रानीखेत का नाम जब भी लिया जाता है तो आंखों के सामने खूबसूरत हरियाली छा जाती है। उत्तराखंड के इस छोटे से हिल स्टेशन की प्राकृतिक खूबसूरती बस देखते ही बनती है। अगर आप प्रकृति प्रेमी हैं और शहर के शोरगुल व काम के बोझ से दूर कुछ वक्त सुकून के बिताना चाहते हैं तो आप यहां पर रूकने का मन बना सकते हैं।
कम बजट में भी आप यहां पर घूम सकते हैं। वैसे जब बात रानीखेत की हो तो यह अपने जंगलों, हरियाली या सिर्फ वन्य जीवन तक ही सीमित नहीं है। बल्कि आप ट्रैकिंग से लेकर शॉपिंग तक का भी लुत्फ यहां पर उठा सकते हैं। अधिकतर लोग सोचते हें कि रानीखेत में शॉपिंग करने के लिए बहुत अच्छी मार्केट नहीं है, जबकि कपड़ों की शॉपिंग के लिए आप यहां के बाजारों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको रानीखेत की कुछ ऐसी ही जगहों के बारे में बता रहे हैं, जहां पर आप कपड़ों की जमकर शॉपिंग कर सकते हैं-
मॉल रोड मार्केट (Mall road market)
मॉल रोड मार्केट रानीखेत की सबसे पॉपुलर मार्केट में से एक है। अगर आप रानीखेत घूमते हुए सिर्फ कपड़े ही नहीं, बल्कि अन्य सामान भी खरीदना चाहती हैं तो ऐसे में आप मॉल रोड जाने का मन बना सकते हैं।
यह एक ऐसा बाजार है, जहां पर आप ट्रेडिशनल इंडियन क्लॉथिंग से लेकर वेस्टर्न वियर तक सब कुछ पा सकते हैं। इस तरह आपकी पसंद चाहे जो भी हो, यह मार्केट आपको कभी भी निराश नहीं करेगी। मॉल रोड पर कुमाऊंनी क्रिएशन्स के नाम से पॉपुलर दुकान में आपको पारंपरिक कुमाऊंनी ड्रेस, शॉल और जैकेट आदि काफी कुछ मिलता है।
इसे जरूर पढ़ें: उत्तराखंड की इन मार्केट से करें जमकर शॉपिंग
रामनगर मार्केट (Ramnagar market)
रामनगर मार्केट रानीखेत का ऐसा स्ट्रीट मार्केट है, जहां पर अक्सर भीड़ ही मिलती है। यहां पर आपको ट्रेंडी और स्टाइलिश कपड़ों के अलावा एक्सेसरीज व अन्य चीजों को एक्सप्लोर करने का मौका भी मिलेगा।
यहां पर कई दुकानें हैं, जो वेस्टर्न वियर से लेकर इंडियन एथनिक वियर तक सबकुछ बेचती हैं। इसलिए, अगर रानीखेत में घूमते हुए आप स्टाइलिश आउटफिट खरीदने का मन बना रही हैं तो आपको एक बार रामनगर मार्केट अवश्य जाना चाहिए। यहां पर आप अपने बजट के अनुसार एक अच्छा पीस जरूर खरीद पाएंगी।
सदर बाज़ार (Sadar Bazaar)
मॉल रोड की ही तरह सदर बाज़ार भी रानीखेत में काफी प्रसिद्ध है। यहां पर आपको कपड़ों व एक्सेसरीज की अच्छी खासी रेंज मिलती है। इस बाजार की खासियत यह है कि यह बेहद ही किफायती है। अगर आप ट्रेडिशनल आउटफिट खरीदने का मन बना रही हैं तो आपको एक बार इस बाजार को जरूर एक्सप्लोर करना चाहिए। यहां पर आपको कई कलर, डिजाइन व पैटर्न में साड़ी, सलवार सूट और कुर्तियां आदि मिलेंगी।
इसे जरूर पढ़ें: देहरादून जाएं तो इन जगहों से खरीदारी करना न भूलें
गांधी चौक मार्केट (Gandhi Chowk Market)
गांधी चौक मार्केट रानीखेत का एक छोटा सा स्ट्रीट मार्केट है, लेकिन यहां पर भी आपको बेहद ही ट्रेंडी और स्टाइलिश कपड़ों के साथ-साथ एक्सेसरीज़ मिल जाएगी। यहां पर कई दुकानें व वेंडर्स हैं जो वेस्टर्न वियर से लेकर इंडियन आउटफिट तक सबकुछ बेचते हैं। ऐसे में अगर आपके पास थोड़ा समय है तो आप गांधी चौक मार्केट अवश्य जाएं। यकीन मानिए कि यह मार्केट आपको बिल्कुल भी निराश नहीं करेगी।
तो अब आप भी रानीखेत की इन जगहों से कपड़ों की शॉपिंग करें और साथ ही साथ अपने एक्सपीरियंस हमारे साथ शेयर करें।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों