नेहा कॉलेज खत्म करने के बाद 6 महीने से नौकरी के लिए अप्लाई कर रही थी, लेकिन फ्रेशर होने की वजह से उसे कहीं नौकरी नहीं मिल रही, तभी उसे एक दिन रात को 12 बजे लिंकडिन पर मैसेज आया, इस मैसेज में उसे कहा गया कि अगर आप नौकरी की तलाश कर रही हैं तो इस फॉर्म को भर दीजिए। नेहा मैसेज देख कर खुश हो गई, क्योंकि यह पहली बार था जब किसी ने सामने से उसे जॉब के लिए अप्लाई करने के लिए कहा था। नेहा उससे पूछना चाहती थी कि आपको कैसे पता की मैं नौकरी की तलाश कर रही हूं, लेकिन फिर उसने सोचा कि ऐसा सवाल करने से क्या फर्क पड़ता है, उसे नौकरी मिल रही है यही बहुत बड़ी बात। नेहा ने जॉब के लिए फॉर्म भर दिया था, फॉर्म भरने के 10 मिनट बाद ही उसे एक फोन आया।
नेहा ने फोन उठाया और सोचने लगी कि इतनी रात में कौन उसे फोन कर रहा है। उसने फोन काट दिया और सोने चली गई, उस दिन रात को नेहा को एक बहुत ही भयानक सपना आया।। सपने में एक ऐसी जगह थी जो उसके शहर से 300 किमी दूर थी। वो एक बहुत ही डरावनी जगह थी, जहां किसी ने उसे पकड़ रखा था। सपने में वह उस आदमी का चेहरा दखने ही वाली थी, तभी उसकी आंख खुल गई।
जब वह उठी तो उसके पूरे कपड़े पसीने से भीग गए थे। डर की वजह से उसकी धड़कने भी तेज-तेज धड़क रही थी। उसने कपड़े से अपना चेहरा साफ किया और अपना फोन उठाया, उसने देखा कि लिंकडिन पर फिर एक मैसेज आया हुआ था।।
मैसेज में लिखा था कि आपका अप्लाई किया गया फॉर्म कंपनी की तरफ से एक्सेप्ट कर लिया गया है। आप आज से ऑफिस आ सकती है। मैसेज में नीचे एड्रेस भी दिया हुआ था, एड्रेस देखकर नेहा हैरान रह गई। उसे समझ नहीं आ रहा था कि वह इस बात की खुशी मनाए या दुख।
नेहा एड्रेस देख कर डर गई थी, ऐसा लग था था जैसे वो उस लोकेशन के बारे में जानती है। मन में कई सवाल थे, लेकिन उसे पैसा कमाना था। उसे नौकरी नहीं मिल रही थी, इसलिए उसने उस कंपनी में ज्वाइन करने का फैसला कर लिया था। ऑफिस पहुंचने का वक्त 12 बजे का था, वह सुबह उठी और जल्दी-जल्दी तैयार हुई। नेहा घर से सुबह 10 बजे निकल गई। घर से बाहर निकलकर उसने कैब बुक करने के लिए फोन खोला।
जब उसने एड्रेस डाला, तो देखा कि ऑफिस 300 किमी दूर था। शहर से 300 किमी दूर रोज ऑफिस जाना एक भारी काम लग रहा था।
उसके मन में कई तरह के सवाल खड़े हो रहे थे। वह सोच रही थी कि आखिर बिना इंटरव्यू के उसका सिलेक्शन कैसे हो सकता है। आज तक उसने इतनी जगहों पर इंटरव्यू दिया है, लेकिन किसी ने उसे एक्सेप्ट नहीं किया, तो आखिर ये कंपनी बिना इंटरव्यू के ही उसे रखने को तैयार क्यों हो गई।।
क्यों नेहा कंपनी का पता देख कर हैरान हो गई थी। क्या वह इस कंपनी के बारे में कुछ जानती थी, नेहा के साथ पहले दिन ऑफिस में क्या हुआ, जानने के लिए इंतजार करें अगले एपिसोड का..
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।