Delhi Shopping: दिल्ली के इन बाजारों से मात्र 50 रुपये में मिलती हैं ट्रेंडी आर्टिफिशियल ज्वेलरी

सस्ते दामों में शॉपिंग करने के लिए आपको सबसे पहले मार्केट को सही तरीके से एक्स्प्लोर करना चाहिए और फिर ही खरीदारी करनी चाहिए।

cheapest artificial jewellery

शॉपिंग करना हम सभी को पसंद होता है। इसके लिए हम आए दिन ऑनलाइन या ऑफलाइन मार्केट में जाकर खरीदारी करते हैं। कपड़ों के अलावा स्टाइलिश दिखने के लिए हमें ज्वेलरी पहनना भी काफी पसंद होता है। अब महंगाई के इस दौर में रोजाना महंगे गोल्ड या डायमंड हर कोई नहीं पहन सकता है।

आजकल आर्टिफिशियल ज्वेलरी को काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है। तो चलिए आज हम आपको ऐसी मार्केट्स के बारे में बताने वाले हैं जहां से आपको मात्र 50 रुपये से शुरू होने वाली ट्रेंडी ज्वेलरी आसानी से मिल जाएगी।

जनपथ मार्केट

artificial jewellery

टूरिस्ट हो या लोकल व्यक्ति, यहां हर कोई आना बेहद पसंद करता है। वेस्टर्न से लेकर इंडो-वेस्टर्न स्टाइल के कपड़ों के अलावा इस मार्केट में आपको ब्रास, सिल्वर, एंटीक ज्वेलरी खरीदने के लिए सस्ते से लेकर महंगे डिजाइन और दामों में कई दुकाने और फेरी वाले देखने को मिल जाएंगे।

जनपथ मार्केट कैसे पहुंचे ?

भीड़-भाड़ से भरी इस मार्केट में आने के लिए आप मेट्रो का सहारा ले सकती हैं। यहां का नजदीकी मेट्रो स्टेशन राजीव चौक और जनपथ है।

जनपथ मार्केट का समय क्या है?

जनपथ की यह मार्केट लगभग सुबह 10 बजे खुल जाती है और रात 8 बजे तक खुली रहती है।

इसे भी पढ़ें:Boho Jewellery Market : सिल्वर से लेकर एंटीक ज्वेलरी तक के लिए मशहूर है दिल्ली की यह मार्केट

तिलक नगर मार्केट

वेस्ट दिल्ली में स्थित यह मार्केट पंजाबी स्टाइल चीजों को खरीदने के लिए बेस्ट हैं। यहां आपको हर तरह की झुमकियां, थ्रेड वाले ट्रेंडी ज्वेलरी से लेकर आर्टिफिशियल गोल्डन झुमकी में काफी तरह की वेरायटी देखने को मिल जाएगी।

तिलक नगर मार्केट कैसे पहुंचे ?

इस मार्केट में आने के लिए आप ब्लू लाइन मेट्रो स्टेशन में तिलक नगर आ सकती हैं।

तिलक नगर मार्केट का समय क्या है?

यह मार्केट बुधवार के दिन बंद रहती हैं। वहीं स्ट्रीट शॉपिंग करने के लिए यहां मंगलवार को काफी सस्ता बाजार भी लगता है।

इसे भी पढ़ें:Budget Shopping: दिल्ली की जनपथ मार्केट से इन चीजों की करें खरीदारी, मिलेंगे कम से कम दाम

सरोजिनी नगर मार्केट

cheap jewellery

बड़ी-बड़ी ब्रांड के ट्रेंडी कपड़े खरीदने के लिए यह मार्केट बेस्ट है। वहीं यहां आपको गले के स्टेटमेंट नेकलेस से लेकर कानों में पहनने के लिए झुमकी इयररिंग्स, रिंग्स, ब्रेसलेट, कंगन में काफी सारे डिजाइन देखने को मिल जाएंगे।

सरोजिनी नगर मार्केट कैसे पहुंचे ?

सरोजिनी नगर आने के लिए आप मेट्रो का सहारा ले सकती हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि इस बाजार में आपको सुबह से लेकर शाम तक भीड़-भाड़ देखने को मिल सकती है।

सरोजिनी नगर मार्केट का समय क्या है?

यह मार्केट सोमवार के दिन बंद रहती है। बाकि दिन इस मार्केट का समय सुबह 11 बजे से लेकर शाम 9 बजे तक होता है।

अगर आपको दिल्ली की ये मार्केट्स पसंद आई हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP