ़ें: Indore Famous Jewellery Market: शादी के लिए खरीदना है सस्ते में ज्वेलरी, तो इंदौर का ये एक बाजार है बेस्ट
यही नहीं अगर आपके घर पर कोई खास फंक्शन हैं और आप उस फंक्शन में पहनने के लिए चूड़ियां देख रही हैं, तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं हैं। आप दिल्ली का फेमस चांदनी चौक बाजार एक्सप्लोर कर सकती हैं। चूड़ियों के लिए यह बाजार भी एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। आपको इस बाजार में बिहार की एक से एक फेमस लाह की चूड़ियां मिल जाएगी।
आप इस बाजार से कम कीमत में एक से एक चूड़ियों की कई वैरायटी खरीद सकती हैं। इस बाजार तक पहुंचने के लिए आप दिल्ली के किसी भी मेट्रो स्टेशन से चांदनी चौक मेट्रो स्टेशन आ सकती हैं। यहां आने के बाद आप ई रिक्शा या शेयरिंग रिक्शा की से बाजार तक जा सकती हैं।
इन दोनों बाजार के अलावा आप दिल्ली के फेमस लाजपत नगर बाजार में भी बिहार की फेमस लाह की चूड़ियां अपने बजट के अंदर यानी कम कीमत में खरीद सकती हैं। अगर आपकी कोई छोटी-मोटी एसेसरीज की दुकान है, तो अब आप इस बाजार से थोक में सामान खरीद कर अपनी दुकान पर बेच सकती हैं। इससे आपको काफी मुनाफा हो सकता है।
यही नहीं आप अपनी शादी के लिए इस बाजार से चूड़ियां और बाकि एक्सेसरीज खरीद सकती हैं। यहां तक पहुंचने के लिए आप दिल्ली के किसी भी मेट्रो स्टेशन से लाजपत नगर मेट्रो स्टेशन, जो पिंक लाइन पर है। यहां आने के बाद आप ई रिक्शा या शेयरिंग रिक्शा की मदद से बाजार तक पहुंच सकती हैं।

यह भी पढ़ें: जैसलमेर में कहां मिलेगी सबसे सस्ती राजपूती पोशाक, जानें कौन सा बाजार है बेस्ट
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइटहरजिंदगी के साथ।
Image Credit - freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।