500 रुपये के अंदर मिल रही इन अनारकली कुर्ती को पहन आप दिखेंगी खूबसूरत

Anarkali Kurti Under 500 Rupees: क्या आप कम से कम खर्च में बढ़िया लुक लेना चाहती हैं? इस आर्टिकल में हम आपके लिए लेकर आए हैं 500 रुपये से कम में मिल रही अनारकली कुर्ती के लेटेस्ट डिजाइन। 

anarkali kurtis designs

Anarkali Kurti Under 500 Rupees: गर्मियों के मौसम में कंफर्टेबल और खूबसूरत लुक लेने के लिए कुर्तियां बढ़िया ऑप्शन है। खासतौर पर अनारकली कुर्ती हमारी पूरी लुक में चार चांद लगा देती है। ऐसे में हम आपके लिए लेकर आए हैं अनारकली कुर्ती के कुछ लेटेस्ट डिजाइन। खास बात यह है कि इन कुर्तियों को खरीदने के लिए आपको 500 रुपये से ज्यादा का खर्च नहीं करना पड़ेगा।

क्लासी लुक के लिए पहने ऐसी कुर्ती

anarkali kurti latest design

हल्के कपड़ों को पहन खूबसूरत लुक देने लिए इस तरह की कुर्ती बेस्ट होती है। खास बात यह है इस तरह की कुर्ती के साथ सिल्वर और गोल्ड दोनों तरह की ज्वेलरी मैच करती है। इस कुर्ती को आप पजामी, जींस और प्लाजो के साथ पहन सकती हैं। Flipkart पर यह कुर्ती 320 रुपये की मिल रही है। इस कुर्ती की क्वालिटी भी काफी अच्छी है क्योंकि ऑफिशियल वेबसाइट पर 4.1 रेटिंग मिली है।

स्टाइलिश लुक के लिए खरीदें ऐसी कुर्ती

stylish anarkali kurti

कुर्ती पहनकर स्टाइलिश लुक लेने के लिए आप इस तरह की कुर्ती पहन सकते हैं। खास बात यह है कि इस कुर्ती पर Flipkart पर 50% ऑफ भी चल रहा है। अगर आप किसी पार्टी में इस कुर्ती को पहन रही हैं तो आप बिना पजामी के ड्रेस की तरह भी पहन सकती हैं। गर्लिश लुक के लिए भी इस तरह की कुर्ती अच्छा ऑप्शन है।

कॉलेज-ऑफिस के लिए परफेक्ट है ये कुर्ती

girlish anarkali kurti

कॉलेज-ऑफिस पहनकर जाने के लिए शॉर्ट कुर्ती अच्छा ऑप्शन है। इस तरह की कुर्ती के साथ खुले बाल काफी अच्छे लगते हैं। साथ ही कोशिश करें कि आप हील्स वाले फुटवियर पहने। इस कुर्ती को भी आप ड्रेस की तरह भी पहन सकती हैं।

खूबसूरत लुक लेने के लिए पहने ऐसी कुर्ती

latest kurti designs for ladies

शादी के किसी फंक्शन से लेकर हाउस पार्टी तक के लिए अगर आप सिंपल और खूबसूरत लुक लेना चाहती हैं तो यह कुर्ती पहने। Flipkart पर यह कुर्ती 450 रुपये की मिल रही है।

इसे भी पढ़ेंःकुर्ती घेरे के ये लेटेस्ट डिजाइन आपके लुक में लगा देंगे चार चांद

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।

Photo Credit: HerZindagi, Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP