herzindagi
Udaipur shopping street

Shopping Mere Sheher Ka Jalwa: उदयपुर की जगदीश मार्केट से करें रेडीमेड कपड़ों की शॉपिंग

मार्केट से हम कई सारी चीजें खरीदकर लाते हैं। इनमें से कुछ ऐसी होती हैं जिन्हें हम तुरंत ही इस्तेमाल में ला सकते हैं।
Editorial
Updated:- 2023-07-28, 12:37 IST

शॉपिंग करना लड़कियों को हमेशा से ही पसंद होता है। लेकिन चीजों को खरीदने का मजा तब आता है जब हम अलग-अलग जगह पर जाकर वहां की मार्केट को एक्सप्लोर करते हैं। इससे एक तो हमारे पास अलग जगह की कलेक्शन होती है साथ ही डिजाइन में भी काफी अंतर दिखाई देता है। दिल्ली हो या फिर उदयपुर फैशन ट्रेंड में थोड़ा बहुत चेंज आपको दोनों जगहों पर देखने को मिल ही जाएगा। इस बार हम आपको घूमते हैं उदयपुर की सबसे फेमस मार्केट जगदीश स्ट्रीट। ये मार्केट जगदीश टेंपल के नाम से भी फेमस है। इस मार्केट से आप हर तरीके के रेडीमेड कपड़े खरीद सकती हैं। मार्केट ज्यादा एक्सपेंसिव नहीं है इसलिए कम दाम में आपको यहां पर अच्छे कपड़े मिल जाते हैं।

जगदीश मार्केट से खरीदें रेडीमेड ब्लाउज

Readymade blouse

रेडिमेड कपड़े आपको हर मार्केट में मिल जाएंगे। लेकिन ये मार्केट इन्हीं कपड़ों के लिए फेमस है। इसलिए सबसे ज्यादा लोग यहीं से शॉपिंग करते हैं। यहां पर आपको हर एक तरह के कपड़े मिल जाएंगे। चाहे वो ट्रेडिशनल हो या फिर वेस्टर्न जिसे आप किसी भी पार्टी और डेली वियर में स्टाइल कर सकती हैं। आप इस मार्केट से रेडीमेड ब्लाउज खरीद सकती हैं जिसे आप किसी भी साड़ी, लहंगा या फिर ड्रेस के साथ पहन सकती हैं।

जगदीश मार्केट से करें रेडीमेड सूट की शॉपिंग

Suit shopping udaipur

जब भी हम मार्केट में जाते हैं तो हैवी सूट या तो हम ज्यादा रेट में लेकर आते हैं वरना कपड़ा हमें खरीदना पड़ता है जिसके बाद उसे सिलवाना पड़ता है। लेकिन अगर आप हैवी वर्क वाले सूट (हैवी वर्क सूट डिजाइन) कम रेट में खरीदना चाहती हैं तो इसके लिए जगदीश मार्केट को एक्सप्लोर कर सकती हैं। यहां पर आपको ट्रेडिशनल डिजाइन के साथ-साथ ट्रेंडी सूट डिजाइन भी खरीद सकती हैं। इसके अलावा आप शर्ट, टॉप, लहंगे, गाउन और फुल ड्रेस खरीद सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: ऑनलाइन फुटवियर खरीदते समय इन टिप्स का रखें खास ख्याल

जगदीश मार्केट से करें रेडीमेड ट्रेडिशनल कपड़ों की शॉपिंग

Top shopping udaipur market

अगर आपको ट्रेडिशनल कपड़े पहनने का काफी शौक है तो आप इस मार्केट से खरीद सकती हैं। यहां पर उदयपुर के फेमस कपड़े मिल जाएंगे। जिन्हें आपको सिलवाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इसे रेडीमेड खरीदकर स्टाइल कर सकती हैं।

जगदीश मार्केट से इन चीजों की भी कर सकती हैं शॉपिंग

  • इस मार्केट से आप हैंडवर्क ज्वेलरी (स्टेटमेंट ज्वेलरी कलेक्शन), बैग और फ्रिज पर लगने वाली मैगनेट ले सकती हैं।
  • घर पर इस्तेमाल होने वाले जरूरी सामान भी आपको इस मार्केट में मिल जाएंगे।
  • इस मार्केट में मिट्टी के बर्तन भी काफी अच्छे मिलते हैं। 
  • जगदीश मार्केट की जरूरी जानकारी

इसे भी पढ़ें: शॉपिंग करते समय रखें इन 4 बातों का ध्यान

अगर आप पहली बार इस मार्केट को घूमने का प्लान बना रही हैं तो इसके लिए आपको सबसे पहले ऑटो से जगदीश मंदिर आना होगा जो सिटी पैलेस के पास मौजूद है। वहां पहुंचना होगा इसके बाद आप पैदल भी इस मार्केट में पहुंच सकती हैं। बता दें कि ये मार्केट सुबह 10 बजे खुलती है और रात 8 बजे बंद होती है। रविवार को ये पूरी मार्केट बंद रहती है।

 

उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Credit- Freepik

 

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।

Shopping Mere Sheher Ka Jalwa: उदयपुर की जगदीश मार्केट से करें रेडीमेड कपड़ों की शॉपिंग | best places to shop readymade clothes in jagdish market | Herzindagi