herzindagi
main Chennai saree

शुरू होने वाला है शादी का सीजन, चेन्नई से खरीदें bridal saree

शादी के सीजन में अगर आप बेहतरीन साड़ी खरीदने का मन बना रही हैं तो चेन्नई की इन जगहों से करें शॉपिंग।
Editorial
Updated:- 2019-06-26, 16:08 IST

शादी यकीनन किसी भी लड़की के जीवन का बेहद खास पल होता है। इस खास पल में वह किसी अप्सरा से कम नहीं दिखना चाहती। शादी के दिन लड़कियां लहंगा या साड़ी पहनना पसंद करती हैं। अगर इस खास दिन आप साड़ी पहनने का मन बना रही हैं तो उसकी शॉपिंग आप चेन्नई से ही करें। चेन्नई में आपको कई बेहतरीन जगह मिल जाएंगी, जहां से आप अपनी वेडिंग के लिए साड़ी खरीद सकती हैं। वैसे अगर आप शादी के दिन साड़ी न भी पहनें। लेकिन उसके बाद होने वाली रस्मों में साड़ी पहननी ही होती है। इतना ही नहीं, शादी के बाद शुरूआती कुछ दिनों में लोगों का आना-जाना लगा रहता है। ऐसे में आपकी साड़ी ऐसी होनी चाहिए, कि सभी मेहमान आपके लुक्स के कायल हो जाएं। ऐसे में चेन्नई आपकी इस ख्वाहिश को पूरा कर सकता है। तो शादी से पहले एक बार चेन्नई जरूर होकर आएं। यहां पर आपको कई वैरायटी की साड़ियां किफायती दाम में मिलेंगी-

इसे जरूर पढ़ें: ब्राइडल ब्लाउज़ के ये लेटेस्ट डिज़ाइन देखे हैं आपने?

Kay The Fashion Bay

inside  Chennai saree shopping

चेन्नई के अन्ना नगर में स्थित के द फैशन बे में करिश्मा और सेंटिमेंट्स नाम के दो लेबल में कपड़े मिलते हैं। इस स्टोर में आपको सिर्फ साड़ी ही नहीं, लंहगा, शरारा, सलवार, सेमी-स्टिच ड्रेस मैटीरियल, कुर्तियां, गाउन और बहुत कुछ मिलेगा। यहां पर कपड़ों की रेंज 4000 से शुरू होती है।

 

Mokshaa

inside  Chennai saree shopping

चेन्नई के गोपालापुरम में मोक्ष स्टोर में सिर्फ लड़कियों के लिए ही नहीं, बल्कि लड़कों के लिए भी वेडिंग ड्रेस मिलती है। यहां के डिजाइनर लहंगे और साड़ी की बात ही अलग है। वहीं लड़कों के लिए यहां पर बंदगला, शेरवानी व कुर्ते की एक बड़ी रेंज मिलती है।

Kataria’s

inside  Chennai saree shopping

कटारिया चेन्नई के सबसे सम्मानित और सबसे पुराने स्टोर्स में से एक है। अगर आप एक ट्रेडिशनल साड़ी, एब्रायडिड लहंगे या टेक्सचर्ड फैब्रिक के कपड़े अपनी शादी के लिए खरीदना चाहती हैं तो एक बार इस स्टोर पर विजिट जरूर करें। कटारिया में सभी डिजाइन लेटेस्ट ट्रेंड को ध्यान में रखकर तैयार किए जाते हैं।

इसे जरूर पढ़ें: लौट आया है पर्ल ज्वेलरी का फैशन, देखिये बॉलीवुड एक्ट्रेस ने कैरी किए ये लेटेस्ट डिज़ाइन

Nalli

inside  Chennai saree shopping

सिल्क साड़ी के बिना शादी की शॉपिंग पूरी नहीं होती। अगर आप भी अपने वेडिंग कपड़ों के कलेक्शन में बेहतरीन सिल्क साड़ी को शामिल करना चाहती हैं तो Nalli जरूर जाएं। यहां पर आपको कांचीपुरम, बनारसी, मैसूर, चंदेरी, टसर और कई तरह के फैब्रिक की साड़ी मिल जाएंगी। यहां पर वेडिंग साड़ी की शुरूआत 7000 रूपए से शुरू होती है।

 

Rangeela

inside  Chennai saree shopping

चेन्नई में रंगीला वन-स्टॉप-शॉप है। यहां पर एक ब्राइडल को अपनी सभी जरूरत के लिए कपड़े आसानी से मिल जाते हैं। रंगीला में लेटेस्ट डिजाइन और कलर्स की ड्रेसेस मिलती हैं। यहां पर एक ब्राइडल लंहगे और डिजाइनर साड़ी के अलावा इटेलियन क्रेप, जार्जेट और रॉ सिल्क फैब्रिक में कई तरह के डिजाइनर पीस मिलेंगे। 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।