office ki aakhiri shift horror story part 1

    Office Ki Aakhiri Shift Part 1- नेहा की पहली नौकरी और ऑफिस का भयानक राज, आखिर आधी रात में किस कंपनी ने उसे भेजा था जॉब का ऑफर

    Priya Singh

    नेहा कॉलेज खत्म करने के बाद 6 महीने से नौकरी के लिए अप्लाई कर रही थी, लेकिन फ्रेशर होने की वजह से उसे कहीं नौकरी नहीं मिल रही, तभी उसे एक दिन रात को 12 बजे लिंकडिन पर मैसेज आया, इस मैसेज में उसे कहा गया कि अगर आप नौकरी की तलाश कर रही हैं तो इस फॉर्म को भर दीजिए। नेहा मैसेज देख कर खुश हो गई, क्योंकि यह पहली बार था जब किसी ने सामने से उसे जॉब के लिए अप्लाई करने के लिए कहा था। नेहा उससे पूछना चाहती थी कि आपको कैसे पता की मैं नौकरी की तलाश कर रही हूं, लेकिन फिर उसने सोचा कि ऐसा सवाल करने से क्या फर्क पड़ता है, उसे नौकरी मिल रही है यही बहुत बड़ी बात। नेहा ने जॉब के लिएफॉर्म भर दिया था, फॉर्म भरने के10 मिनट बाद ही उसे एक फोन आया।

    office ki aakhiri shift horror story
    नेहा ने फोन उठाया और सोचने लगी कि इतनी रात में कौन उसे फोन कर रहा है। उसने फोन काट दिया और सोने चली गई, उस दिन रात को नेहा को एक बहुत ही भयानक सपना आया।। सपने में एक ऐसी जगह थी जो उसके शहर से 300 किमी दूर थी। वो एक बहुत ही डरावनी जगह थी, जहां किसी ने उसे पकड़ रखा था। सपने में वह उस आदमी का चेहरा दखने ही वाली थी, तभी उसकी आंख खुल गई।

    जब वह उठी तो उसके पूरे कपड़े पसीने से भीग गए थे। डर की वजह से उसकी धड़कने भी तेज-तेज धड़क रही थी। उसने कपड़े से अपना चेहरा साफ किया और अपना फोन उठाया, उसने देखा कि लिंकडिन पर फिर एक मैसेज आया हुआ था।।

    office ki aakhiri shift horror storys part 1

    मैसेज में लिखा था कि आपका अप्लाई किया गया फॉर्म कंपनी की तरफ से एक्सेप्ट कर लिया गया है। आप आज से ऑफिस आ सकती है। मैसेज में नीचे एड्रेस भी दिया हुआ था, एड्रेस देखकर नेहा हैरान रह गई। उसे समझ नहीं आ रहा था कि वह इस बात की खुशी मनाए या दुख।

    नेहा एड्रेस देख कर डर गई थी, ऐसा लग था था जैसे वो उस लोकेशन के बारे में जानती है। मन में कई सवाल थे, लेकिन उसे पैसा कमाना था। उसे नौकरी नहीं मिल रही थी, इसलिए उसने उस कंपनी में ज्वाइन करने का फैसला कर लिया था। ऑफिस पहुंचने का वक्त 12 बजे का था, वह सुबह उठी और जल्दी-जल्दी तैयार हुई। नेहा घर से सुबह 10 बजे निकल गई। घर से बाहर निकलकर उसने कैब बुक करने के लिए फोन खोला।

    जब उसने एड्रेस डाला, तो देखा कि ऑफिस 300 किमी दूर था। शहर से 300 किमी दूर रोज ऑफिस जाना एक भारी काम लग रहा था।

    office ki aakhiri shift horror

    उसके मन में कई तरह के सवाल खड़े हो रहे थे। वह सोच रही थी कि आखिर बिना इंटरव्यू के उसका सिलेक्शन कैसे हो सकता है। आज तक उसने इतनी जगहों पर इंटरव्यू दिया है, लेकिन किसी ने उसे एक्सेप्ट नहीं किया, तो आखिर ये कंपनी बिना इंटरव्यू के ही उसे रखने को तैयार क्यों हो गई।।

    क्यों नेहा कंपनी का पता देख कर हैरान हो गई थी। क्या वह इस कंपनी के बारे में कुछ जानती थी, नेहा के साथ पहले दिन ऑफिस में क्या हुआ, जानने के लिए इंतजार करें अगले एपिसोड का..