शादी में गिफ्ट करना चाहती हैं डिजाइनर साड़ियां तो नोएडा के इन बाजारों से करें शॉपिंग

गिफ्ट में अगर आप साड़ी देने के बारे में सोच रही हैं तो इसके लिए आपको नोएडा की इन मार्केट को एक्सप्लोर करना चाहिए।

saree shopping in noida market

आजकल के लोग ऑनलाइन पर निर्भर हो गए हैं, वो बाहर जाकर कुछ देखने की बजाए घर पर ही ऑर्डर करके सामान मंगवाना ज्यादा सही मानते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि सबसे पहले लेटेस्ट ट्रेंड मार्केट में ही आता है इसके बाद ही ऑनलाइन बिकता है। इसी वजह से मार्केट में भीड़ रहती है। खासकर किसी को देने के सामान के लिए तो आपको मार्केट को एक्सप्लोर करना चाहिए। शादी में कई सारे गिफ्ट्स दिए जाते हैं लेकिन आप साड़ी देने के बारे में सोच रही हैं तो इसके लिए बेस्ट हैं नोएडा की ये मार्केट यहां आपको लेटेस्ट कलेक्शन के साथ कम दाम में अच्छी साड़ियां मिल जाएंगी।

हरोला मार्केट

Saree Shopping

नोएडा में आपने कई सारी मार्केट को एक्सपलोर किया होगा। इस बार हरोला मार्केट को घूमे यहां पर आपको हर एक तरह की डिजाइनर साड़ियों की कलेक्शन मिल जाएगी। लेकिन इसके लिए आपको हरोला मार्केट में अंदर की दुकानों को एक्सपलोर करना होगा। वहां पर आपको कम दाम में लेटेस्ट डिजाइन की गिफ्ट करने वाली साड़ियां मिल जाएगी। ये मार्केट सुबह 11 बजे खुलती है और रात को 9 बजे बंद हो जाती है।

इंदिरा मार्केट

Saree shopping tips

इस मार्केट से भी आप गिफ्ट करने के लिए साड़ियों की शॉपिंग कर सकती हैं। ये मार्केट नोएडा के सेक्टर 27 में स्थित (जैकेट शॉपिंग) है। इस मार्केट में भी आपको फेब्रिक की काफी सारी दुकानें मिल जाएंगी। जहां से आप लेटेस्ट डिजाइन की साड़ियां खरीद सकती हैं। इस मार्केट में आप चाहे तो अन्य सामान की भी शॉपिंग कर सकती हैं। मार्केट में पहुंचने के लिए आपको सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन उतरना पड़ेगा। यहां से आपको ई रिक्शा मिलेगा जो आपको मार्केट के बाहर छोड़ेगा। ये मार्केट काफी बड़ी है इसलिए आपको काफी सारी दुकाने यहां मिल जाएगी।

इसे भी पढ़ें: Woolen Kurta: मात्र 300 रुपये में खरीदें से शानदार वूलन कुर्ती, दिखेंगी और सुंदर

खोडा मार्केट

अगर आपका बजट कम है लेकिन आपको अच्छी साड़ी खरीदनी है तो आप इसके लिए खोडा मार्केट को एक्सप्लोर कर (सस्ते दाम में फैशनेबल कपड़े) सकती हैं। यहां पर भी आपको अलग-अलग डिजाइन की साड़ियां मिल जाएगी। इस मार्केट में पहुंचने के लिए आपको सबसे पहले 12/22 आना होगा वहां से आपको ई-रिक्शा या ऑटो मिल जाएगा। जिससे आप इस मार्केट में पहुंच सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: कानपुर का गुमटी नंबर 5 मार्केट सस्‍ता और फैशनेबल सामन

इन मार्केट को एक्सप्लोर करें और शादी में गिफ्ट करने के लिए अच्छी साड़ियां खरीदें ताकि उन्हें देखकर हर कोई तारीफ करें।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP