Mere Sheher Ka Jalwa: रोजाना पहनने के लिए गाजियाबाद के इन बाजारों से करें कॉटन साड़ी की शॉपिंग

गर्मियों में अक्सर लोग कॉटन के कपड़े पहनना पसंद करते हैं। इसलिए कई सारे लोग इस फैब्रिक के कपड़ों की शॉपिंग करने के लिए बाजार जाते हैं।

ghaziabad shopping places for cotton saree

बदलते मौसम के साथ-साथ हमारा शॉपिंग करने का तरीका भी बदल जाता है। ऐसा इसलिए क्योंकि हम उस समय के ट्रेंडी कपड़ों को खरीदते हैं और वियर करते हैं। गर्मियों का मौसम शुरू हो गया है। ऐसे में हर किसी को हल्के और कॉटन के कपड़े पहनना पसंद होता है। इसके लिए कई लोग सूट खरीदते हैं तो कुछ साड़ी खरीदना पसंद करते हैं। अगर आपको भी रोजाना पहनने के लिए कॉटन की साड़ी खरीदनी है तो इसके लिए आप गाजियाबाद की मार्केट को एक्सप्लोर करें। यहां पर आपको लेटेस्ट डिजाइन और कम दाम की अच्छी साड़ी मिल जाएगी।

राज नगर मार्केट (Raj Nagar Market Ghaziabad)

Cotton saree shopping ghaziabad

कॉटन साड़ी पहनना पसंद करती हैं तो इस बार गर्मी में इसकी शॉपिंग राज नगर गाजियाबाद मार्केट से करें। यहां पर अच्छी क्वालीटी की साड़ी मिल जाएगी। साथ ही लेटेस्ट डिजाइन भी देखने को मिलेंगे। इन साड़ी को आप रोजाना पहनने के लिए यहां पर मौजूद दुकानों से खरीद सकती हैं। यहां पर साड़ी 250 रुपये से स्टार्ट होती है और 1000 रुपये तक जाती है। आप चाहें तो यहां से मैचिंग ब्लाउज के फैब्रिक को भी खरीद सकती हैं। गाजियाबाद की यह मार्केट सुबह 10 बजे खुलती है और रात को 11 बजे बंद होती है। सोमवार को यह पूरा बाजार बंद रहता है।

शास्त्री नगर मार्केट (Shastri Nagar Market)

Cotton saree

गाजियाबाद की शास्त्री नजर मार्केट भी कॉटन साड़ के लिए बेस्ट है। यहां पर आपको पटरी पर नहीं बल्कि दुकानों पर साड़ी मिलेगी। लेकिन सारे डिजाइन लेटेस्ट मिलेंगे। जिन्हें आप रोजाना ऑफिस या किसी खास इवेंट पर पहन सकती हैं। यहां से आप हर एक तरह के डिजाइन और कलर की कॉटन साड़ी खरीद सकती हैं। मार्केट में साड़ी का प्राइस 250 रुपये से शुरू होता है और 500 रुपये तक जाता है। मार्केट सुबह 10 बजे खुलती है और 10 बजे बंद होती है। (कॉटन सूट शॉपिंग)

इसे भी पढ़ें: चूड़ियों की खरीदारी के लिए इंडिया की ये मार्केट हैं बेहद फेमस, जानें

गांधीनगर मार्केट (Gandhi Nagar Market Ghaziabad)

Cotton saree looks

गांधीनगर मार्केट भी कपड़ों के लिए काफी फेमस है। यहां पर भी आपको रेडीमेड कपड़े मिल जाएंगे। साथ ही गर्मियों में यहां अच्छी कॉटन साड़ी की कलेक्शन आती है। इसलिए आप इसकी शॉपिंग भी यहां से कर सकती हैं। यहां पर आपको रोजाना पहनने से लेकर बाहर पहनने तक हर तरह की साड़ी मिल जाएगी। जिसे आप यहां से 250 से 1000 रुपये तक में खरीद सकती हैं। मार्केट सुबह 11 बजे खुलती है और रात को 12 बजे तक बंद होती है। (कॉटन सूट शॉपिंग टिप्स)

इन बातों का रखें ध्यान

  • गाजियाबाद की किसी भी मार्केट को एक्सप्लोर करें तो अपने वाहन की जगह पब्लिक ट्रांसपोर्ट से सफर करें।
  • मार्केट में जाते समय ज्यादा सामान साथ में न लेकर जाएं।
  • सामान खरीदते समय बार्गेनिंग जरूर करें, ताकि सही दाम में सामान खरीद सके।
  • इस बार कॉटन साड़ी की शॉपिंग दिल्ली की जगह गाजियाबाद की इन मार्केट से करें। यहां पर आपको लेटेस्ट डिजाइन के कपड़े मिल जाएंगे।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit- Herzindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP